11+ usefull Android Apps in Hindi

दोस्तों आज मैं आपको कुछ ऐसे 11+ Usefull Android Apps in Hindi के बारे में बताऊंगा जिन्हे आपको अपने mobile phone में जरूर इनस्टॉल करने चाहिए। वो आपको बहुत ही मदद करेंगे जब आप अपना मोबाइल फ़ोन यूज़ करेंगे। ये वो Apps है जिन्हे आपको अपने mobile phone में जरूर रखने चाहिए।ये सब Apps आपको Google Playstore में बहुत आसानी से मिल जायेंगे। मैं आपको हर एक App के निचे App डाउनलोड लिंक दे दूंगा जिससे आप ये सब App डाउनलोड कर सकते है। बिना देर किये चलिए शुरू करते है:

11+ Usefull Android Apps in Hindi

Avast mobile security App

पहला App जो है वो बहुत से लोग इनस्टॉल करना भूल जाते है इस पर आपका मोबाइल फ़ोन की security निर्भर होती है जो है Avast mobile security App ये आपके मोबाइल फ़ोन कोPhishing, malware, virus से बचाता है और जब आप इंटरनेट का यूज़ करते समय यदि किसी unsafe वेबसाइट पर चले जाते है या कोई ऐसी चीज डाउनलोड करते है

जो आपके मोबाइल फ़ोन के लिए safe नहीं ये App आपको तुरंत उसके बारे में भी बता देता है। और Avast एंटीवायरस आपके मोबाइल फ़ोन की security के लिए भी number one app है।

Avast Antivirus Download-link = CLICK HERE

Greenify

जब हम नया-नया mobile phone purchase करते है तो हमारे मन में बस दो चीजे होती है पहले ये कि हमारा मोबाइल फ़ोन slow नहीं होना चाहिए और बैटरी ज्यादा से ज्यादा चलनी चाहिए। यदि आप भी उन लोगो में से है जिनके मन में भी ये सवाल कभी ना कभी आया है तो जो दूसरी app में बताने जा रहा हु

ये आपके लिए ही है जिसका नाम है Greenify. जब आप अपना mobile phone यूज़ करते है तो आप बहुत सारी App का यूज़ करते है जैसे :- Facebook, Instagram, whatsapp, twitter etc. यूज़ करने के बाद जब आप App को बंद करते है तो फिर भी App बैकग्राउंड में चलती रहती है जिससे आपका मोबाइल फ़ोन slow हो जाता है

और बैटरी भी जल्द खत्म हो जाती है। जब आप Greenify App अपने मोबाइल फ़ोन में install कर लोगे तो ये सिर्फ वही App को ऑन रखेगा जिसे आप उस समय यूज़ कर रहे होंगे।

See also  Zoom app kya hai और कैसे इस्तेमाल करे? What is Zoom app in Hindi

background में चलने वाली Apps को बंद कर देगा जिससे आपका Mobile phone स्लो भी नहीं होगा और न ही ज्यादा बैटरी खत्म होगी। इस app का एक फायदा भी है यदि आपको कोई एप्प बैकग्रॉउंड में भी ऑन रखना है तो ये भी इस app की मदद से बहुत आसानी से कर सकते हो

Greenify Download-link = CLICK HERE

LastPass password Manager

अगला App जो है उसका नाम है :- LastPass password Manager

ये बहुत ही जरुरी App है और ये app मेरा भी बहुत समय बचाता है। आज कल के इस आधुनिक समय में हम सब बहुत ज्यादा Internet का इस्तेमाल करते है। और कई तरह तरह की website में visit करते है जहा हमको लॉगिन करना होता है एक पासवर्ड सेट करना पड़ता है। ये App आपके लिए पासवर्ड manage और पासवर्ड generate करता है।

इसका मतलब है कि जब आप दुबारा उस वेबसाइट को visit करेंगे तो ये App आपका लॉगिन डिटेल्स आटोमेटिक फिल कर देगा। अब आपको पासवर्ड याद रखने की भी जरुरत नहीं है।

हम अलग अलग वेबसाइट पर विजिट करते है तो अक्सर हम सब जगह पासवर्ड अलग अलग रखते है। लेकिन कई बार हम पासवर्ड भूल जाते है लेकिन अब आपको याद रखने की कोई जरुरत नहीं है। आपका ये काम अब ये App करेगा।

LastPass Password ManagerDownload-link = CLICK HERE

SHAREit 

अगला App जो हमारी लिस्ट में आता है वो है SHAREit – Transfer & Share

मुझे पता है, ये App बहुत लोगो के मोबाइल में होगा। और बहुत से लोगो ने इसे यूज़ भी किया होगा। कई लोग ऐसे भी होंगे जिसे इस App के बारे में नहीं मालूम होगा।

ये बहुत ही जरुरी App है ये App तब काम आता है जब हमे किसी दोस्त से कोई फोटो, वीडियो, Apps लेना होता है। इस App का यूज़ हम window phone, IOS, Android phone या किसी भी प्रकार के फ़ोन में किसी भी टाइप की फाइल को ट्रांसफर करने के लिए कर सकते है।

इसको यूज़ करने के लिए आपको इंटरनेट की जरुरत नहीं होती है। और इसमें फाइल ट्रांसफर की स्पीड ब्लूटूथ से बहुत ज्यादा होती है।

SHAREit Download-link = CLICK HERE

Facebook Lite

अगला App है जो हमारी लिस्ट में आता है वो है Facebook Lite

See also  Skype क्या है? इसे कैसे यूज़ करे? Skype meaning in Hindi

आप सबने Facebook App के बारे में जरूर सुना होगा और इस्तेमाल भी किया होगा। लेकिन मैं आपको Facebook App को यूज़ करने की सलाह नहीं दूंगा बल्कि उसकी जगह Facebook Lite यूज़ करने के लिए कहूंगा। ये भी Facebook का ही App है।

Facebook App जो आपके मोबाइल कि 60%-70% बैटरी खाता है आप उसके स्थान पर Facebook Lite यूज़ कर सकते है जो कि सिर्फ 1 MB का है। और ये कम बैटरी की खपत करता है।

Facebook Lite Download-link = CLICK HERE

Clean Master

अगला App है जो हमारी लिस्ट में आता है वो है Clean Master

ये भी एक बहुत अच्छा App है आप अपने मोबाइल फ़ोन में बहुत से App यूज़ करते है, गेम खेलते है जिससे आपके मोबाइल फ़ोन में Cache जमा हो जाता है।

ये एप्प Cache को clear कर देता है और unwanted फाइल, जंक को भी एकदम clear कर देता है। और भी इस App में बहुत सेImportant feature है जैसे :- बैटरी कूलिंग, boast etc.

BeautyPlus 

अगला App है जो हमारी लिस्ट में आता है वो है BeautyPlus – Easy Photo Editor & Selfie Camera

यदि आप को भी सेल्फी और फोटोज लेना बहुत पसंद है और आपको इसकी लत है। तो ये App आपके बहुत काम की होने वाली है। इसमें बहुत सारे filter होते है जिससे आपकी फोटोज बहुत अच्छी आती है। और आप photo editing से जुडी बहुत सी चीजे इसमें कर सकते है।

Beauty-Plus Download-link = CLICK HERE

Inshorts & Dailyhunt 

अगला App है जो हमारी लिस्ट में आते है वो एक नहीं बल्कि दो App है।

1) Inshorts – 60 words News summary

2) Dailyhunt (Newshunt)– Cricket, News,Videos

यदि आप न्यूज़ पढ़ने के बहुत ज्यादा शौकीन है। देश-दुनिया में हो रही चीजों के बारे में जानना अच्छा लगता है तो आपके लिए ये दोनों Apps बहुत काम के होने वाले है। इन Apps में खासियत ये है कि ये बहुत लम्बी-चौड़ी खबर को शार्ट में बताते है ये पूरी न्यूज़ को लगभग 60 वर्ड में कर देते है

जिससे पढ़ने वाले को एक अच्छाExperience मिलता है और काम समय में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेता है। यदि आपको English में पढ़ना है तो आप Inshorts app यूज़ करे। यदि लोकल language में पढ़ना है जैसे :- हिंदी, उर्दू, गुजरती, मराठी, तमिल, तेलगू तब आपDailyhunt app को यूज़ कर सकते हो।

See also  आरोग्य सेतु ऐप क्या है? क्यों हो रही है जानकारी लीक?

Inshorts Download-link = CLICK HERE

Dailyhunt (Newshunt)Download-link = CLICK HERE

ES File Explorer File Manager

अगला App है जो हमारी लिस्ट में आता है वो है ES File Explorer File Manager

यदि आप Window यूज़ करते है तो आपको पता होगा कि उसमे फाइल मैनेजर को यूज़ करना कितना सरल होता है। लेकिन Android मोबाइल फ़ोन में ये इतना सरल नहीं होता है ये App यही काम करता है।

ये App आपके सभी फोल्डर और फाइल को बहुत आसानी से दिखाता है जिससे आपको यूज़ करने में आसानी होती है। इस तरह से आप इस App को बहुत आसानी से यूज़ कर सकते है।

UC Browser

अगला App है जो हमारी लिस्ट में आता है वो है UC Browser Mini- Download Video Status & Movies आपने UC Browser के बारे जरूर सुना होगा और इस्तेमाल भी किया होगा। यदि नहीं सुना है तो अब अब सुन लीजिये। और आपको पता होगा कि UC Browser एक हाई MB वाला App है जिसको यूज़ करने से बैटरी की ज्यादा खपत होती है।

मैं आपको इस App को यूज़ करने की सलाह नहीं दूंगा बल्कि इसकी जगह मैं आपको UC Browser Mini को यूज़ करने के लिए कहूंगा। जिसको यूज़ करना बहुत आसान है। ये App भी UC Browser का ही है। और ये कम बैटरी की खपत करता है।

UC Browser Mini Download-link = CLICK HERE

TickTick:

अगला App है जो हमारी लिस्ट में आता है वो है TickTick: ToDo List Planner, Reminder & Calendar Android पर list app करने के लिए टिक टिक सबसे अच्छा है। यह वास्तव मेंWonderlist की तरह काम करता है। आप सूची बना सकते हैं, अन्य लोगों के साथ कार्य साझा कर सकते हैं,

विभिन्न तरीकों से अपने कार्यों को व्यवस्थित कर सकते हैं, reminder प्राप्त कर सकते हैं, Recurring tasks सेट कर सकते हैं, और बहुत कुछ कर सकते हैं। यह Highly modular भी है। जोOrganization के साथ मदद करता है।

TickTick Download-link = CLICK HERE

Conclusion

आज हमने जाना कि “11+ usefull Android Apps in Hindi” क्या होते है।

उम्मीद करता हु कि आज की ये जानकारी आपको बहुत पसंद आयी होगी यदि आपको हमारी ये जानकरी पसंद आयी है तो प्लीज इसे जरूर शेयर करे। और यदि हमारे लिए कोई सुझाव या प्रश्न हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

1 thought on “11+ usefull Android Apps in Hindi”

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap