दोस्तों, जिस प्रकार आज से इस आधुनिक समय में Internet का प्रचलन बढ़ रहा है ठीक उसी प्रकार लगभग सभी लोग अपने business को Internet के जरिये से फैलाना चाहते है। लेकिन Internet पर business करने के लिए सबसे पहले हमे एक Website की जरुरत पड़ती है
और Website को बनाने के लिए मेन दो चीजों की जरुरत पड़ती है जिसमे से पहला है Domain और दूसरी है web Hosting (जिसे Hosting भी कहते है).
इन दोनों चीजों के बिना हम कोई Website या Blog बिल्कुल नहीं बना सकते है। हम पहले ही डोमेन के बारे में बात करेंगे आज हम बात करेंगे कि Web hosting क्या है? (What is Web hosting in Hindi)
वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है, बिगिनर के लिए कौन सी होस्टिंग बेस्ट होती है, होस्टिंग में कौन कौन फीचर्स होते है, मैं अपने ब्लॉग में किस होस्टिंग को यूज़ करता हु ऐसे ही कई प्रश्नो के बारे में बारीकी से बात करेंगे ➙➙
Table of Contents
Web-Hosting क्या है (What is Web hosting in hindi)
हम सब अपने जीवन में काम करते है जिसमे कुछ जॉब करते है वही कुछ Business. हम सबको अपने Business में यूज़ होने वाली चीजों को रखने के लिए एक दुकान या स्टोर की आवश्यकता होती है, इसी तरह कोई भी Material जो आप अपनी साइट पर रखते हैं जैसे कि Video, photo, text या मीडिया आदि।
इंटरनेट पर हर व्यक्ति को इन Material को रखने के लिए एक स्थान की जरुरत होती है, उस जगह को Web-Hosting कहते है। जब हम Web-Hosting खरीदते है तो हमे इंटरनेट पर अपनी एक जगह दी जाती है जहा हम साइट में उपस्थित files रखते है।
लोग जिस address की मदद से हमारी वेबसाइट को वेब पर सर्च करते है उसे Domain कहते है जैसे www.rohitking.com इस तरह से Domain और होस्टिंग आपस में कनेक्टेड रहते है
Hosting को खरीदने के बाद हमारी Web Hosting को एक कंप्यूटर से जोड़ा जाता है और अब इस कंम्पयूटर को Internet से जोडा जाता है
और कंम्पयूटर को 24 घंटे ऑन रखा जाता है और उस पर आपकी साइट की सभी सामग्री स्टोर रहती है उसे Host-Computer या Web-Host कहते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है जिससे हमारी Website/Blog 24×7 ऑनलाइन रहे।
Web Hosting कैसे काम करती है? (How does a web hosting works in hindi)
जब हम किसी वेबसाइट को बनाने का सोचते है तो हमे उसे इंटरनेट पर स्थापित करना होता है बिना इंटरनेट पर स्थापित किये वेबसाइट बनाने का कोई मतलब नहीं होता है।
स्थापित करने के लिए हमे इंटरनेट पर एक जगह की जरुरत होती है जिसे होस्टिंग कहते है ये स्थान आपकी होस्टिंग कंपनी का सर्वर होता है। जिसे होस्टिंग कंपनी द्वारा प्रोवाइड करवाया जाता है
इस सर्वर पर आप अपनी वेबसाइट में उपस्थित टेक्स्ट, मीडिया, डेटाबेस, वीडियो, ऑडियो, इमेज आदि स्टोर कर सकते हैं। आप ये चीजे कितनी और किस मात्रा में स्टोर कर सकते है ये आपके द्वारा चुनी गयी होस्टिंग प्लान पर निर्भर करता है
इसलिए अच्छी होस्टिंग कंपनी चुनने के साथ साथ होस्टिंग प्लान चुनना भी बहुत जरुरी होता है जब आप अच्छी होस्टिंग चुन लेते है एक बार जब होस्टिंग कंपनी आपकी वेबसाइट को होस्ट करती है
तो आप अपने डोमेन एड्रेस या डोमेन नाम को वेब ब्राउज़र में सर्च करके अपनी साइट देख सकते है जब आप ऐसा करते हैं, तो आपका कंप्यूटर उस सर्वर से जुड़ जाता है जिस पर आपकी वेबसाइट होस्ट की जा रही होती है. कुछ इस तरह से वेब होस्टिंग काम करती है
जब आप होस्टिंग में लॉगिंग करते है तो आप अपने cPanel को एक्सेस कर सकते है जिसकी मदद से सर्वर पर आसानी से किसी भी तरह की फाइल को अपलोड किया जा सकता है cPanel की मदद से आप अपनी साइट को वर्डप्रेस, wix जैसे वेबसाइट बिल्डर पर स्थापित कर सकते हैं।
अपनी वेबसाइट को होस्ट करने से पहले आपके पास डोमेन का होना जरुरी है इसलिए होस्टिंग से पहले डोमेन ख़रीदे
वेब होस्टिंग के फीचर्स (What is Web Hosting features in Hindi)
हम जब भी एक Blog या website को बनाते है तो सबसे पहले सवाल होता है एक अच्छा domain नाम चुनना उसके बाद एक अच्छी hosting चुनना। नए लोगो के लिए domain से hosting चुनना ज्यादा कठिन होता है.
क्युकि उन्हें ये नहीं पता होता है कि आखिर एक अच्छी होस्टिंग कैसे चुने? उन्हें नहीं पता होता कि Web Hosting के क्या फीचर होते है? आज हम समझेंगे कि Web Hosting में क्या फीचर होते है. जिससे हम सब एक अच्छी hosting को चुन पाए।
Hosting के अलग अलग प्लान में अलग अलग फीचर देखने को मिलते है. जिनके पैसे भी अलग होते है होस्टिंग में कई फीचर उपलब्ध होते है. जैसे:- Disk space and bandwidth available, data transfer, number of domains and email boxes, privacy and security settings, website design and marketing tools, technical support and time guarantee. चलिए इनको बारीकी से समझते है
Storage/Disk Space
जब भी आप Hosting खरीदते है तो आपको Storage/Disk Space मिलता है जिसे सर्वर में किराए पर लिया जाता है। Storage/Disk Space आपकी साइट में उपस्थित Text, File, Media, Video, Audio, Image आदि पर निर्भर करता है
इसलिए Storage/Disk Space को हमेशा साइट पर उपस्थित सामग्री के हिसाब से चुने। यदि सामग्री ज्यादा है तो ज्यादा स्पेस चुने। यदि सामग्री कम है तो कम स्पेस चुने।
कोशिश करे Unlimited Storage/Disk Space चुनने की।
Bandwidth/Data Transfer
Data Transfer का मतलब होता है कि आपकी साइट पर हर महीने कितना Data Transfer हो रहा है या कितना ट्रैफिक आ रहा है। कम Data Transfer सीमा होने पर यदि आपकी साइट पर ज्यादा ट्रैफिक आ जाता है तो आपकी साइट Temporary shutdown/downtime भी हो सकती है।
जिससे आपकी साइट को बुरा प्रभाव देखने को मिल सकता है। इसलिए Data Transfer सीमा अधिक ही चुने।
Bandwidth का मतलब होता है कितना डेटा एक बार में ट्रांसफर किया जा सकता है। या दूसरी भाषा में Web host provider ने एक विशेष महीने में डेटा अपलोड करने और डाउनलोड करने की मात्रा प्रदान की है जिसे बैंडविड्थ कहते है।
इसलिए, एक बार जब आप अपनी फ़ाइलों को होस्ट कर लेते हैं और उन्हें एक वेबसाइट में बदल देते हैं, तो यह सब Bandwidth तस्वीर में आता है।
कई होस्ट Unlimited Bandwidth प्रदान करते हैं लेकिन यदि आपका Hosting provider इस फीचर पर ज्यादा ध्यान नहीं देता है या इसे Manage नहीं करता है तो ये आपके वेबसाइट पर आने वाले ट्रैफिक के लिए नुकसान देह साबित हो सकता है इसलिए Hosting plan और Hosting provider को ध्यान से चुने।
Control Panel Features (cPanel Features)
सबसे महत्वपूर्ण काम किसी Website owner का होता है वो होता अपनी वेबसाइट को पूरी तरह से एक्सेस और मैनेज करना। cPanel पर पूरी तरह से एक्सेस प्राप्त करना। साइट की सुरक्षा को ध्यान में रखना।
Domains, Subdomains, FTP Accounts, Pages, Add-on Domains पूरी तरह मैनेज करना। इसलिए होस्टिंग चुनते समय इस बात का ख्याल जरूर रखे कि आपका Hosting provider आपको ये सुविधाएं जरूर दे।
Uptime
आपकी साइट कितने समय तक web पर online रहती है इसे Uptime कहते है आपने भी कई साइट को देखा होगा कि कुछ समय पहले वो अच्छे से खुल रही होती है काम कर रही होती है वही कुछ समय के बाद वो डाउन हो जाती है मतलब खुल नहीं रही होती है
यदि आपकी साइट भी ऐसा बार बार करती है तो गूगल आपकी साइट की रैंकिंग डाउन कर सकता है साथ ही User experience भी खराब हो सकता है। Google की नजर में आपकी साइट की वैल्यू ख़राब होती है
आज के समय में हर अच्छी Hosting कंपनी 99.9% अपटाइम की गारन्टी देती है। Hosting लेने से पहले इसे जरूर चेक करे।
Customer service (Help)
आज के समय में आपको हर अच्छी Hosting में 24/7 Technical support मिल जाता है जिसका मतलब है कि यदि आपको अपनी साइट से रिलेटेड कोई भी, किसी भी समय प्रॉब्लम आती है तो आप Hosting provider से कॉल या चैट करके अपनी समस्या का सलूशन पा सकते है जिसमे वो आपकी 100% Help करने की कोशिश करते है।
यदि आप एक बेहतरीन Hosting लेने की सोच रहे है जिसमे आपको Latest/additional feature की जरुरत है और आपके पास अच्छा बजट है तो आप ऊपर दिए गए फीचर के साथ साथ नीचे दिए गए फीचर को भी देख सकते है।
Database Support
यदि आप अलग तरह का Database चाहते है जैसे PostgreSQL, Oracle, SQL सर्वर आदि तो पहले चेक करके पता करे क्युकि आज के समय में ज्यादातर होस्टिंग प्रोवाइडर MySQL Database प्रोवाइड करवाते है
Shell Access
आप शेल एक्सेस प्रदान करने वाली होस्टिंग को चुन सकते है शेल एसएसएच पर कमांड लाइन से आपके सर्वर में प्रवेश करता है जहा आप अपनी फाइल को पूरी तरह से एक्सेस और ऑपरेट करने में सक्षम होंगे
Language Support
यदि आप होस्टिंग में किसी दूसरी यूनिक तरह की लैंग्वेज चाहते है तो जरूर चेक करे कि क्या प्रोवाइडर ये प्रदान करता है या नहीं। जैसे PHP, CGI, PERL, PYTHON and Ruby On Rails.
- Number of Domains and Subdomains
- Email Accounts and Features
- Mobile App or Website
- .htaccess Files
- Cron Jobs
- Site Backup
- Choice of OS
- Extra Applications
वेब होस्टिंग के प्रकार (Types Of Web-Hosting in Hindi)
Web-Hosting मुख्यता 4 प्रकार की होती है।
- Share web hosting
- Virtual private server (VPS)
- Dedicated server hosting
- Cloud hosting
Shared web hosting क्या है? (What is Shared web hosting in Hindi)
जैसे कि शेयर का नाम सुनकर ही हमे साफ साफ़ पता चल रहा है कि यह Hosting टुकड़ो में बटी होती है। टुकड़ो से मेरा मतलब है कि Hosting को शेयर करना। मतलब कि एक सर्वर पर बहुत सारी Website होस्ट होती है।
ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार एक Hostel में Student एक कमरे को Share करके रहते है। और अपना-अपना किराया देते है। यहाँ भी सभी Website मालिक, Hosting कंपनी को किराया देते है।
इस प्रकार से सर्वर पर हज़ारो Website होस्ट होती है। यह Hosting सबसे सस्ती होती है। यदि आपका ब्लॉग या Website अभी नयी है और उस पर कम विजिटर आते है तो आपके लिए Share Web Hosting बेस्ट रहेगी लेकिन यदि Future में विजिटर की संख्या बढ़ती है तो आप अपनी Hosting को बदल सकते है.
Shared Hosting के फायदे
- Shared Hosting बहुत सस्ती होती है।
- यदि आपका ब्लॉग या Website नया है तो उसके लिए यह सबसे best है।
Shared Hosting के नुकसान
- यदि आपकी Website मशहूर हो जाये या अचानक किसी दिन बहुत ज्यादा Traffic आ जाये तो आपकी Website Crash/down भी हो सकती है।
- Shared Hosting अधिक Traffic को Handle नहीं कर सकती है।
VPS (Virtual Private Server)hosting क्या है? (What is VPS hosting in Hindi)
VPS (Virtual Private Server) ऐसी Hosting है जिसमे सर्वर को कई भागो में बाटा जाता है। जिस भाग में आपकी Website होती है उस भाग में कोई दूसरी Website नहीं होगी मतलब आपकी Website की पूरी आजादी। उदाहरण के लिए
जैसे:- एक बिल्डिंग के एक कमरे को आप किराये पर लेते हो। उस कमरे की हर एक चीज पर सिर्फ आपका अधिकार होता है। और किसी दूसरे का नहीं। VPS Hosting भी इस तरह काम करती है. VPS Hosting में Visualization Teachnology का प्रयोग होता है।
VPS hosting के फायदे
- यह Hosting, Shared web Hosting की तुलना में Secure होती है।
- इस Hosting से website की loading speed, Shared web Hosting की तुलना में ज्यादा होती है।
- यह Shared web Hosting की तुलना में अधिक Traffic को Handel कर सकती है।
- आप इसमें Shared web Hosting की तुलना में ज्यादा Data store कर सकते हैं।
- इसकी कीमत Dedicated hosting से अधिक नहीं होती है। जिससे सभी इसको आसानी से खरीद सकते है। लेकिन इसकी कीमत Shared web Hosting से अधिक होती है।
- इस Hosting में Website की बेहतर परफॉमेंस और फुल कंट्रोल मिलता है।
VPS hosting के नुकसान
- इस Hosting में Dedicated hosting की तुलना में कम resoures मिलता है।
- इस Hosting के लिए आपको Technical knowledge का होना जरुरी है।
Dedicated Web Hosting क्या है? (What is Dedicated web Hosting in Hindi)
जैसे कि मैंने आपको बताया कि VPS Hosting में एक सर्वर होता है और उस सर्वर के भाग किये जाते है और उनमे से एक भाग आपको दे दिया जाता है। लेकिन Dedicated Web Hosting में पूरा का पूरा सर्वर आपको दे दिया जाता है
जिसमे सिर्फ आपका हक़ होता है और किसी का नही। और आप उसमे अपनी Website या ब्लॉग को और ज्यादा अच्छे से मैनेज कर सकते है। उदाहरण के लिए
जैसे मैंने आपको VPS Hosting के उदाहरण में बताया कि एक बिल्डिंग में आपको एक कमरा दे दिया जाता है जिसमे सिर्फ आपका हक़ होता है। लेकिन Dedicated Web Hosting में पूरी की पूरी बिल्डिंग आपको दे दी जाती है। जिसमे जो भी बिल्डिंग के अंदर की चीजे होगी उस पर सिर्फ आपका हक़ होता है।
Dedicated Web Hosting hosting सबसे महँगी होती है क्यूंकि इसका पूरा किराया केवल एक ही व्यक्ति को भरना पड़ता है। जिनकी Website पर हर महीने ज्यादा Visiter आते हैं Dedicated Web Hosting उनके लिए बहुत ज्यादा अच्छी होती है।
बहुत सारे E-Commerce site जैसे Alibaba , Amazon, Flipkart, eBay, Walmart इस Hosting का ही प्रयोग करते हैं।
Dedicated Web Hosting के फायदे
इसमें आपको पूरा सर्वर दिया जाता है और उस सर्वर पर आपको Control और Flexibility दी जाती है जिससे आप अपनी Website को बहुत अच्छे से मैनेज कर सकते है।
- बाकि Hosting कि तुलना में ये Hosting बहुत ज्यादा सुरक्षित होती है।
- बाकि Hosting कि तुलना में इस Hosting की परफॉरमेंस बहुत ज्यादा होती है।
Dedicated Web Hosting के नुकसान
Cloud Hosting क्या है? (What is Cloud Hosting in Hindi)
जैसा कि आपको इसके नाम से ही पता चल रहा होगा कि 'cloud' जिसका हिंदी में मतलब होता है 'बादल'
इसमें कई सारे सर्वर मिल कर एक Website के लिए काम करते है। Dedicated Web Hosting और VPS Web Hosting की तुलना में इसमें resourse की कमी होती है। यहाँ पर स्टोरेज और Hosting की कैपेसिटी की एक लिमिट होती है। लेकिन ये लिमिट हर एक Website पार नहीं कर पाती है।
यदि आपकी Website पर बहुत-बहुत ज्यादा ट्रैफिक आता है। या कभी कभी अचानक ट्रैफिक बढ़-घट जाता है तो Cloud Hosting आपके बहुत काम की होने वाली है।
जिस तरह से आज के समय में लोग बहुत तेजी के साथ इंटरनेट से जुड़ रहे है। ठीक उसी तरह से Website पर ट्रैफिक की मात्रा भी बढ़ रही है इसीलिए पिछले कुछ समय से Cloud Hosting बहुत तेजी के साथ पॉपुलर हुई है।
Cloud Hosting के फायदे
- जैसे मैंने आपको बताया कि Cloud Hosting हाई ट्रैफिक के लिए बहुत अच्छी होती है. लेकिन हाई ट्रैफिक की वजह से आपकी Website कि लोडिंग स्पीड में कुछ भी कमी आपको देखने को बिलकुल भी नहीं मिलेगी।
- यदि आपके पास एक Website है और आपको Hosting के साथ छेड़-छाड़ नहीं करनी है तो आप भी Cloud Hosting का प्रयोग कर सकते है।
- इसमें सर्वर ना डाउन होने के चांस 99.99% होते है जोकि एक बहुत अच्छी बात है।
Cloud Hosting के नुकसान
Dedicated Web Hosting और VPS Web Hosting की तरह आपको सर्वर पूरा पर कण्ट्रोल नहीं मिलता है। आप Hosting की सेटिंग के साथ छेड़-छाड़ नहीं कर सकते है। Cloud Hosting थोड़ी महंगी होती है।
Web Hosting कहा से ख़रीदे?
हमने वेब होस्टिंग के बारे में अच्छे से बात कर ली है. अब हम समझेंगे की वेब होस्टिंग को कहा से ख़रीदे
यदि आप Web broswer पर "Hosting Providers" या "Hosting Companies" सर्च करोगे तो आपको कई सारी Hosting Providing Compnies मिल जाएगी और वो आपको एक से एक अच्छे अच्छे ऑफर देंगी। और कुछ Hosting Providing Compnies फ्री में Hosting देगी और कुछ Hosting providing compnies आपसे Hosting के लिए चार्ज करेंगी।
ऐसे में आपको हमेशा एक अच्छे Hosting providing compnies से और एक अच्छी Hosting खरीदनी होगी क्युकि अपनी Website या ब्लॉग को पॉपुलर बनाना चाहते है या गूगल पर Top rank करना चाहते है
ऐसे में आपके लिए एक अच्छी Hosting बहुत जरुरी होती है। क्युकि यदि कोई विजिटर आपकी Website पर आ रहा है और आपकी Website ओपन ही नहीं हो रही है या ओपन होने में बहुत ज्यादा टाइम ले रही है।
तो जाहिर सी बात है वो आपकी Website को छोड़कर दूसरी Website पर चला जायेगा। और यदि ऐसा बार बार होता है तो ऐसे में गूगल आपकी Website को कभी टॉप पर रैंक नहीं करेगा। बल्कि रैंकिंग डाउन कर देगा.
क्या Free web hosting यूज़ करना सुरक्षित है?
यदि आप अपनी Website को लम्बे समय के लिए चलाना चाहते है या अपनी Website को बहुत ज्यादा पॉपुलर करना चाहते है और एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनना चाहते है
तो ऐसे में आपको कभी भी फ्री Hosting को नहीं चुनना चाहिए क्युकि इसके बहुत से नुकसान होते है जैसे
Free hosting के नुकसान
Free hosting सर्विस में यदि वो कंपनी आपसे पैसे नहीं कमा रही है तो उसे कही न कही से पैसे कमाने होंगे तब ही वो आपको अपनी सर्विस फ्री में दे पाएगी।
पैसे कमाने के लिए अक्सर कंपनी आपकी साइट पर एड्स शो करवाती है और आपकी साइट पर तरह तरह के एड्स देखने को मिलते है जिसका पूरा लाभ उस फ्री होस्टिंग कंपनी को मिलता है।
ये एड्स किसी भी प्रकार के हो सकते है और किसी भी मात्रा में हो सकते है जिसका गूगल की नजर में नेगेटिव प्रभाव पड़ता है
- आपकी साइट को अपने ब्रांड के प्रमोशन के लिए इस्तेमाल कर सकती है मतलब जब भी आपकी साइट पर कोई यूजर आएगा तो कंपनी का ब्रांड लोगो शो होगा।
- आपको कस्टमर सपोर्ट बिलकुल भी नहीं मिलता है या न के बराबर मिलता है ये कंपनी आपको 24/7 सहायता प्रदान नहीं करती है
- इसमें आपको अपटाइम पेड होस्टिंग की तुलना में बहुत काम मिलता है
- सिर्फ आपको बेसिक फीचर देखने को मिल सकते है ज्यादा फीचर आपको नहीं मिलते है क्युकि ये कंपनी इस विषय पर सख्त होती है
- इसमें Limited bandwidth मिलता है वही पेड होस्टिंग में unlimited bandwidth मिलता है।
- कुछ जरुरी फीचर को अपडेट करने के लिए पैसे देने होते है
इस तरह की कई परेशानी आपको देखने को मिल जाती है इसलिए लगभग सभी ब्लॉगर पेड होस्टिंग को ही प्रेफर करते है. मैं भी आपको पेड होस्टिंग ही खरीदने की सलाह दूंगा
Best Hosting for beginner and Expert: My opinion
मैं आपको 3 होस्टिंग कंपनी रेकमंड करूँगा जिसकी होस्टिंग मैं लम्बे समय से यूज़ कर कर रहा हु Hostinger, greengeeks और Hostgator
मैं अपने इस ब्लॉग (मतलब rohitshukla.net) पर Hostinger की होस्टिंग अगस्त 2020 से यूज़ कर रहा हु बाकि प्राइवेट ब्लोग्स पर greengeeks और Hostgator भी यूज़ कर रहा हु जिनका मुझे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है मैंने इन सब पर अलग अलग रिव्यु पोस्ट भी लिखी हुई है जिनका लिंक आपको नीचे मिल जायेगा आप वहां से रिव्यु को पढ़ सकते है और साथ ही होस्टिंग खरीद भी सकते है
रिव्यु चेक करे CLICK HERE
इसके अलावा मार्किट में दूसरी भी भरोसेमंद होस्टिगं कंपनी है जैसे A2 Hosting, Cloudways, Siteground, WPX, Kista, Bluehost etc.
Conclusion
आज हमने भी जाना कि "Web Hosting क्या है (What is web hosting in hindi) और ये कितने प्रकार की होती है। web hosting कैसे काम करती है, ऐसे ही कई प्रश्नो के बारे में चर्चा की है. यदि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे। और कोई हमारे लिए सुझाव या प्रश्न हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।
Great explanation about web hosting. Thanks for sharing
Thanks brother 🌟