गूगल मीट क्या है? इसे कैसे यूज़ करे? Google meet in Hindi

हेलो दोस्तों कैसे है आप सब? उम्मीद करता हु आप सब अच्छे और सुरक्षित होंगे आज में फिर हाजिर हु आपके सामने एक जानकारी से भरी हुई पोस्ट लेकर जिसमे मैं आपको Google meet APP के बारे में बारीकी से बताऊंगा और आगे हम जानेंगे Google Meet kya hai (What is Google Meet in Hindi) और इससे जुड़े कई प्रश्नो के बारे में बात करेंगे.

गूगल मीट एप क्या है? (What is Google meet in Hindi)

Google Meet APP एक Video-communication service है जिसको Google के द्वारा बनाया गया है। आप सब Google को भली भाति जानते होंगे।

गूगल ने Google Hangouts को replace करके दो हिस्सों में बाँटा पहला Google Chat और दूसरा Google Meet. गूगल ने Google Hangouts को October 2019 से पूरी तरह से Retire कर दिया।

Google Meet, जिसे Google Hangouts Meet के नाम से भी जाना जाता है इसको बनाने का मकसद एक ही बैठक में कई सारे लोगो को एक ही समय में उनको Meeting में शामिल करना है ये लोग एक दूसरे के साथ कही से भी Internet access की मदद से video call से जुड़ सकते है

Google Meet APPको व्यवसायों और अन्य संगठनों के द्वारा ज्यादा यूज़ में लिया जाता है जिसमे वर्कर Google Meet APPकी मदद से कही से एक Work from home कर सकते है आज के समय में इसे Education purpose के लिए school और Coaching के द्वारा भी बहुत use में लिया जा रहा है

Google ने Hangouts को दो सेवाओं, Google Meet और chat में बदल दिया है, जिनका उद्देश्य टीमों को एक साथ लाना है। यह APP, communication services बनाते है जिसकी मदद से आप Text, voice या Video चैट आसानी से कर सकते है, इन सुविधाओं का फायदा आप Personal call या Group calling में ले कर सकते है

Google Meet APPको Gmail, YouTube और Google Voice को ध्यान में रखकर बनाया गया है इसलिए आप Gmail, YouTube और Google Voice से इस APP का use कर सकते है इस APP को औसत व्यक्ति से लेकर बड़े Business तक सभी को ध्यान में रखकर बनाया गया है

और इसका प्राइस भी इनको ध्यान में रखकर दिया गया है Google Meet APP, easy to use है। Google ने बताया है कि Google Meet APP कोई भी use कर सकता है बस उसके पास Google account होना चाहिए जिसे बनाना बहुत ही आसान है

गूगल, Google Meet APP को एक लाइन में Discribe करने के लिए कहता है कि “A video meeting experience with one goal: to make meetings simple”

यदि मैं आपको बताऊ कि Google Meet का निर्माण कैसे हुआ है तो कंपनी लोगो को Video conference शुरू करने और उसमे शामिल होने के लिए एक आसान और तेज़ APP बनाने का सोच रही थी इस लिए उसने Google Hangouts में सुधार किया और Google Hangouts meet को बनाया

Hangouts meet use करने में बहुत easy है और इसका interface बहुत तेज है। जिसमे आप आसानी से अधिकतम 250 व्यक्तियो के साथ Meeting कर सकते है

Google meet का इतिहास (History of google meet in hindi)

Google एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है जो इंटरनेट से संबंधित सेवाओं और उत्पादों में माहिर है, जिसमें ऑनलाइन विज्ञापन तकनीक, एक खोज इंजन, Cloud Computing, सॉफ़्टवेयर और हार्डवेयर शामिल हैं।

See also  Google ने लॉन्च की कमाल की वीडियो सर्विस| What is Google threadit in Hindi

Google का मुख्यालय (HQ) 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, California, U.S. में है. जिसकी खोज Larry Page, Sergey Brin द्वारा January 1996 में की गयी थी

इसलिए GOOGLE MEET APP भी अमेरिका का है

Google Meet APP को February 2017 में लांच किया गया था जो अब free और Premium दोनों में उपस्थित है

मार्च 2020 में COVID-19 संकट में Video conferencing app में बहुत उछाल देखने को मिला, जिसका फायदा Google Meet को भी बहुत हुआ है अप्रैल 2020 के अंतिम सप्ताह तक 200 Million users इसका दैनिक उपयोग कर रहे थे।

इस वजह से COVID-19 महामारी को देखते हुए Google Meet ने भी यूजर के लिए Free service का उपयोग शुरू किया

Google कंपनी ने कहा है कि सभी यूजर का डाटा एकदम सेफ है और यूजर के डाटा का उपयोग विज्ञापन लक्ष्यीकरण के लिए नहीं किया जाएगा।

Google Meet Video, audio और Data transcoding के लिए मालिकाना प्रोटोकॉल का उपयोग करता है। हालाँकि, Google ने Google Meeting और SIP / H.323- आधारित कॉन्फ्रेंसिंग उपकरण और सॉफ़्टवेयर के बीच अंतर प्रदान करने के लिए कंपनी Pexip के साथ साझेदारी की है।

Google meet app features in hindi

  • Google Meet में Basic User Plan में आप 100 सदस्यों तक के साथ Meeting कर सकते है और Business users प्लान में 150 सदस्य हो सकते है और वही Enterprise users प्लान में 250 Member शामिल हो सकते है
  • आप इस APP को वेब या Android या iOS app के माध्यम से use कर सकते है और Meeting को Join कर सकते है. आप किसी को भी Dial-in number के साथ Meeting में बुला सकते है
  • Enterprise प्लान users में Password-protected dial-in numbers मिलता है
  • आप Google Calendar साथ जुड़ सकते है वो भी सिर्फ एक क्लिक के साथ.
  • Documents, spreadsheets या Presentations को दूसरे को शेयर कर सकते है
  • आप आसानी से स्क्रीन शेयर भी कर सकते है
  • जब आप Google Meet APPके माध्यम से कॉल करते है तो आपको Encrypted call की सुविधा मिलती है
  • आपको इसमें Free feature की सुविधा भी मिलती है सभी प्रतिभागियों के पास एक Google Account होना चाहिए।
  • Meetings के अलावा भी बहुत कुछ मिलता है
  • दुनिया भर के Enterprises द्वारा इस पर भरोसा किया जाता है।
  • इसको Help करने के लिए बनाया गया है।
  • Host unlimited high-definition video meetings होस्ट असीमित उच्च परिभाषा वीडियो मीटिंग
  • Follow along with real-time captions powered by Google speech-to-text technology (Google स्पीच-टू-टेक्स्ट तकनीक द्वारा संचालित वास्तविक समय के कैप्शन के साथ पालन करें)

google-meet-me-meeting-kaise-join-kare

Google meet में अपना Account कैसे बनाये?

वैसे तो आपको Account बनाने की कोई जरुरत नहीं है यदि आपके पास Gmail (Google) Account है. बस आपको Google Meet में डायरेक्ट Login करना है और उसे यूज़ करना शुरू करना है

यदि आप किसी दूसरे Google product को यूज़ करते है तब भी आपको Account बनाने की कोई जरुरत नहीं है सिर्फ Login करना है

यदि आप G-suite यूजर है तब भी आप Direct login करे

यदि आप Google का इस्तेमाल पहली बार कर रहे है तो सबसे पहले Gmail (Google) Account बना ले।

Google Meet को कैसे डाउनलोड करे?

Google Meet APPका इस्तेमाल आप Android, iOS, web आदि में कर सकते है यदि आप इसका इस्तेमाल कंप्यूटर या लेपटॉप में करना चाहते है तो आपको किसी भी प्रकार का कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की कोई जरुरत नहीं है

बस Google Meet की Official website पर जाइये अपने जीमेल अकाउंट से लॉगिन करिये और Google Meet का इस्तेमाल शुरू कीजिये

Link https://meet.google.com/

Google Meet APP Plan in Hindi

Google Meet APP plan को निम्न तीन प्रकार के टाइप में बांटा गया है जिसमे आपको अलग अलग और बेहतरीन फीचर देखने को मिलेंगे

1) Free

2) G Suite Essentials

3) G Suite Enterprise Essentials

पहला Plan free है जो सिर्फ 24 सितंबर, 2020 तक फ्री है जिसमे आप सिर्फ 24 घंटे मीटिंग कर सकते है और maximum 100 participants को जोड़ सकते है meetings की संख्या Unlimited है

See also  Google Discover क्या है? मोबाइल पर कैसे देखे?

दूसरे प्लान (G Suite Essentials) में आपको 300 घंटे मीटिंग के लिए मिलते है और maximum 150 participants को जोड़ सकते है meetings की संख्या Unlimited है

तीसरे प्लान (G Suite Enterprise Essentials) में आपको 300 hours मीटिंग के लिए मिलते है और maximum 250 participants को जोड़ सकते है meetings की संख्या Unlimited है

बारीकी से प्लान को जानने और समझने के लिए google meet pricing प्लान देखे

Google Meet में Meeting कैसे join करे?

  • सबसे पहले समझे Video meeting कौन ज्वाइन कर सकता है – दो तरह के लोग meeting को ज्वाइन कर सकते है
  • G Suite users (work और school/Education के लिए Google Meet का उपयोग कर रहे है).
  • Non-G Suite users (Personal use के लिए जो Google Meet का इस्तेमाल कर रहे है)
  • पहले टाइप के लोग मतलब G Suite users: जो Meeting join कर सकते है
  • आपके संगठन के लोग जो उनके G Suite खाते में Sign in हैं।
  • आपके संगठन के बाहर के लोग जो Google Calendar event में जुड़े हैं और जिनका Google Account है।
  • आपके संगठन के बाहर के लोग जो एक हस्त द्वारा बैठक के दौरान Invite किए जाते हैं।
  • दूसरे टाइप के लोग मतलब Non-G Suite users: जो Meeting join कर सकते है
  • Google Account के साथ कोई भी व्यक्ति Meeting शुरू कर सकता है या उसमें शामिल हो सकता है।
  • Google Account के साथ कोई भी व्यक्ति जो होस्ट से Call invitation प्राप्त करता है।

Google meet में Meeting schedule कैसे करें?

यदि आप किसी भी तारीख के लिए Google Meet APP में call schedule करना चाहते है तो आप ऐसा बहुत ही आसानी से कर सकते है चलिए समझते है कैसे?

आप Google calendar में Navigate करके ऐसा कर सकते हैं। call schedule करने के लिए नीचे दिए गए step को फॉलो करे

  • “Create” पर click करें
  • सभी Details को सही सही fill करे
  • आपकी Meeting schedule हो चुकी है

Google meet मीटिंग के लिए लोगों को कैसे Invite करें?

लोगो को Invite करने के लिए आपको सबसे पहले Meeting schedule करनी होगी उसके बाद आप नीचे दिए गए step को follow करके किसी को भी invite कर सकते है

  • Invite पर click करे
  • और उन लोगों के E-mail address टाइप करें जिन्हें आप invite करना चाहते हैं।
  • अब video conferencing जोड़ें पर click करें
  • और अपना Invitation भेजें।
  • बिना invite किये वो Meeting में नहीं join हो सकते है

Google Meet में video call कैसे करें?

Google ने अपने दोस्तों के साथ मिलना-झुलना Google Meet APP के साथ बहुत आसान कर दिया है आप Google Meet APP का use कैसे कर सकते है Google Meet APP में video call कैसे करें चलिए इसको समझते है

हर किसी के पास एक Google Account होना चाहिए (जिसे आप किसी भी Email address के साथ सेट कर सकते हैं), कंपनी का कहना है कि ऐसा इसलिए क्युकि यह सुरक्षा के नजरिए से बहुत बेहतर है।

  • यदि आप कंप्यूटर का उपयोग कर रहे हैं, तो Gmail या Google calendar में Login करें
  • और Google Meet पर click करें।
  • यदि आप चाहे तो, आप सिर्फ meet.google.com पर Navigate कर सकते हैं।
  • अब Meeting join या Meeting शुरू करने के लिए उस बटन पर click करें।
  • Meeting के लिए एक username चुनें
  • और Next पर click करें।
  • बस आपके द्वारा चुने गए Meeting username या आपके चुने हुए प्रतिभागियों के साथ सौंपी गई Id को share करें,
  • और वे आपसे तुरंत जुड़ सकते है और आप आपस में video call शुरू कर सकते है
  • यदि आप कंप्यूटर का उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो iOS ऐप स्टोर या Google Play स्टोर से Google मीट APP डाउनलोड करें
  • Swing Trading क्या है? Best Swing Trading platform

Google meet video call में Real-time subtitles कैसे जोड़ें?

गूगल ने Google Meet यूजर के लिए एक नयी सुविधा को जोड़ा है ये सुविधा उनके लिए बहुत काम की होने वाली है जो English भाषा को नहीं समझ सकते है

See also  Google Adsense क्या है? what is Google Adsense in Hindi

ऐसे मैं वो video में Real-time subtitles का यूज कर सकते है और आप video को अपनी पसंदीदा भाषा में देख सकते है ठीक वैसे ही जैसे आप यूट्यूब वीडियो में subtitles को ऑन करते है और वीडियो के नीचे की और आपकी पसंदीदा भाषा में टेक्स्ट शो होने लगते है

Real-time subtitles को ऑन करने के लिए नीचे दिए गए step को follow करे

  • Screen के निचले दाएं कोने में बस ‘Turn on captions’ पर click करें।
  • अपनी भाषा चुने, subtitles on हो जाएगी।
  • यदि आप इस सुविधा को बंद करना चाहते हैं, तो उसी बटन पर click करें।

Google Meeting call में किसी को पिन करें, बूट करें या म्यूट करें?

इसका Feature का यूज़ आप ऐसे इंसान के लिए कर सकते है जो आपको Meeting के दौरान आपको Disturb कर रहा है या कोई ऐसी गतिविधि कर रहा है जो Meeting/Company  के rules के खिलाफ है तब आप Google Meet Call में पिन करें, बूट करें या म्यूट करें का Feature use कर सकते है।

  • किसी की Title को call पर pin करने के लिए,
  • बस उस Pin icon पर click करें। जिसकी Image वहा पर दिख रही होती है
  • और अगर आप किसी को अपनी Meeting से बाहर निकालना चाहते हैं, तो ऊपर दाएं कोने में दिख रहे उस व्यक्ति पर click करें,
  • अपने कर्सर को उस व्यक्ति पर point करें जिसे आप बाहर निकालना चाहते हैं
  • अब Remove पर click करें।
  • यदि आप किसी व्यक्ति के Microphone को बंद करना चाहते है तो Microphone को म्यूट करे
  • बस उस व्यक्ति के Title पर Volume button पर अपने Cursor को घुमाएं और Silence पर Click करें

Google Meet में अपनी screen कैसे share करें?

यदि आप भी Google Meet पर अपनी Screen share करना चाहते है तो बस नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे

  • सबसे पहले निचले दाएं कोने में ‘Show my screen‘ पर क्लिक करें।
  • इसको लिए आपको कई Option दिए जायेंगे आप उनमे से किसी एक को चुन सकते है जैसे Special windows, full screen, Chrome tab शेयर
  • एक बार जब आप वह Tab या window चुन लेते हैं जिसे आप share करना चाहते हैं,
  • तो बस ‘share’ पर क्लिक करें। Screen share होना शुरू हो जाएगी
  • समाप्त करने के लिए, ‘Stop screen sharing‘ पर click करे

Google Meet में अपना background कैसे change करें?

हम सब एक अच्छे बैकग्रॉउंड को प्यार करते है और हम उसे यूज़ करना चाहते है लेकिन Google Meet APP में ये सुविधा आपको डायरेक्ट नहीं मिलती है

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको अलग से ChromaCam नामक टूल का उपयोग करने की जरुरत होगी यदि आप इस टूल को पहली बार यूज़ कर रहे है तो हो सकता है आपको थोड़ा प्रॉब्लम का सामना करना पड़ जाये आप चाहे तो किसी दूसरी Device या tool का यूज़ कर सकते है

  • सबसे पहले ChromaCam tool को Install कर ले।
  • इसे ओपन करे और इसमें अपना Account Create करे
  • उसके बाद log in करें। आप आप ChromaCam टूल से जुड़ चुके है
  • आप Meeting को शुरू करने से पहले Background Change करना चाहते है तो
  • तीन बिंदुओं पर click करें
  • Settings पर click करें
  • अपने कैमरा Settings को Configure करें।
  • कैमरे के नीचे ड्रॉपडाउन पर click करें
  • ChromaCam AVS‘ विकल्प पर click करें।
  • ChromaCam, Pop up करेगा अब आप अपना पसंदीदा Background चुन सकते है
  • इसके बाद उस दूसरी विंडो को Minimize करे
  • GOOGLE MEET पेज पर वापस जाये और अपनी Meeting में शामिल हो गए है

Conclusion

आज हमने जाना कि Google Meet kya hai (What is Google Meet in Hindi) और इससे जुड़े कई प्रश्नो के बारे में की.

उम्मीद करता हु आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी, इसलिए इस पोस्ट को social media में शेयर जरूर करे। यदि आपको पोस्ट से related कोई प्रश्न या सुझाव है तो Comment जरूर करे या आप मुझे Personal contact भी कर सकते है

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap