70% Discount | Hostgator india से होस्टिंग कैसे ख़रीदे?

दोस्तों, इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि Hostgator India से होस्टिंग कैसे ख़रीदे? वैसे तो Hostinger Hosting कंपनी सबसे सस्ती, सुरक्षित और 99% अपटाइम के साथ एक बेहतरीन होस्टिंग प्रोवाइड करवा रही है. मैं खुद भी पर्सनल Hostinger Hosting को काफी लम्बे समय से यूज़ करता हु. यदि आप भी Hostinger Hosting को परचेस करना चाहते है या मेरा रिव्यु जानना चाहते है तो नीचे दी गयी पोस्ट को जरूर पढ़े.

लेकिन कई सारे लोग अपनी साइट को स्पेशली India के लिए या किसी दूसरी कंट्री के लिए टारगेट करना चाहते है तो ऐसे में यदि आपका Hosting server भी उसी कंट्री में स्थित है तो इसका आपकी साइट को ज्यादा फायदा मिलता है. Hostinger के सर्वर UK, US, Brazil, Netherlands, Singapore, Indonesia में स्थित है. इस नजरिये से शायद Hostinger Hosting आपके लिए परफेक्ट न हो इसलिए आप Hostgator की होस्टिंग परचेस कर सकते हो। Hostinger को छोड़कर होस्टिंग की दुनिया Hostgator सबसे सस्ती और अमेजिंग होस्टिंग प्रोवाइड कर रही है मैं अपने दूसरे ब्लॉग में इस होस्टिंग को यूज़ कर रहा हु। मेरा रिव्यु जानने के लिए आप नीचे दी गयी पोस्ट को चेक कर सकते है

इस पोस्ट में सिर्फ आपको बताऊंगा कि Hostgator India से होस्टिंग कैसे ख़रीदे? वो भी एक बेहतरीन डिस्काउंट के साथ। चलिए आगे बढ़ते है

Hostgator India से होस्टिंग कैसे ख़रीदे?

Hostgator india का भारत में सर्वर Mumbai, Hyderabad और Karnataka में है. यदि आप होस्टिंग में Discount चाहते है. तो ऊपर दिए गए लिंक से से विजिट करे. Discount code स्वयं अप्लाई हो जायेगा.

See also  70% OFF | Hostgator से होस्टिंग कैसे खरीदे? Hostgator Review in Hindi

आपको Hostgator india में 6 तरह की hosting देखने को मिलती है.

  1. Shared hosting,
  2. Cloud hosting,
  3. WordPress hosting,
  4. Reseller hosting,
  5. VPS hosting,
  6. Dedicated hosting

प्रत्येक के अंदर अलग अलग प्लान मिलते है. जो सबकी जरुरत को पूरा करते है. आप में से बहुत से लोग एक WordPress blog बनाना चाहते है. मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप WordPress Hosting खरीद सकते हो. इसी तरह आप दूसरे प्लान को भी खरीद सकते हो.

सबसे पहले Hostgator की साइट पर जाये। आपको वहां मेनू में कई तरह के ऑप्शन मिल जाते है आप अपनी जरुरत के अनुसार कोई भी प्लान चुन सकते है. मैं WordPress Hosting चुनता हु.

  • सबसे पहले Hostgator पर क्लिक करे.
  • hostgator india se hosting kaise khairde 1

  • आपको 4 प्लान STARTER, PERFORMANCE, BUSINESS, PROFESSIONAL मिल जाता है.
  • आप कोई भी चुन सकते है. मैं आपको PERFORMANCE प्लान suggest करूँगा.
  • hostgator india se hosting kaise khairde 1 1

    • Hosting Time चुने.
    • Buy now पर क्लिक करे.
    • अब आप देख सकते है कि Discount coupon अप्लाई हो चूका है.

    hostgator india se hosting kaise khairde 2

    • यदि आपका Hostgator पर अकाउंट है. तो उसमे Login करे या नया अकाउंट बनाये.
    • अब पेमेंट करे.
    • आप पेमेंट करने के लिए NetBanking/Debit Card/Credit Card (PayU), Netbanking/Debit Card/Credit Card (CCAvenue),  Paytm/Freecharge/Mobikwik/Jiomoney/Buddy, Cheque/Demand Draft/Direct Deposit आदि में से किसी एक को चुन सकते है.

    hostgator india se hosting kaise khairde 3

  • इस तरह आप Hosting खरीद सकते है.
    • आपको Hostgator द्वारा ईमेल किया जायेगा. जिसमे आपकी Hosting से रिलेटेड सभी जानकारी होंगी.
    • जिसमे Cpanel की डिटेल भी होगी आप वहां से वर्डप्रेस को इनस्टॉल कर सकते है और इसका यूज़ शुरू कर सकते है

    हम में से लगभग 90% लोग अपना पहला ब्लॉग Blogger पर ही शुरू करते है यदि आप अपना ब्लॉग ब्लॉगर या किसी दूसरी होस्टिंग कंपनी से वर्डप्रेस पर ट्रांसफर करना चाहते है। तो

    • सबसे होस्टिंग परचेस कर ले.
    • उसके बाद Cpanel में लॉगिन करके वर्डप्रेस इनस्टॉल करे.
    • इसके बाद नीचे फीचर किये गए वीडियो को देखे और फॉलो करे.
    See also  70% Discount | GreenGeeks से होस्टिंग कैसे ख़रीदे? GreenGeeks review 2023

    Conclusion

    आज हमने जाना कि Hostgator india से होस्टिंग कैसे ख़रीदे? यदि आपको ये पोस्ट यूज़ फुल लगी है. तो इसे शेयर जरूर करे और अपनी राय कमेंट में बताये.

    Leave a Comment

    Share via
    Copy link
    Powered by Social Snap