आरोग्य सेतु ऐप क्या है? क्यों हो रही है जानकारी लीक?

दोस्तों जैसा कि हमको पता है कि साल 2020 में दुनिया में कोरोना वायरस नाम के एक खतरनाक वायरस ने दस्तक दी थी। जिसकी दूसरी लहर 2021 में देखने को मिली। दोनों ही बार ये वायरस लोगो के लिए बहुत खतरनाक शाबित हुआ है यहाँ तक कि लोग आज भी उस समय को सोच कर काँप उठते है। ये कितना खतरनाक था इसका पता हम सबको है।

इस महामारी में लाखो लोगो की जान चली गयी। उस समय ये बीमारी इतनी अचानक से आयी कि लोगो को पहले से तैयार होने का मौका ही नहीं मिला यहाँ तक कि सरकार की लगभग सारी नीतियां इसके सामने विवश नजर आयी। ये इतना भयावह था कि सरकार को ये पता करने में मुश्किल हो रही थी कि देश में कितने लोग मर रहे है, कितने ठीक हो रहे है या कितने अभी भी इससे संक्रमित है। इस समस्या के समाधान के लिए भारत सरकार ने एक एप्प को लांच किया जिसका नाम था आरोग्य सेतु (Aarogya Setu). जिसको बड़ी संख्या में यूज़ करने की सलाह लोगो को दी गयी। आज कि इस पोस्ट में हम आरोग्य सेतु के बारे में बात करेंगे हम जानेंगे कि आरोग्य सेतु (Aarogya Setu) app kya hai, ये कैसे काम करता है, हमारी कैसे मदद करता है, क्या इसको उपयोग करने से आप सुरक्षित है  या नहीं, सबसे महत्वपूर्ण कि क्या आरोग्य सेतु ऐप में हमारी निजी जानकारी लीक हो सकती है? ऐसे ही बहुत से प्रश्न है जिनके जवाब हम जानेंगे।

आरोग्य सेतु ऐप क्या है (What is Aarogya Setu in Hindi)

भारत सरकार के अनुसार कोरोना वायरस से बचने के लिए ये ऐप आपका साथी है चलिए जानते है कैसे? जैसा कि मैंने आपको बताया की सरकार द्वारा COVID-19 (कोरोना वायरस) को रोकने के लिए आरोग्य सेतु (Aarogya Setu) नाम का एक ऍप लांच किया है इस ऍप के द्वारा सरकार सभी लोगो को (खासकर संक्रमित लोगो) को ट्रैक करती है 

इसमें सरकार ब्लूटूथ और लोकेशन ट्रैकर की मदद से इस काम को सफल बनाती है।

Aarogya setu app को इनस्टॉल करने के बाद आपको ब्लूटूथ और लोकेशन हमेशा ऑन देखने को मिलता है। जितने भी यूजर इस ऐप को यूज़ करते है

यदि वो किसी संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क है या उनसे संक्रमित व्यक्ति कितनी दुरी पर है ये सब जानकारी इस ऐप के द्वारा यूजर को मिलती रहती है। आपसे 500m, 1km, 2km, 5km, 10km में कितने संक्रमित व्यक्ति मौजूद है उनमे से कितने टेस्ट द्वारा 100% पॉजिटिव मिले है ये सब आपको नोटिफिकेशन द्वारा प्राप्त होता रहता है जो कि एक बहुत अच्छी बात है।

इसमें आप स्वयं का टेस्ट भी कर सकते है जिसमे आप पता कर सकते है कि आप में कोविड-19(कोरोना वायरस) के लक्षण है या नहीं। अपना टेस्ट करने के बाद लक्षणों के आधार पर आप सुझाव भी प्राप्त कर सकते हैं यहाँ पर आपको सभी आवश्यक निर्देश, जानकारी मिल जाती है।

See also  Telegram kya hai? Telegram vs Whatsapp in Hindi

आपको कौन कौन सी सावधानिया बरातनी चाहिए ये भी आप यहाँ से जान सकते है सबसे महत्वपूर्ण बात ये कि आप को यहाँ पर सभी राज्यो के हेल्पलाइन नंबर और चैट करने की सुविधा भी मिलती है।

इसमें भारत में कुल संक्रमित लोगो की नंबर लिस्ट देखने को मिलती है। इसकी खास बात ये है कि इसमें राज्यों के आकड़े भी मौजूद होते है इस ऐप को एंड्रॉयड और I-phone दोनों तरह के स्‍मार्टफोन पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है

आरोग्य सेतु ऐप कैसे काम करता है

एक बात का हमेशा ध्यान रखे की यदि आप चाहते है कि Aarogya setu app सही ढंग से काम करे तो अपने मोबाइल की लोकेशन और ब्लूटूथ को हमेशा ऑन रखे

COVID-19 से लड़ने के लिए आरोग्य सेतु ऐप को सरकार का मजबूत कदम बताया जा रहा है यदि इस ऐप के बारे में बात करे तो सिर्फ गूगल प्लेस्टोर के अभी तक इसे 5 करोड़ से अधिक लोगो ने डाउनलोड कर लिया है कुल टोटल 10 करोड़ से अधिक बार आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड किया जा चूका है

यह एक Contact tracing app है जिसका मतलब है यदि आप इस ऐप को यूज़ करते है और यदि आपके आस पास कोई संक्रमित व्यक्ति मौजूद है तो ये ट्रैक करके आपको तुरंत बता देता है जिससे आप पहले से ज्यादा सतर्कता बरत सकते है इस तरह से ऐप का इस्तेमाल कई देशो में किया जा रहा है

एक आंकड़े की बात करे तो कोरोना वायरस से संक्रमित देशो की जनसँख्या का लगभग 60-65% लोग इस तरह के ऐप का इस्तेमाल कर रहे है। जिसका लाभ भी देखने को मिल रहा है।

यदि बात करे कि Aarogya setu app कैसे काम करता है – ये ऐप ब्लूटूथ और लोकेशन को ट्रैक करके अपना काम करता है ब्लूटूथ की रेंज करीब 10 मीटर की होती है यदि कोई संक्रमित व्यक्ति आपकी इस रेंज के अंदर आता है तो ब्लूटूथ के जरिये आपको तुरंत अलर्ट मिल जाता है

और यदि बात करे कि लोकेशन ट्रैकर किस तरह काम करता है: इसकी मदद से ये ऐप आपके 10km तक ट्रैकिंग करता है और संक्रमितों का आंकड़ा आपको बता सकता है इसीलिए आप भी इस ऐप का उपयोग करे और अपने मोबाइल की लोकेशन और ब्लूटूथ को हमेशा ऑन रखे।

Aarogya setu app को भारत सरकार द्वारा 2 अप्रैल 2020 को लांच किया गया था। यह ऐप एंड्राइड और iOS दोनों के लिए मौजूद है चलिए उदाहरण से समझने की कोशिश करते है कि ये ऐप कैसे काम करता है

कल्पना कीजिये 4 दोस्त है  जिनके नाम राम, श्याम, किरन, मोहन है सबके मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप इनस्टॉल है और अच्छे से काम कर रहा है

एक दिन मोहन सब्जियां लेने बाजार गया वहां पर उसकी मुलाकात राम, श्याम और किरन से हुई है सबके मोबाइल में इनस्टॉल ऐप ने एक दूसरे की लोकेशन को सेव कर लिया है

अब कुछ दिन के बाद मोहन ने अपना टेस्ट किया जिसमे उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. अब पिछले 14 दिनों में मोहन जिन जिन लोगो से मिला है उस ऐप द्वारा सभी लोगो को सचेत करने के लिए एक अलर्ट भेजा जाएगा।

इसके बाद पिछले 14 दिनोंमें मोहन जहा जहा गया होगा उस जगह को सैनिटाइज किया जाएगा।

सम्पर्क में आये लोगो की जाँच की जाएगी और क्वारंटीन किया जाएगा। इस तरह से ऐप काम करता है और हमे सुरक्षित रखने में मदद करता है।

See also  कौन है बेहतर? Jiomeet vs zoom app in hindi 2023

आरोग्य सेतु ऐप के फायदे (Advantage of Arogya Setu App)

यदि इस ऐप के फायदों की बात की जाये तो सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये आपको कोरोना वायरस से संक्रमित न होने में मदद करता है आरोग्य सेतु ऐप 11 भाषाओं में उपलब्ध है ऐसा माना जा रहा है कि कुछ समय बाद इसमें और भी भाषाएँ देखने को मिल सकती है

जब आप इस आरोग्य सेतु ऐप को ओपन करते है या अपना टेस्ट करते है तो आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाते है जैसे 

  1. क्या आपको खांसी है
  2. क्या आपको बुखार है।
  3. सांस लेने में परेशानी है
  4. क्या आपने पिछले 30 दिनों में किसी दूसरे देश में यात्रा की है

इस तरह आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाते है और आपको इनका एकदम सही-सही जवाब देना होता है आपके जवाब के आधार पर ये आपको बताता है कि आप संक्रमित है या नहीं।

रिपोर्ट के आधार पर आपको इलाज बताया जाता है जब आपकी जाँच पूरी हो जाती है तो आपकी रिपोर्ट आपके आस पास के यूजर के पास भेज दी जाती है जिससे वो सतर्क हो सके इस रिपोर्ट में आपकी प्राइवेट टेस्ट की जानकारी शेयर नहीं की जाती है

सिर्फ एक नंबर या आंकड़ा दूसरे यूजर के मोबाइल ऍप में जुड़ जाता है जिससे पता लगता है की उनके आस पास किसी ने टेस्ट किया है और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है या नहीं।

जिससे वो और ज्यादा सतर्क हो सके यदि जाने या अनजाने से कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में हम आते हैं तो आरोग्य सेतु ऐप आपको सूचित करेगा। जरुरत के अनुसार ये आपको सेल्फ आइसोलेशन और डॉक्टर के परामर्श लेने की सलाह देता है।

आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड लिंक

Android यूजर के लिए CLICK HERE

I-phone यूजर के लिए CLICK HERE

आरोग्य सेतु ऐप को कैसे डाउनलोड करे

चरण-1आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करने के लिए एंड्राइड फ़ोन यूजर गूगल प्ले स्टोर को ओपन करे। I-phone यूजर एप्पल प्ले स्टोर को ओपन करे या ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे।

चरण-2 सर्च बॉक्स में “Aarogya Setu” टाइप करे और सर्च करे

चरण-3 अब ऐप आपको सामने दिखेगा, इनस्टॉल कर क्लिक करके और ऐप को इनस्टॉल करे 

चरण-4 ऐप खोले। अपनी पसंदीदा भाषा को चुने और आगे बढे

चरण-5 ब्लूटूथ और लोकेशन को ऑन करने के लिए कहा जायेगा, इसे हमेशा ऑन रखे

चरण-6 अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे और OTP के जरिये वेरीफाई करे। 

चरण-7 अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स देनी होगी जैसे: नाम, आयु, व्यवसाय, Genderआदि और जो भी चीजे पूछे आपको बिलकुल सही सही देनी होगी

चरण-8 अब आपके सामने कोविड-19(कोरोना वायरस) से जुडी जानकारी दिखेंगी।

चरण-9 इस ऐप के जरिये आप खुद का टेस्ट कर सकते हो और जान सकते हो कि आप कितने सुरक्षित है और आपको कौन कौन सी चीजों का पालन करना होगा

चरण-10 जैसे मैंने आपको इस ऐप के फायदे बताये है वो सभी चीजे आप इस ऐप में देख सकते है

Frequently Asked Questions (FAQ)

आरोग्य सेतु ऐप से खुद का टेस्ट कैसे करे?

जब आप सबसे पहले आरोग्य सेतु ऐप को ओपन करते है तो होम पेज में आपको हरे रंग में “You are safe” दिखता है जिसका मतलब है आप सुरक्षित है और यदि पीले रंग में “You are at high risk” दिखता है जिसका मतलब है कि आप खतरे में है इसके बाद आपको हेल्प लाइन नंबर में संपर्क करना चाहिए

See also  [2023] Telegram channel kaise banaye? Full Guide

चरण-1 इसमें आपको ‘Self assessment test’ फीचर मिलता है इस पर क्लिक करे।

चरण-2 इसके बाद एक चैट विंडो ओपन होगी।

चरण-3 इसमें आपसे कुछ प्रश्न पूछे जायेंगे आपको इन प्रश्नो के सही सही जवाब देने है

चरण-4 ये प्रश्न आपके सेहत और लक्षण से जुड़े होते है

चरण-5 जिसके बाद आपको आपकी टेस्ट रिपोर्ट मिल जाएगी।

इस प्रकार आप खुद से अपना टेस्ट कर सकते है।

आरोग्य सेतु ऐप किस आधार पर बताता है कि आप कोरोना से सुरक्षित हैं या नहीं ?

यदि आप खुद में कुछ बदलाव देख रहे है या आपको बीमार होने का अनुभव हो रहा है तो आप आरोग्य सेतु ऐप  की मदद से घर पर ही अपना स्वयं का टेस्ट कर सकते है जब आप टेस्ट करने का ऑप्शन चुनते है

तो आपको कुछ महत्वपूर्ण सवालो के जवाब सही सही देने होते है इसमें आपकी रिपोर्ट आती है और यह ऐप आपको लक्षणों के आधार पर बताती है कि आप कितने सुरक्षित है। आपको कौन कौन सी सावधानियों को बरतना चाहिए। इसमें आप अपने आस पास उपस्थित कोरोना मरीजों की संख्या को पता कर सकते है।

आपको एकदम सटीक जानकारी देने के लिए ये ऐप ब्‍लूटूथ और GPS की मदद भी लेता है

इस ऐप में आपको दो रंग देखने को मिलते है जिसमे हरा रंग ये बताता है कि आप सुरक्षित है

जबकि पीला रंग ये बताता है कि आप खतरे में है. अब तुरंत आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए और दिए गए हेल्प हेल्प लाइन नंबर पर आपको कॉल करनी चाहिए

आरोग्य सेतु ऐप को किसने बनाया है

आरोग्य सेतु ऐप को National Informatics Centre (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र) द्वारा बनाया गया है। यह ऐप Ministry of Electronics and Information Technology (इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय) के अंतर्गत आता है इस ऐप का मकसद भारत के लोगो को COVID-19(कोरोना वायरस) से सचेत करना और जागरूकता फैलाना है।

इस ऐप के जरिये सरकार जरुरत मंद लोगो को स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं से जोड़ेगी। भारत सरकार ने इससे पहले “कोरोना कवच” नाम का ऐप लांच लिया था इस ऐप का अपडेट वर्शन ही आरोग्य सेतु ऐप है। अब “कोरोना कवच” को बंद कर दिया है

आरोग्य सेतु ऐप ने मात्र तीन दिनों के अंदर ही पांच मिलियन(50 लाख) डाउनलोड के आंकड़े को पार कर लिया था यह दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला मोबाइल ऐप है.

क्या आरोग्य सेतु ऐप में हमारी निजी जानकारी लीक हो सकती है?

नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं है। आप की निजी जानकारी को ध्यान रखते हुए इस ऐप को बनाया गया है। इस ऐप में आपकी जानकारी बिलकुल सुरक्षित है कुछ देशद्रोही तत्व इस तरह की अफवाफ फैला रहे है कृपया ऐसी अफवाहों से बचकर रहिये।

इस समय हमारे देश को हम सभी की जरुरत है। हम सबको एकसाथ खड़े होकर देश को इस महामारी से निकलना होगा। इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए भारत सरकार की गाइड लाइन को पढ़िए

भारत सरकार की Official websitehttps://www.mygov.in/aarogya-setu-app/

Toll-Free Number = “1075

Conclusion

आज हमने भी जाना कि आरोग्य सेतु ऐप क्या है? (what is Aarogya setu app in hindi), ये कैसे काम करता है? आरोग्य सेतु ऐप के फायदे, इसे कैसे डाउनलोड करे,` इस ऐप को किसने बनाया है, आरोग्य सेतु ऐप से खुद का टेस्ट कैसे करे, सबसे महत्वपूर्ण कि क्या आरोग्य सेतु ऐप में हमारी निजी जानकारी लीक हो सकती है?

उम्मीद करते है कि आज कि ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी। यदि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे। और कोई हमारे लिए सुझाव या प्रश्न हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap