जिओ मीट क्या है? कैसे इस्तेमाल करें & What is Jiomeet in Hindi

जैसा कि आप जानते है पिछले काफी समय से वीडियो कालिंग का फीचर लोगो के बीच काफी तेजी से प्रसिद्ध हुआ है. जिसका सबसे बड़ा कारण है. पिछले समय आयी महामारी। इस दौरान लोगो को सब काम अपने घर से ही करने होते थे. चाहे वो किसी का ऑफिस वर्क हो, ऑफिस मीटिंग अटेंड करना हो, स्टूडेंट का वीडियो कॉल के जरिये पढ़ना हो.

या आपका दूर बैठे दोस्तों और रिस्तेदारो से बात करना हो. लगभग सभी के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप का यूज़ किया जाता था. इस समय के महत्त्व को समझते हुए भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने रिलायंस जिओ ने जिओमीट नाम का एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप लांच कर दिया है.

आज कि पोस्ट में मैं आपको जिओमीट से जुडी हर जानकारी बताऊंगा जैसे जिओमीट क्या है? (What is Jiomeet in Hindi) इसे कैसे डाउनलोड करे? जिओमीट को कैसे यूज़ करे? क्या ये अपने कॉम्पिटिटर ज़ूम एप्प और गूगल मीट से बेहतर है? और भी कई प्रश्नो पर बात करेंगे इसलिए पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहे.

Jiomeet app क्या है(Jiomeet app in Hindi)

जिओमीट एक फ्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है जिसे भारत की जानी मानी कंपनी रिलायंस जिओ ने 3 जुलाई 2020 को लांच किया था. JioMeet एक क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म सर्विस है. जिसका मतलब ये सभी ऑपरेटिंग सिस्टम और साथ एंड्राइड, iOS को सपोर्ट करता है.

ये ऍप अभी तक बिल्कुल फ्री है और आप इसमें एक साथ 100 मेंबर के साथ वीडियो कॉल, स्क्रीन-शेयरिंग, शेड्यूल मीटिंग्स आदि सुविधाओ का लाभ उठा सकते हैं। ऐप में ज़ूम के समान एक लेआउट और फीचर्स हैं। पिछले समय वीडियो कालिंग की दुनिया में मनो भूचाल सा गया है.

See also  MX TakaTak App क्या है? भारतीय TikTok? MX TakaTak app in Hindi

जिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऍप को कोई पूछता भी नहीं था आज उनके भी प्रति दिन लाखो में यूजर है. इन ऍप में सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया है. ज़ूम एप्प ने. लेकिन ये एप्प अमेरिका का है पिछले समय इसमें डाटा प्राइवेसी लीक को भी लेकर ख़राब उडी थी.

इस वजह से भारतीय लोग भारत का ही कोई एप्प चाहते थे. इसको ध्यान में रखते हुए जिओमीट को लांच किया गया है हम कह सकते है जिओमीट भारत का ज़ूम ऍप बनना चाहता है.

Zoom app एक पेड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऍप है मतलब इसकी Service को use करने के लिए आपको पैसे देने होते है. लेकिन जिओमीट बिल्कुल फ्री है.

जिओमीट ऍप को गूगल क्रोम और मोज़िला फायरफॉक्स में अपने Computer/laptop के साथ बहुत आसानी से Access किया जा सकता है.

अचानक से महामारी को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेसिंग का यूज़ बढ़ा है. इससे आपको ये लग सकता है शायद इस ऍप को जल्दबाज़ी में लांच किया गया होगा. लेकिन मैं आपको बता दू कि इस ऍप को अच्छी तरह से परिक्षण के बाद लांच किया है क्युकि इन्हे अपने कॉम्पिटिटर से आगे होना था.

इन्हे ज़ूम, गूगल मीट और स्काइप से भी बेहतरीन फीचर्स देने थे ऍप को बनाते समय इस बात का बहुत ख्याल रखा गया है. इसमें मैं आपको वो सभी फीचर्स देखने को मिलते है. जो किसी दूसरे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग ऍप में मिलते है.

Jiomeet app को कैसे Download करे

Reliance Jio के अनुसार आप Jiomeet app के साथ 100 participants के साथ HD Audio और video call कर सकते है. इसके अलावा इस App में आपको screen sharing, meeting schedule feature और भी बहुत Feature मिल जाते है.

See also  SIP क्या है? इससे कैसे कमाए लाखो, पूरी जानकारी

Jiomeet app – Android, iOS, Windows, macOS और web के लिए उपलब्ध है. इसके download link नीचे है.

Jiomeet app को कैसे use करे

App को download करने के बाद नीचे दिए गए step को Follow करे जिससे आप समझ जायेंगे How to use jiomeet in hindi

What is jiomeet in hindi

  • इसके बाद Email पर verification mail आएगा. link पर Click करे और Account को verify करे.

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap