Skype क्या है? इसे कैसे यूज़ करे? Skype meaning in Hindi

हैलों दोस्तों कैसे है आप सब उम्मीद करता हु आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे आज कि इस पोस्ट में Skype के बारे में जानेंगे जैसे – स्काइप क्या है? (Skype meaning in Hindi) इसके फायदे और नुकसान क्या है स्काइप को कैसे यूज़ करे 

जैसा कि हम सभी भली भाती जानते है कि पिछले साल दुनिया किस भारी संकट से गुजरी है जिसकी वजह पिछले काफी समय से देश में लॉकडाउन भी था. जिसका बहुत बुरा प्रभाव देश में देखने को मिल रहा है चीजे अस्थ वस्थ हो चुकी है। कई बिज़नेस बंद हो चुके है कई बंद होने की कगार पर है।

उस समय कई लोगो को अपनी नौकरी तक गवानी पड़ी थी। इस समय काल को देखते हुए कई कम्पनीज ने अपने वर्कर को वर्क फॉर्म होम करने को बोला था जिसका मतलब घर से काम करना है। बहुत से लोग अब भी कर रहे है जिस वजह से पिछले काफी समय से Video conferencing apps में काफी ग्रोथ देखने को मिली है

इस दौरान काफी एप्प तेजी से फेमस हुए जैसे Zoom App, JioMeet App, Google Meet App, Skype अदि हम अपनी पिछली पोस्ट्स में Zoom App, JioMeet App, Google Meet App के बारे में बारीकी से बात कर चुके है यदि आपने उन पोस्ट को नहीं पढ़ा है तो जरूर पढ़े लिंक नीचे दिए गए है चलिए आगे बढ़ते है

Skype क्या है (Skype meaning in Hindi)

Skype एक Video calling app है जो लोगो को video chat और voice calls प्रोवाइड करवाती है आप इसका इस्तेमाल  Windows, macOS, Linux, Android, iOS, Windows Phone, HoloLens, Xbox One, आदि में कर सकते है इसके अलावा Skype, Instant messaging भी प्रदान करता है। जिसकी मदद से आप दूसरे को वीडियो, ऑडियो और चित्र भेज सकते है

Skype की एक खास बात यह भी है की यह कुल मिलाकर लगभग 108 भाषाएं सपोर्ट करता है।

मार्च 2020 में महामारी के कारण इसके यूजर में काफी उछाल देखने को मिला है Skype पर हर महीने 100 मिलियन एक्टिव यूजर थे और वही प्रति दिन 4-5 मिलियन यूजर इसका इस्तेमाल कर रहे थे

Skype अपने यूजर को सिर्फ आवाज के द्वारा इंटरनेट में संचार करने की इजाजत देता है आप माइक्रोफोन का उपयोग करके आवाज से संचार, वेब कैमरा का उपयोग करके वीडियो संचार कर सकते है और Instant messaging का लाभ उठा सकते है

Skype, Skype-to-Skype कॉल के साथ एक फ्रीमियम व्यवसाय मॉडल लागू करता है, फ्रीमियम का मतलब फ्री और प्रीमियम दोनों होता है

Skype मूल रूप से Hybrid peer-to-peer और Client-server system को फॉलो करता है। मई 2012 से Skype पूरी तरह से Microsoft द्वारा संचालित Supernodes द्वारा संचालित किया जा रहा है

आज के समय में Skype दुनिया के दूसरे कोने में उपस्थित किसी दूसरे व्यक्ति से बातचीत को सक्षम बनाता है। यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल लाखों व्यक्ति द्वारा पर्सनल यूज़ और बिज़नेस के लिए किया जाता है जिसमे वो मुफ्त वीडियो कॉल, ग्रुप के साथ कॉल, और इंस्टेंट मैसेगिंग के साथ साथ फाइल को शेयर भी कर सकते है।

See also  11+ usefull Android Apps in Hindi

आप Skype का उपयोग मोबाइल, कंप्यूटर या टैबलेट पर भी कर सकते है यदि आप इसके प्राइसिंग प्लान को परचेस करते है तो आपको Skype में और ज्यादा फीचर देखने को मिल जाते है जैसे: इंटरनेशनल कालिंग और एसएमएस

आप इसमें कही से भी कॉल कर सकते है किसी डिवाइस से काम कर सकते है

Skype का इतिहास क्या है (History of Skype in Hindi)

सॉफ़्टवेयर का नाम “Sky peer-to-peer” से लिया गया है, पहले इसका नाम “Skyper” रखने का सोचा गया था लेकिन बाद में Skype नाम रखा गया।

Skype की स्थापना 2003 में Niklas Zennström और Janus Friis द्वारा की गई थी। Niklas, स्वीडन के वही Janus, डेनमार्क के रहने वाले थे। स्काइप सॉफ्टवेयर को एस्टोनियाई अहीति हिनला, प्रीत केसालु, जान टालिन और इनिवो एनुस द्वारा बनाया गया था। Skype में P2P protocol का उपयोग किया जाता है जिसका श्रेय Friis और एननस को दिया जाता है

जून 2005 में, Skype ने पोलिश बाज़ार पर पोलिश वेब पोर्टल Onet.pl के साथ एक समझौता किया। 14 जुलाई 2011 को, Skype ने अपने Video chat service को HDTV सेट के माध्यम से Comcast ग्राहकों के लिए लाने के लिए Comcast के साथ भागीदारी की।

17 जून 2013 को, Skype ने एक मुफ्त वीडियो संदेश सेवा जारी की, जिसे विंडोज, मैक ओएस, आईओएस, एंड्रॉइड और ब्लैकबेरी पर यूज़ किया जा सकता है।

2 अगस्त 2017 को, Skype ने Paypal के साथ मिलकर पैसा भेजने की सुविधा प्रदान की। यह उपयोगकर्ताओं को Paypal का उपयोग करके बातचीत के बीच में Skype मोबाइल ऐप के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है 

2019 में, Skype को 2010 से 2019 तक दशक का 6 वां सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला मोबाइल ऐप घोषित किया गया।

Skype को Download कैसे करे

आप Skype को Android, iOS, Windows Mobile and Computer, Mac में आसानी से डाउनलोड कर सकते है सबके डाउनलोड लिंक नीचे दिए गए है

Skype पर अकाउंट कैसे बनाये

  • सबसे पहले Skype ओपन करे। Create account पर क्लिक करे। अपना मोबाइल नंबर इंटर करे
  • मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे फिल करे और वेरीफाई करे
  • पासवर्ड क्रिएट करे
  • अपना नाम इंटर करे
  • अपनी प्रोफाइल इमेज ऐड करे
  • आपका Skype account क्रिएट हो चूका है

Skype को कैसे यूज़ करे (How to use skype in Hindi)

Skype एक बहुत ही कमाल का एप्प है. इसका उपयोग करना मुफ़्त है आप कंप्यूटर में Skype का उपयोग कैसे कर सकते है आज हम समझेंगे

सबसे पहले आपको Skype को डाउनलोड करना होगा इसलिए किसी भी broswer को ओपन करे। Microsoft स्टोर पेज को ओपन करे और Skype सर्च करे।

Window 10 के लिए Skype को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।

Microsoft स्टोर आपसे पूछ सकता है कि क्या आप इसे कई उपकरणों में उपयोग करना चाहते हैं? यदि हा तो इस स्थिति में आपको अपने Microsoft खाते से साइन इन करना होगा। यदि आपका Microsoft में अकाउंट नहीं है तो पहले अकाउंट क्रिएट कर ले उसके बाद लॉगिन करे।

अब Skype सॉफ्टवेयर डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा इसके बाद उसे इनस्टॉल करे इनस्टॉल होने के बाद सॉफ्टवेयर को ओपन करे 

यदि आपके पास पहले से ही एक Skype A/c है, तो आप अपने Skype नाम, ईमेल, या फ़ोन नंबर से लॉग इन कर सकते हैं यदि आपके पास अकाउंट नहीं है तो पहले उसे क्रिएट कर ले। फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे

See also  SIP क्या है? इससे कैसे कमाए लाखो, पूरी जानकारी

आप अपने ईमेल पते या फोन नंबर के साथ Skype खाते को क्रिएट कर सकते हैं। नेक्स्ट पर क्लिक करके आगे बढे

अपनी जानकारी जैसे: आयु, नाम और स्थान जैसी व्यक्तिगत जानकारी भरे। अब आपकी ईमेल या मोबाइल नंबर पर सत्यापन कोड भेजा जायेगा। कोड को चेक करे और फिल करके वेरीफाई करे

अब आप Skype को यूज़ कर सकते है होम पेज पर जाये आप जिससे भी जुड़ना चाहते है उसे सर्च करे और उससे कनेक्ट करे इसके बाद आप उससे चैट कर सकते है। आप चाहे तो मौजूदा संपर्कों को अपने Skype अकाउंट में एक्सट्रेक्ट कर सकते है आपकी संपर्क सूची में वो सभी कांटेक्ट शो होने लग जायेंगे

आप दुसरो को खोजने के लिए  वास्तविक नाम, Skype नाम या ईमेल पते का यूज़ कर सकते है और उनसे बात चीत शुरू कर सकते है

Skype में Voice call कैसे करे

आप Skype की मदद से वॉइस कॉल कर सकते है वो भी बड़ी आसानी से। Skype “Skype to skype voice calling function” की सुविधा देता है कॉल सेट करना इसमें हमेशा की तरह आसान है। चलिए समझते है कैसे

वॉइस कॉल करने के लिए आपके पास माइक्रोफोन और हेडफ़ोन/स्पीकर सेट होना जरुरी है। इसलिए उन्हें प्लगइन करे। ये जरूर जांचे कि वो सही से प्लग हुए है या नहीं

आप अपने स्पीकर और माइक्रोफ़ोन को डिफ़ॉल्ट डिवाइस के रूप में छोड़ सकते हैं, लेकिन यदि आप चाहें तो अपने चुने हुए इनपुट और आउटपुट विकल्पों को ड्रॉप-डाउन मेनू के साथ Specifie कर सकते हैं।

यदि आप परीक्षण करना चाहते हैं कि आपका हार्डवेयर सही तरीके से काम कर रहा है, तो सेटिंग्स मेनू में जाये और टेस्ट ऑडियो लिंक का उपयोग करें। Skype से वॉइस कॉल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे 

  • सबसे पहले उस व्यक्ति को चुने जिससे आप वॉइस कॉल करना चाहते है उसकी Skype प्रोफाइल को ओपन करे।
  • ऊपर दाएं कोने में स्थित ब्लू फ़ोन आइकन पर क्लिक करें।
  • यदि वह व्यक्ति ऑनलाइन है और Skype खुला है, तो आप उसे सीधे कॉल कर सकते है।
  • वॉइस कॉल आइकॉन पर क्लिक करे और उन्हें कॉल करे।
  • यदि वे कॉल स्वीकार करते हैं, तो आप वॉइस कॉल शुरू कर दोगे।

 जब आप कॉल करेंगे तो आपको सेम वैसा ही होम पेज दिखेगा जैसा आपको मोबाइल फ़ोन में देखने को मिलता है कॉल पिक करने के लिए Green button को क्लिक करे और कॉल कट करने के लिए Red button को क्लिक करे

Skype में Video call कैसे करे

अपनी बातचीत को नेक्स्ट लेवल पर पहुंचाने के लिए आप Skype के वीडियो कॉल फीचर का उपयोग कर सकते है चलिए समझते है कि Skype se video call kaise kare?

Skype से वीडियो कॉल करने के लिए आपके पास वेब कैमरा होना चाहिए जिसकी मदद से आप अपना चेहरा दिखाएंगे। वेब कैमरा को स्काइप से कनेक्ट करे और सुनिश्चित करे कि वो सही से कनेक्ट है और अच्छे से काम कर रहा है

  • सबसे पहले थ्री डॉट मेनू आइकन पर क्लिक करें और सेटिंग्स पर जाये।
  • डिफ़ॉल्ट डिवाइस पर क्लिक करें, और ड्रॉप-डाउन मेनू से अपने वेबकैम को चुने।
  • यदि वेब कैमरा सही ढंग से काम कर रहा है, तो मेनू के भीतर आप का एक लाइव वीडियो दिखाई देगा।
  • वीडियो कॉल करने के लिए शीर्ष दाएं कोने में ब्लू कैमरा आइकन पर क्लिक करें।
  • पहले वॉइस कॉल शुरू करें और फिर कॉल विंडो में कैमरा बटन पर क्लिक करें।
  • जब कॉल चल रही हो, तो आप अपने दोस्त द्वारा नीचे दाएं कोने में देखे गए वीडियो का एक short version देख सकते हैं।
  • यदि वे बदले में अपना वेबकैम शुरू करते हैं, तो आप उन्हें मुख्य विंडो में देख सकते है। वीडियो कॉल शुरू हो गयी है
See also  जिओ मीट क्या है? कैसे इस्तेमाल करें & What is Jiomeet in Hindi

यदि आप किसी भी कारण से कॉल के दौरान टेक्स्ट चैट करना चाहते हैं, तो वीडियो कॉल विंडो के ऊपरी दाएं कोने में स्थित टेक्स्ट चैट बटन पर क्लिक करें। यह विंडो के मुख्य वीडियो सेक्शन में बदल जायेगा और आप चैट शुरू कर सकते है

Skype के फीचर क्या हैं? (Skype feature in Hindi)

इसमें आपको एकदम क्लियर वीडियो और ऑडियो कॉल मिलती है साथ ही वीडियो कॉल HD में होती है. आप किसी द्वारा भेजे गए मैसेज में reaction दे सकते है और @mentions का यूज़ करके किसी को attention दे सकते है

आसानी से Screen शेयर कर सकते है, वीडियो, फोटो और टेक्स्ट शेयर कर सकते है

आप Skype में की जाने वाली कॉल को रिकॉर्ड कर सकते है। यदि आपको दूसरे व्यक्ति (जो कॉल में दूसरी तरफ है) उसकी भाषा समझ नहीं आ रही है तो आप live subtitles का यूज़ कर सकते है जिसकी मदद से आप आप समझ सकते है आखिर वो क्या बोल रहा है

आप उस व्यक्ति से भी बात चीत कर सकते है जो ऑनलाइन नहीं है सेम व्हाट्सप्प की तरह। सस्ते international calling के रेट mobiles और landlines के लिए मिल जाते है जिसे आप Skype Credit का यूज़ करके ले सकते है

कभी कभी हम किसी व्यक्ति से प्राइवेट बात चीत करना चाहते है ये सुविधा भी आपको Skype में मिल जाती है जिसमे आपको end to end encryption मिलता है

Skype के फायदे क्या है (Advantage of Skype in Hindi)

Skype कॉल Phone, Desktop, Tablet, Web, Alexa, Xbox आदि के लिए उपलब्ध है

सिर्फ एक क्लिक से मीटिंग में ज्वाइन हो सकते है

Skype में हो रहे इंटरव्यू को आप बीच में रोक सकते है मतलब Pause और Resume कर सकते है

आप Skype से एक लोकल नंबर भी ले सकते है Skype Numbers 26 countries/regions में उपलब्ध है जिसके लिए आपको पैसे भुगतान करने होते है लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं है स्काइप इसके लिए आपसे बहुत कम चार्ज करता है जिसमे आप unlimited कॉल का मजा उठा सकते है

आप लोकेशन शेयर कर सकते है

आप कॉल के दौरान अपने बैकग्राउंड को चेंज कर सकते है

आप 300 MB तक के फाइल को शेयर कर सकते है फाइल जैसे फ़ोटो, वीडियो, अन्य फ़ाइलें

यदि आप किसी कारणवश Skype में लॉगिन नहीं कर पाए है तो आप अपनी कॉल को अपने पर्सनल फ़ोन पर फ़ॉरवर्ड कर सकते है

Skype To Go की मदद से कम कॉलिंग दरों पर किसी भी फ़ोन से अंतर्राष्ट्रीय नंबर पर कॉल कर सकते है.

Skype के नुकसान क्या है (Disadvantage of Skype in Hindi)

Skype की मदद से आप emergency call नहीं कर सकते है

यदि आपका इंटरनेट कनेक्शन धीमा या रुक-रुक कर चल रहा है तो Skype पर कॉल या चैट करने में आपको प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है आपका वीडियो या ऑडियो कनेक्शन केवल आपके इंटरनेट कनेक्टिविटी के रूप में अच्छा होगा।

Conclusion

आज हमने जाना कि Skype क्या है (What is Skype in Hindi) और Skype से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नो के बारे में चर्चा की है

उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी इसे दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। यदि आपको पोस्ट से रिलेटेड कोई प्रश्न या सुझाव है तो कमेंट करे या मुझसे Personal contact कर सकते है

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap