MX TakaTak App क्या है? भारतीय TikTok? MX TakaTak app in Hindi

जैसा कि हम सबको पता है कि पिछले दिनों भारत सरकार ने लोकप्रिय Video sharing app TikTok सहित 59 चीनी apps पर प्रतिबंध लगा दिया है। TikTok के बैन होने से पहले ये बहुत से भारतीयों के जीवन का हिस्सा बन चुका था लोग इसको बहुत बड़ी मात्रा में इस्तेमाल करते थे आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से ही लगा सकते है कि इसने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाये जो नीचे है

  • 4th Most Popular Free iPhone Apps Download in 2019
  • 2nd Most Popular Free Apps Download in 2019
  • 154 Countries में मौजूद है
  • Highest Social Media Engagement Rates Per Post
  • 119 Million Active Users in India
  • TikTok was downloaded 277.6 million times in India
  • Highly Popular in Many Asian Countries
  • More 800 Million Active Users Worldwide

ऐसे ही ढेरो रिकॉर्ड TikTok के नाम है. लेकिन सुरक्षा नियमो को देखते हुए सरकार ने इसे बैन कर दिया है जिसके बाद से भारतीय कंपनियों से TikTok जैसा app को बनाने के लिए मांग की जा रही थी. मौके की नजाकत को देखते हुए देश में MX TakaTak app को लांच किया गया.

जो लांच होते ही काफी चर्चा में है आज हम इसी के बारे में जानेंगे आज हम बात करेंगे कि MX TakaTak क्या है (What is MX TakaTak app in Hindi), इसे कैसे डाउनलोड करे, क्या ये फ्री एप्प है, MX TakaTak App में अकाउंट कैसे बनाये, इसमें वीडियो कैसे बनाये और अपलोड करे। 

सबसे जरुरी क्या इसमें वो बात है जो TikTok की जगह ले सके जानने के लिए पूरा पोस्ट पढ़े. चलिए समझते है

MX TakaTak App क्या है (What is MX TakaTak app in Hindi)

यह एक Small video platform है. MX TakaTak app का प्रयोग आप वास्तविक और मजेदार वीडियो देखने और बनाने के लिए कर सकते है जिसे आप social media पर Share कर सकते हैं। डायलॉग डबिंग, कॉमेडी, गेमिंग, DIY, फूड, स्पोर्ट्स, मेम्स और कई अन्य प्रकार के वीडियो बना और देख सकते करें।

See also  SIP क्या है? इससे कैसे कमाए लाखो, पूरी जानकारी

MX TakaTak App के फीचर क्या है

इसमें बहुत से बेहतरीन फीचर देखने को मिल जाते है जैसे-

  • Trending videos
  • Save and share status
  • Shoot and edit
  • Beauty cam
  • Video editor
  • Photo editor
  • Music library

इन फीचर की मदद से आप ट्रेंडिंग वीडियो देख सकते हो, वीडियो को स्टेटस में शेयर कर सकते हो और उन्हें डाउनलोड भी कर सकते हो. फोटोज और वीडियोस को शूट और एडिट कर सकते हो। कुछ लोगो को ब्यूटी फ़िल्टर यूज़ करने का भी बहुत शौख होता है

जिसकी मदद से वो अपनी वीडियो को Next level पर ले जाते है. ये फीचर भी आपको इसमें मिल जाता है साथ ही आपको म्यूजिक library ऑप्शन भी मिल जाता है

MX TakaTak app को download कैसे करे?

ये एप्प आपको Android, IOS दोनों में मौजूद है दोनों के लिंक नीचे दिए गए है। लिंक पर क्लिक करे। इनस्टॉल पर क्लिक करे और डाउनलोड करे.

MX TakaTak app में Account कैसे बनाये

एप्प को इनस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करे Create account/Me पर क्लिक करे जो भी डिटेल्स पूछी गयी है उसे फिल करे और अकाउंट बनाये

MX TakaTak Account में Login कैसे करे

  • App को ओपन करे,
  • लॉगिन पर क्लिक करके लॉगिन करे.
  • लॉगिन करने के लिए आप Google account, Facebook account या Phone number का यूज़ कर सकते है

MX TakaTak app में Video download कैसे करे

आप जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उस पर दिख रहे 3 line पर क्लिक करे। डाउनलोड पर क्लिक करके वीडियो डाउनलोड करे. Explore पर क्लिक करके आप और भी Amazing video को देख सकते है

See also  11+ usefull Android Apps in Hindi

MX TakaTak app में Video share कैसे करे

आप जिस भी वीडियो को शेयर करना चाहते है उसे ओपन करे। फ्रंट में whatsapp share का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके उसे शेयर पर सकते है 3 line पर क्लिक करके whatsapp status के लिए वीडियो सेव कर सकते है

MX TakaTak app में Video कैसे बनाये

वीडियो बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे

  • App को ओपन करे. होम पेज पर दिख रहे.
  • + आइकॉन पर क्लिक करे.
  • आपको 3 ऑप्शन Shoot, Edit Video, Ediit Image मिलेंगे. 
  • Image edit करने के लिए Ediit Image पर क्लिक करे.
  • वीडियो को एडिट करने के लिए Edit Video पर क्लिक करे.
  • यदि आप वीडियो बनाना चाहते है तो Shoot पर क्लिक करे.
  • म्यूजिक पर क्लिक करके म्यूजिक चुन सकते है.
  • Beauty पर क्लिक करके Beauty फ़िल्टर चुन सकते है.
  • Mix पर क्लिक करके आपको Volume, Voice changer, Reverb का ऑप्शन मिल जाता है.
  • + Icon पर क्लिक करने के बाद Slower, slow , Fast, Faster का ऑप्शन मिल जाता है.
  • Red button पर क्लिक करके आप रिकॉर्डिंग शरू कर सकते है.
  • वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद आपको Music, effect, speed, filter, sticker, subtitle का ऑप्शन मिल जाता है.
  • नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आप वीडियो की डिस्क्रिप्शन को लिख सकते हो.
  • इस तरह आपकी वीडियो बन कर तैयार हो जाती है.

MX TakaTak app में Video upload कैसे करे

जब आप अपनी वीडियो को पूरी तरह से क्रिएट कर लेते है. Next पर क्लिक करके वीडियो डाउनलोड और पोस्ट पर क्लिक करके वीडियो अपलोड कर सकते है.

See also  आरोग्य सेतु ऐप क्या है? क्यों हो रही है जानकारी लीक?

MX TakaTak app किस देश का है

MX TakaTak एक भारतीय app है. इसमें आपको वो सभी फीचर देखने को मिलते है जो TikTok में मिलते थे. इसे आपकी जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है यह एक Short video app है

MX TakaTak App कितनी भाषाओ को सपोर्ट करता है

App English और दूसरी Indian languages जैसे Hindi, Telugu, Tamil, Kannada, Malayalam, Bengali, Gujarati, Marathi और Punjabi सपोर्ट करता है।

MX TakaTak App का मालिक कौन है

MX TakaTak App को MX Media & Entertainment के द्वारा बनाया गया है जिसे J2 Interactive के नाम से भी जानते है ये एक भारतीय कंपनी है जिसका मुख्यालय Mumbai, India में है. MX TakaTak App को July 11, 2020 को लांच किया गया था.

इस कंपनी द्वारा पहले ही MX Player नाम के एक Video Player app को बनाया गया है हम में से बहुत से लोग इसका इस्तेमाल करते है आज के समय में MX Player द्वारा video player और OTT सर्विस दी जा रही है। जो कि बिलकुल मुफ्त है। आप इसे भी try कर सकते हो।

क्या MX TakaTak app फ्री है

ये एक Free app है. जो 100% भारतीय है. आप इसे जरूर यूज़ करे.

Conclusion

आज हमने जाना कि MX TakaTak क्या है (What is MX TakaTak App In Hindi), इसे कैसे डाउनलोड करे, MX TakaTak App में अकाउंट कैसे बनाये, इसमें वीडियो कैसे बनाये और अपलोड करे।

उम्मीद है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा इसे शेयर जरूर करे। आपको TakaTak app कैसा लगा? कमेंट करके जरूर बताये

2 thoughts on “MX TakaTak App क्या है? भारतीय TikTok? MX TakaTak app in Hindi”

  1. सर मेरा एक ब्लॉग है जिसका नाम http://www.indiakibate.com है इस पे google adsense का approval नही मिल रहा है क्या आप मुझे guide कीजियेगा एक बार रिव्यु कर लीजिए मेरी side को प्लीज सिर

    Reply

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap