Google Discover क्या है? मोबाइल पर कैसे देखे?

आज के समय में इंटरनेट पर इतना सारा कंटेंट आ गया है जिससे अपनी पसंद का कंटेंट खोज पाना थोड़ा सा मुश्किल हो गया है. गूगल द्वारा बनाया गया गूगल डिस्कवर यूजर की इसी प्रॉब्लम को हल करता है और उसे सटीक जानकारी पहुचाने में मदद करता है और दूसरी तरफ ब्लॉगर और website owner इसकी मदद से लाखो का ट्रैफिक अपनी वेबसाइट पर ला सकते है.

इस पोस्ट में हम गूगल डिस्कवर के बारे में अच्छे से बात करेंगे और जानेगे की Google Discover क्या है (what is Google Discover in Hindi), ये कैसे काम करता है, गूगल डिस्कवर से ट्रैफिक कैसे प्राप्त करे? वेबसाइट को गूगल डिस्कवर में कैसे इंडेक्स करे।

Google Discover क्या है? What is Google discover in Hindi

Google Discover एक ऐसा टूल है जो यूजर को उसके Interest के हिसाब से content दिखाने में मदद करता है ये हर यूजर के लिए पर्सनल होता है जो उसके द्वारा किये गए वेब सर्च और पसंद पर निर्भर करता है. डिस्कवर के लिए एक यूजर को कुछ एक्स्ट्रा करने की जरुरत नहीं होती है. गूगल इसके लिए आपकी मदद करता है और इंटरनेट से कई सारी स्टोरी को आपके लिए इकट्ठा करता है

जो उसे लगता है कि आप इसमें इच्छुक होंगे. डिस्कवर में स्टोरी को देखने लिए सिर्फ आपको Google app को ओपन करना है होम पेज पर पर ‘Discover‘ ऑप्शन मिल जाता है जहा stories का लाभ उठा सकते है. ‘Discover‘ ऑप्शन अभी आपको सिर्फ मोबाइल पर देखने को मिलता है. 

See also  गूगल देगा नौकरी | What is Google Kormo Jobs app Hindi

और आप इसे iPhone, iPad, या Android phone या tablet पर आसानी से यूज़ कर सकते है ये गूगल मोबाइल साइट पर मौजूद नहीं है सिर्फ Google app पर है जिसे आप Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड कर सकते है।

Google डिस्कवर कैसे काम करता है?

गूगल डिस्कवर आपके लिए व्यक्तिगत तौर पर काम करता है लेकिन ये काम कैसे करता है? जो भी जानकारी आपने पहले से गूगल को दी हुई है जैसे कि  web activity, browsing history,  YouTube history, Search queries आदि.

गूगल उससे अपनी ML algorithm को तैयार करता है और उसे समझता है इसलिए आप जितनी अधिक जानकारी गूगल को देते है ये उतने बेहतर रिजल्ट दिखता है. कई बार डिस्कवर में कुछ नयी स्टोरी भी देखने मिलती है यदि आपको वो पसंद नहीं आती है तो आप गूगल को “not interested” पर क्लिक करके बता सकते है जिससे इस तरह के रिजल्ट दुबारा देखने को नहीं मिलेंगे.

ये सही और अच्छे रिजल्ट को दिखाने के लिए machine learning algorithms का यूज़ करता है जैसे web, articles, videos, और अन्य content आदि और इसे User friendly फॉर्मेट में दिखता है.

गूगल डिस्कवर एक बहुत अच्छा तरीका है अपनी वेबसाइट के लिए high quality traffic प्राप्त करने का। हालांकि आपको ये जानने की जरुरत है कि आप SEO और दूसरे तरीको को डिस्कवर के लिए कैसे यूज़ कर सकते है ये आपकी वेबसाइट को वेब सर्च में ज्यादा से ज्यादा दिखाने में मदद करता है जिससे आपकी ब्रांड Authority बढ़ती है

See also  Google Adsense क्या है? what is Google Adsense in Hindi

Google Discover को अपने फोन पर कैसे देखें?

Google discover feed को आप अपने iPhone या Android mobile पर देख सकते है

  • सबसे पहले Google app खोलें. 
  • iPhone पर, डिस्कवर फ़ीड “Home” टैब पर search tab के ठीक नीचे है.
  • Android पर, आप “Discover” tab पर जा सकते हैं.
  • अब आप डिस्कवर को enjoy कर सकते है और अपने interest के हिसाब से stories सेट कर सकते है.

How-does-Google-Discover-work-in-hindi

Google डिस्कवर को Personalize कैसे करें

यदि आप डिस्कवर को Personalize करना चाहते है तो सबसे पहले जो भी कंटेंट आपको दिख रहा है उस पर एक्शन ले. मतलब गूगल को बताये कि वो आपके पसंद का है या नहीं.

डिस्कवर में स्टोरी card के रूप में दिखती है और इन कार्ड में आपको पूरा कण्ट्रोल मिलता है जिससे आप इसे Personalize कर सकते है.

जैसे ऊपर फोटो में दिख रहे कार्ड में दायें तरह नीचे की ओर कुछ ऑप्शन दिख रहे है इनकी मदद से आप गूगल को दिख रहे कंटेंट के बारे ‘not interested‘  या ‘Follow‘ करके बता सकते है Follow का मतलब है आपको ये कंटेंट पसंद आया है और आप इस तरह की और स्टोरी देखना पसंद करेंगे और वही ‘not interested‘ का मतलब ये आपको बिल्कुल पसंद नहीं आया है और गूगल इस तरह का कंटेंट न दिखाए.

ये एक बहुत अच्छा टूल है जिससे आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से कंटेंट को पढ़ या देख सकते है. 

यदि आपको ये पोस्ट पसंद आयी है तो इसे शेयर जरूर करे.

See also  ऐसे करे गूगल सर्च – Google Searching Tricks in Hindi!!

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap