Share Market में ट्रेडिंग कैसे करे? Trade meaning in Hindi

आज के समय में हर कोई ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से पैसा कमाना चाहता है ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीके है. आज कल शेयर मार्किट से पैसा कमाना बहुत फेमस है। कई लोग इससे लाखो करोडो रुपए कमा रहे है

लेकिन हम सभी जानते है कि ऑनलाइन हो या ऑफलाइन पैसा कमाना उतना भी आसान नहीं होता है जितना लोगो द्वारा बताया और दिखाया जाता है।

आप भी Share market के जरिये से पैसा कमा सकते है बस आपको मेहनत करने की जरुरत होती है यदि आप Beginner है या आपने अभी अभी स्टार्ट किया है और आप एवरेज मेहनत कर रहे है तो आपको इससे पैसा कमाने के लिए कम से कम 6 महीने से 1 साल के बीच लग सकता है यदि आप अच्छी खासी मेहनत कर रहे है

आप 6 महीने से पहले भी शुरू कर सकते है ये टोटली आप पर Depend करता है। Share market से पैसा कमाने के लिए आपको Share market trading आना बहुत जरुरी होता है

आज कि हमारी पोस्ट ‘Share market trading’ पर ही आधारित है जिसमे हम बात करेंगे कि Share market में trading क्या मतलब होता है (Trade meaning in hindi), Share market में trading कैसे करे, Trading कितने प्रकार की होती है, और इसके प्रकारो के बारे में बारीकी से बात करेंगे

Share Market में ट्रेडिंग कैसे करे?

हम सब जानते और समझते है कि लाखो लोग हर वर्ष Share market में अपना हाथ अजमाते है लेकिन उनमे से अधिकतर नाकाम हो जाते है ऐसा क्यों होता है? चलिए समाझते हैज्यादातर लोगो को रातो रात आमिर बनना होता है. जैसा वो मूवी देखते है. उन्हें बहुत जल्दी होती है. इसके चलते वो काफी चीज मिस कर देते है. कुछ चीजे गलत कर देते है. कुछ जरुरी चीजे तो करते ही नहीं हैअपना सारा पैसा एक साथ निवेश कर देते है निवेश करने से पहले ये पता करना जरुरी नहीं समाझते है कि आखिर उन्हें कहा, कितना और कैसे पैसे इन्वेस्ट करने है.

पैसे इन्वेस्ट करने से पहले सही कंपनी/जगह नहीं चुनते है जिससे उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ता है और वो ट्रेडिंग छोड़ देते हैयदि आपको ट्रेडिंग में सफल होना है तो ऊपर दी गयी गलतियां न करे. Points को जरूर फॉलो करे. इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी 

Trading का क्या मतलब होता है? (Trade meaning in hindi)

Share को खरीदना और बेचना Trading कहलाता है. जितने भी लोग Share market में Trading करते है उन सभी का अपना अपना तरीका होता है. Trading करने का. शेयर खरीद कर वो अपने Demat account में रखते हैं.

See also  Long-Term के लिए स्टॉक रखने के फायदे (Benefits of Holding Stocks for the Long-Term in Hindi)

Demat account का उपयोग शेयर को खरीदने और बेचने के लिए ट्रेडर द्वारा किया जाता हैशेयरों की खरीद-बिक्री की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है. ट्रेडिंग करने से पहले ध्यान रखे कि इसमें काफी जोखिम होता है. यदि आप सही तरीके से करते है तो आप कम से कम 2-3 गुने पैसे कमा सकते है

यदि आप गलत तरीके को चुनते है तो आपके द्वारा निवेश किये गए पैसे पुरे डूब भी सकते है. चलिए Stock market से जुड़े कुछ Important point के बारे में चर्चा करते है.

  • कंपनियों के नतीजे समझने की कोशिश करे। कैसे वो आपको ट्रेडिंग में मदद और नुकसान दे सकते है
  • शेयर के असली मूल्यांकन को समझे
  • बाजार की चाल समझे। आखिर इस दौरान ट्रेडिंग में क्या चल रहा है? क्या आपको ज्यादा प्रॉफिट दे सकता है
  • किसी कंपनी के Share purchase करने से पहले उसके कारोबार और शेयर की असली कीमत को जरूर परखे.
  • जब शेयर का भाव कम हो तब शेयर खरीदने में ज्यादा प्रॉफिट हो सकता है क्युकि शेयर मार्किट में शेयर का भाव कभी एक सामान नहीं होता है. हो सकता है अभी रेट कम है अगले ही पल बढ़ जाये तब आप अपने शेयर बेंच कर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैट्रेडिंग की शुरुआत बहुत कम रकम से की जा सकती है. शुरुआत में आप ऐसा ही करे

Share market me trading kaise kare in hindi

Share Market me trading kaise kare? इसको समझने के लिए आपको बाजार का सही ज्ञान होना जरुरी है. Share market में सफल होने के लिए नीचे दी गयी Marketing tips को जरूर फॉलो करे ये आपको इस क्षेत्र में Pro बना सकती है

एक Trading account खोलें: सबसे पहले एक Trading account खोले। अकाउंट खोलने के लिए एक अच्छा ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकर ढूंढें। अकाउंट खोलने के बाद अच्छे से ट्रेडिंग करने के Trading tools का उपयोग करे।आज के समय में Trading tools मुफ्त और paid दोनों फॉर्म में मौजूद करे। मैं आपको राय देना चाहूंगा कि आप Paid trading tool का उपयोग करे उसमे आपको Latest और Powerful feature देखने को मिलेंगे। यदि आपको ये अच्छे फीचर Free trading tool में मिलते है तो आप उसे भी यूज़ कर सकते है

पढ़ना सीखें- एक मार्केट क्रैश कोर्स: यदि आप कम समय में अच्छी ट्रेडिंग करना सीखना चाहते है और उससे पैसे कमाना चाहते है तो आपको एक्सपर्ट की राय लेना जरूरी हो जाता है उन्होंने अपने सालो के एक्सपेरिंस में जो भी सीखा हैआप वो सिख सकते है और कम समय में ज्यादा नॉलेज प्राप्त कर सकते है कई Expert, Market Crash Course प्रोवाइड करते है आप उसे खरीद सकते है मार्केट क्रैश कोर्स खरीदने से पहले एक बात हमेशा ध्यान रखे कोर्स हमेशा एक्सपर्ट से ही ख़रीदे जो आज टॉप पर है और अच्छा ट्रैड कर रहे है. हर किसी से कोर्स मत ख़रीदे

Analysis करना सीखें: अभी मैंने आपको कुछ गलतिया बताई है जो अक्सर नए Trader करते है आप उन गलतियों को बिल्कुल न करे उन चीजों को बारीकी से विश्लेषण करना सीखें।

महान कवी वृन्द ने बताया है कि

“करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान। रसरी आवत जात ते सिल पर परत निसान।”

जिसका मतलब है कि कोई भी इंसान बार बार अभ्यास करके अपने क्षेत्र में परफेक्ट बन सकता है इसलिए ट्रेडिंग का अभ्यास करते रहे.

See also  निफ़्टी (Nifty) क्या है? Nifty और Sensex में क्या अंतर है?

Trading सीखने और अभ्यास करने के अन्य तरीके: अभी ऊपर मैंने बताया कि एक्सपर्ट और प्रोफेशनल द्वारा ट्रेडिंग करने का अपना खुद का तरीका होता है इसलिए अपना एक यूनिक तरीका बनाये इससे आप दुसरो से बेहतर कर सकते है और ट्रेडिंग सीखते रहे

Trading के प्रकार (Types of Trading in Hindi)

Trading कई प्रकार की होती है. लेकिन मुख्यता ट्रेडिंग 6 प्रकार की expert द्वारा मानी गयी है.

  • Intraday Trading
  • Delivery Trading
  • Short Sell trading
  • Buy Today Sell Tomorrow Trading
  • Sell Today Buy Tomorrow Trading
  • Margin Trading

Intraday Trading क्या है (What is Intraday Trading in Hindi)

इसको हम Types of Trading for Experienced Players इस नाम से भी जानते है। Intraday Trading को Day-Trading के रूप में भी जाना जाता है। इस प्रकार के व्यापार में, व्यापारी उसी दिन स्टॉक खरीदता और बेचता है।

ह एक दिन में किसी भी समय किसी भी शेयर में प्रवेश कर सकता है। यहां व्यापारी कुछ सेकंड या कुछ घंटों के लिए या Trading session के अंत तक स्टॉक रख सकता है।  

दूसरे शब्दों में, बाजार के बंद होने से पहले उसे अपना व्यापार बंद करना भी होता है।

Intraday Trading, active व्यापारियों के लिए है। इसमें वो जल्दी पैसा कमा सकते है। हालांकि, यह उतना ही जोखिम भरा है।

इसके लिए तेजी से निर्णय लेने और quick actions की आवश्यकता होती है। इसलिए, शुरुआती व्यापारियों को Intraday Trading से दूर रहना चाहिए।

Delivery Trading क्या है (What is Delivery Trading in Hindi)

इसको हम Types of Trading for Beginners इस नाम से भी जानते है। Delivery Trading को position Trading के रूप में भी जाना जाता है। इस प्रकार के व्यापार में व्यापारी एक long tern horizon रखता है।मतलब, व्यापारी अधिक समय तक स्टॉक खरीदता और रखता है। यह हफ्तों या महीनों तक भी हो सकता है। Delivery Trading में सबसे बड़ी चुनौती large price वाले शेयरों की पहचान करना है। यहां व्यापारी extensive research के आधार पर स्टॉक खरीदने का प्रयास करता है। इसके अलावा, वह technical trends और projections को देखता हैजो large price होने की संभावना का सुझाव देते हैं। इस ट्रेडिंग में, व्यापारी एक स्टॉक खरीदता है जब वह एक emerging trend को देखता है।इसी तरह, वह तब share बेचता है जब trend अपने चरम पर होती है।

Short Sell trading क्या है (What is Short Sell trading in Hindi)

इसको हम [Types of Trading for Experienced Players] इस नाम से भी जानते है। Short selling एक अन्य लोकप्रिय Trading strategy है।यहां व्यापारी share को बिना पकड़े भी बेचता है। जिसका दूसरे शब्दों में मतलब है कि वह पहले शेयर बेचता है और फिर बाद में Trading session के अंत से पहले शेयरों को खरीदता है। इस Trading शैली के पीछे logic यह है कि व्यापारी सोचता है कि बाजार में कभी मंदी होगी और तब वह कीमत में गिरावट की उम्मीद करता है.   इसलिए, वह एक छोटी स्थिति में शेयरों को बेचता है और बाद में कीमत कम होने पर उसी को खरीदता है बाजार बंद होने से पहले squared को बंद करना होता है। दूसरे शब्दों में, इसका मतलब है कि जब कीमत ज्यादा होती है तब शेयर को बेचना है और जब कीमत कम होती है तब शेयर को खरीदना है।

See also  Mutual Funds क्या है? इसमें कैसे निवेश करते है?

Trade-meaning-in-Hindi (3)

Buy Today Sell Tomorrow Trading क्या है (What is Buy Today Sell Tomorrow Trading in Hindi)

इसको हम (BTST) इस नाम से भी जानते है। जैसा कि नाम से पता चलता है, इस प्रकार के व्यापार में, आप आज खरीदते हैं और कल बेचते हैं।जिसका मतलब है कि लोग इस उम्मीद में शेयर खरीदते हैं कि अगले दिन कीमत बढ़ जाएगी। अगले दिन जब बाजार खुलता है, तो व्यापारी अपने शेयरों को बेचता है और लाभ कमाता है। BTST में, आपको शेयरों की डिलीवरी नहीं मिलती है।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि भारत में शेयर बाजार T+2 settlement cycle पर काम करता है।

Delivery trading और BTST के बीच अंतर है। 

Delivery trading में आपको अपने डीमैट A/c  में स्टॉक की डिलीवरी मिलती है। एक बार जब आपको डिलीवरी मिल जाती है, उसके बाद ही आप स्टॉक बेच सकते हैं।लेकिन यदि कभी ऐसा हो कि आपके पास स्टॉक डेलिवेरी न हुई हो उसके पहले आपके पास स्टॉक को बेचने का बहुत अच्छा मौका मिल जाये।

तब आप क्या करेंगे? तब आप  BTST ट्रेडिंग स्टाइल में, आप शेयर खरीद सकते हैं और उन्हें कल  बिना डिलीवरी के बेच सकते हैं। BTST का एक फायदा यह है कि आपको कोई DP charges नहीं देना पड़ता है।

Sell Today Buy Tomorrow Trading क्या है (What is Sell Today Buy Tomorrow Trading in Hindi)

इसको हम (STBT) इस नाम से भी जानते है। यह Trading style BTST के बिल्कुल विपरीत है। यहां आप आज बेच सकते हैं और कल खरीद सकते हैं।लेकिन equity Trading में इस प्रकार के व्यापार की अनुमति नहीं है। हालांकि यह derivatives market में किया जा सकता है।

Margin Trading क्या है (What is Margin Trading in Hindi)

Margin Trading में single session में खरीद और बिक्री शामिल है। यह उन व्यापारियों के लिए अच्छा है जो जल्दी पैसा बनाने में विश्वास करते हैं।Futures और Options Trading के लिए Margin Trading बहुत उपयोगी है। यहां आपको एक बार में न्यूनतम बहुत सारे share खरीदने होते है।

एक व्यापारी को इसमें व्यापार करने के लिए initial margin का भुगतान करने की जरुरत होती है। मार्जिन कुल traded value का एक निश्चित प्रतिशत होता है। यह SEBI द्वारा पहले से निर्धारित किया गया होता है।

भारतीय Share market में होने वाले Popular types of Trading हैं। आप उस स्टाइल को फॉलो कर सकते हैं जो आपको सबसे ज्यादा सूट करे।

लेकिन किसी भी प्रकार की Trading को चुनने से पहले, अपनी financial स्थिति  के बारे में अच्छे से जान ले कि आखिर आपके लिए कौन सी Trading अच्छी रहेगी और आप कितना धन उसमे इन्वेस्ट कर सकते है।और उस धन को चुने जिसको आप आसानी invest कर सकते है और जिसके डूब भी जाने से आपको कुछ ज्यादा फर्क न पड़े।

कुछ Trading जल्दी  पैसे के लिए अच्छे हैं जबकि कुछ धन Trading धीरे धीरे धन बनाने के लिए अच्छे हैं।

Conclusion

आज हमने भी जाना कि Share market में trading क्या मतलब होता है (Trade meaning in hindi), Share market में trading कैसे करे, Trading कितने प्रकार की होती है, और इसके Types के बारे में बारीकी से बात की है. उम्मीद करते है कि आज कि ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी।

यदि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे। और कोई हमारे लिए सुझाव या प्रश्न हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये। या आप मुझे Personal contact भी कर सकते है

4 thoughts on “Share Market में ट्रेडिंग कैसे करे? Trade meaning in Hindi”

  1. Nice post dear, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
    any interesting article like yours. It is pretty worth
    enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
    as you did, the internet will be much more useful than ever before.
    There is certainly a lot to know about this issue.

    I love all of the points you’ve made. I am sure this post
    has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.

    Reply

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap