90% Discount : Hostinger से Hosting कैसे खरीदे? : Hostinger Review 2023

हेलो दोस्तों कैसे है आप सब?आज मैं Hostinger hosting का रिव्यु करूंगा. अक्सर देखा गया है कि नए ब्लॉगर और वेबसाइट ओनर अपनी पहली पसंद होस्टिंगर होस्टिंग को ही मानते है. बाजार में ढ़ेरो होस्टिंग कंपनी है जो एक से बढ़कर एक बेहतरीन ऑफर और फीचर्स प्रोवाइड कर रही है लेकिन वो फिर भी होस्टिंगर होस्टिंग को बेस्ट क्यों मानते है?आज मैं आपको होस्टिंगर होस्टिंग के फायदे और नुकसान बताऊंगा. जिससे आप ये डिसाइड कर पाएंगे कि आपके लिए Hostinger बेस्ट है या नहीं?मैंने इस विषय पर कुछ एक्सपर्ट से बात की उनका मानना है कि यदि कोई भी एक सस्ती, अच्छी, सुरक्षित और जल्दी लोड होने वाली होस्टिंग की तलाश में है तो Hostinger hosting उनके लिए एक सबसे अच्छा ऑप्शन है. क्युकि इसमें उनको कम दाम के साथ साथ बेहतरीन फीचर प्रोवाइड करवाए जाते है. इस बात में कोई शक नहीं है कि आज Hostinger company सबसे सस्ती होस्टिंग प्रोवाइड कर रही है. इनकी होस्टिंग की शुरुआत मात्र ₹59/month से हो जाती है.चलिए इसके रिव्यु (Hostinger hosting review 2023 in hindi) पर नजर डालते है. सबसे पहले मैं आपको इस होस्टिंग के नुकसान के बारे में बता देता हु. फिर हम इसके फायदे जानेंगे यदि आप होस्टिंगर होस्टिंग खरीदना चाहते है तो आपको इस पोस्ट में step to step गाइड भी मिलेगा और मैं आपको ये भी बताऊंगा कि कैसे आप 90% तक का डिस्काउंट पा सकते है.

ABOUT : HOSTINGER IN ONE LINE

एक सर्वे के अनुसार 15,000 नए यूजर हर दिन Hostinger की साइट पर signup करते है और आज के समय में 3 करोड़ से अधिक यूजर Hostinger में अपनी साइट होस्ट कर रहे हैं. Hostinger कंपनी का वादा है. अपने यूजर को सस्ती, सुरक्षित, विश्वसनीय, डेवलपर की पसंदीदा वेब होस्टिंग सर्विस प्रोवाइड करना. साथ ही ये अपने यूजर को बेहतरीन फीचर्स, सुरक्षा, तेज़ साइट स्पीड और यूजर की समस्याओ को हल करने के लिए फ्रेंडली कस्टमर सपोर्ट भी प्रदान करते है।

Hostinger Review in Hindi 2023

होस्टिंगर एक पुरानी कंपनी है जिसकी शुरुआत 2004 में Hosting Media नाम से हुई थी. बाद में 2011 में 1 million यूजर का माइल-स्टोन अचीव करने पर इन्होने नाम बदलकर Hostinger रख लिया. ये अपनी सर्विस को विश्वभर में 178 देशो तक प्रदान करते है इनके यूजर की संख्या करोड़ो में है.

See also  Web Hosting क्या है? और कहाँ से खरीदें ? What is Web Hosting in Hindi

नुकसान (Disadvantage)

  • होस्टिंगर कंपनी अपनी होस्टिंग के बड़े प्लानस के साथ ही daily backup प्रदान करती है. छोटे प्लान्स में वीकली बैकअप देती है. daily backup वाले प्लान क़ी शुरुआत ₹ 279/mo से होती है. 
  • ये फ़ोन पर सपोर्ट नहीं प्रदान करते है यदि आप इनकी कस्टमर टीम से कांटेक्ट करना चाहते है तो इनके पास लाइव चैट का फीचर मौजूद है. जिसकी मदद से आप इनकी टीम से लाइव चैट कर पाएंगे. लेकिन कस्टमर की संख्या ज्यादा होने के कारण लाइव चैट में इनका रिप्लाई आने में आपको 15-20 मिनट का इंतज़ार करना पड़ सकता है.
  • इनके प्रोडक्ट को Renew करते समय इनके दाम में बढ़त हो जाती है.
  • होस्टिंगर कंपनी बहुत सी सर्विस देती है लेकिन ये आपको 30 दिन की Money Back Guarantee सिर्फ होस्टिंग के लिए देती है बाकि प्रोडक्ट पर कोई Money Back Guarantee नहीं है.
  • ये अपने सभी प्लान पर फ्री डोमेन देते है सिर्फ Single Web Hosting प्लान को छोड़कर.

फायदे (Advantage)

  • होस्टिंगर आज के समय में सबसे सस्ती, तेज और सुरक्षित वेब होस्टिंग है ये होस्टिंग नए मार्केटर, blogger और वेबसाइट डेवलपर द्वारा बहुत पसंद की जाती है इसका सबसे बड़ा कारण है कम दाम में ज्यादा बेहतरीन फीचर देना।और भला क्या चाहिए एक नए ब्लॉगर कोइसलिए ये होस्टिंग कुछ ज्यादा ही पसंद की जाती है
  • इनकी होस्टिंग बहुत तेज है.
  • 99.9% uptime guarantee
  • Solid uptime and super-fast server response times
  • इसमें Cache manager के साथ Faster loading मिलती है.
  • Speed increase करने के लिए इसमें कई चीजे मिलती है. जैसे Click Installer, PHP7 Support, Git Support, Optimized for WordPress, Cutting Edge NGINX Caching, HTTP/2, LiteSpeed Cache आदि.
  • बेहतरीन custom dashboard मिलता है.
  • ये 24/7/365 सपोर्ट भी प्रोवाइड करते है यदि आप नए हो तो आपके लिए ये फीचर बेस्ट है. क्युकी नए लोग अक्सर अपनी साइट को लेकर प्रॉब्लम फेस करते है. यदि आप सपोर्ट में कांटेक्ट करते हो तो ये उस प्रॉब्लम को चुटकियो में हल कर देंगे.
  • Free domain
  • Unlimited features
  • Great introductory price जो बिगिनर को ध्यान में रखकर तय किये गए है.
  • Zyro website builder
  • support team outstanding और बहुत knowledgeable है.
See also  70% Discount | Hostgator india से होस्टिंग कैसे ख़रीदे?

ऊपर बताये गए फीचर होस्टिंगर अपनी होस्टिंग में प्रोवाइड करता है. जैसा मैंने आपको बताया है कि मैंने भी अपना ये ब्लॉग होस्टिंगर पर होस्ट किया हुआ है. मैं पिछले 1 साल से होस्टिंगर यूज़ कर रहा हु और मुझे आज तक कोई प्रॉब्लम नहीं आयी है. इसलिए मैं आपको भी ये रिकमेंड करता हु

आप मेरे ब्लॉग को देख कर समझ सकते है होस्टिंगर होस्टिंग कितने गहरे पानी में है? ये एक दूसरी साइट है जो होस्टिंगर पर होस्ट है https://hgrsghosted.com/ आप इसे भी चेक कर सकते है.

यदि आप भी होस्टिंगर होस्टिंग खरीदना चाहते है वो भी 90% डिस्काउंट के साथ तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

Hostinger से होस्टिंग कैसे ख़रीदे?

Hostinger में आपको 6 तरह के Hosting plan देखने को मिलते है.

  • Shared Web Hosting 
  • Cloud Hosting 
  • WordPress Hosting India
  •  VPS Hosting
  • Minecraft Hosting

आप ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करके इन प्लान्स के बारे जान सकते है आखिर इनके क्या दाम है और इनमे कौन कौन से फीचर्स मौजूद है. नए ब्लॉगर के लिए दो प्लान बेस्ट है

  • पहला है Shared Web Hosting
  • और दूसरा है WordPress Hosting India

नयी और कम ट्रैफिक वाली वेबसाइट के लिए Shared Web Hosting बेस्ट होती है. वही आप एक WordPress website बनाने का सोच रहे है उसके लिए इनकी WordPress Hosting India प्लान एक अच्छा Option है.

शेयर्ड वेब होस्टिंग की शुरुआत ₹59/mo से होती है और वर्डप्रेस होस्टिंग की शुरुआत ₹99/mo से होती है.

शेयर्ड वेब होस्टिंग प्लान में

  • Single Web Hosting (₹59/mo)
  • Premium Web Hosting (₹119/mo)
  • Business Web Hosting (₹219/mo) प्लान देखने को मिलते है. 
See also  70% Discount | GreenGeeks से होस्टिंग कैसे ख़रीदे? GreenGeeks review 2023

वर्डप्रेस होस्टिंग प्लान में

  • Single WordPress (₹99/mo)
  • WordPress Starter (₹119/mo)
  • Business WordPress (₹279/mo)
  • WordPress Premium (₹899/mo) प्लान देखने को मिलते है.

मैं आपको शेयर्ड वेब होस्टिंग का Premium Web Hosting प्लान खरीदना बताऊंगा आप इसी तरह कोई भी प्लान खरीद सकते है

90% डिस्काउंट प्राप्त करने के लिए सिर्फ नीचे दी गयी लिंक से ही होस्टिंग ख़रीदे.

चलिए Shared Web Hosting प्लान का Premium Web Hosting प्लान खरीदते है

सबसे पहले Hostinger पर क्लिक करे ऊपर मेनू में दिख रहे होस्टिंग ऑप्शन पर क्लिक करे इसमें Shared Web Hosting का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करने के बाद पेज को स्क्रॉल करे और Premium Web Hosting प्लान को चुने

hostinger-hosting-review-hindi-1

hostinger-hosting-review-hindi-2

hostinger-hosting-review-hindi-3

Left side में month चुने. डिफ़ॉल्ट रूप से 48 Months सेलेक्ट होता है. Right side  मे दिख रहे checkout now पर क्लिक करे.

यदि आपका Hostinger पर पहले से अकाउंट है. तो Login करे या नया अकाउंट बनाये. इसके लिए Google या Facebook का यूज़ कर सकते है.

hostinger-hosting-review-hindi-4

अब Payment method को चुने. Payment करने के लिए आप UPI, Paytm, Debit/Credit card, Net banking, Paypal, Bitcoin और cryptocurrency का यूज़ कर सकते है.

hostinger-hosting-payment-option

Payment करने के बाद आप Hosting खरीद लेंगे. Hosting details आपकी Email Id पर भेज दे जाएगी और बाद में अकाउंट में Login करने के बाद आप Hosting को यूज़ कर सकते है.उम्मीद करता हु आप समझ गए होंगे कि Hostinger से होस्टिंग कैसे ख़रीदे?

hostinger-wordpress-hosting-plan-2020

निष्कर्ष

आज हमने जाना कि 90% Discount : Hostinger से Hosting कैसे खरीदे? :Hostinger Review 2021 in Hindi उम्मीद करता हु. आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी. इसलिए इस पोस्ट को शेयर जरूर करे। अपना सुझाव और पसंद कमेंट में जरूर बताये.

मेरी Hosting category को चेक आउट करे CLICK HERE

7 thoughts on “90% Discount : Hostinger से Hosting कैसे खरीदे? : Hostinger Review 2023”

  1. Bhai main wordpress per migrate hona chahta hun Kya main blogspot domain ke sath ek webhosting khareed kar migrate ho sakta hun ya FIR mujhe naya domain Lena padega.

    Reply

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap