Share Market क्या है? Share market in hindi.

आज की पोस्ट में आपको शेयर मार्किट के बारे में बेसिक जानकारी जानने को मिलेगी. इस पोस्ट में हम जानेंगे कि शेयर मार्किट क्या है (What is share market in Hindi), इसमें कैसे निवेश करे, शेयरों के भाव में उतार-चढ़ाव क्यों आ जाता है, स्टॉक एक्सचेंज क्या होता है और भी कई चीज जानेंगे.

शेयर मार्किट क्या है (what is share market in hindi)

शेयर मार्किट को स्टॉक मार्किट या शेयर बाजार के नाम से भी जानते है. हमको पता है कि शेयर का हिंदी में मतलब होता है हिस्सा और बाजार वो जगह होती है. जहा हम चीज खरीदते और बेचते है.

यहाँ पर कंपनियों के शेयर ख़रीदे और बेचें जाते है। यह एक बहुत जोखिम भरी जगह होती है जहा पर आप एक पल में बहुत सारे पैसे कमा सकते है और ठीक उसी स्पीड से पैसे गवा भी सकते है इसलिए शेयर मार्किट में निवेश करने से पहले हमे इसका ज्ञान होना बहुत जरुरी है.यदि आपसे कोई कहता है. उसने उस कंपनी के शेयर ख़रीदे है तो इसका मतलब है उसने उस कंपनी में हिस्सेदारी खरीद ली है अब वो भी उस कंपनी के कुछ हिस्से का मालिक है.

कितने हिस्से का मालिक है? ये इस बात पर निर्भर करता है उसने कितने प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदी है जितने ज्यादा आप शेयर खरीदते है आपकी हिस्सेदारी उतनी बढ़ जाती है.

हम किसी कंपनी के शेयर इसलिए खरीदते है ताकि हमे भी लाभ हो लेकिन कई बार हमे नुकसान का सामना भी करना पड़ता है.

शेयर मार्किट में लाभ कैसे कमाए

यदि आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते है मतलब आपकी उस कंपनी में कुछ प्रतिशत की हिस्सेदारी हो गयी है. उदाहरण के लिए आपने एक कंपनी A के शेयर 5000 रुपए में खरीदे और आप उस कंपनी के 1% के हिस्सेदार बन गए है यदि कंपनी A भविष्य में मुनाफा कमाती है तो जाहिर सी बात है.

उसके कंपनी के शेयर की कीमत भी बढ़ जाएगी तब आप उस कंपनी के शेयर को बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है. लेकिन यदि कंपनी A को भविष्य में नुकसान हुआ तो इसके शेयर की कीमत गिर जाएगी यदि तब आप अपने ख़रीदे हुए शेयर बेचते है तो आपको नुकसान होगा.इसलिए व्यापारी हमेशा बाजार को देखकर किसी कंपनी के शेयर खरीदते और बेचते है एक अच्छी कंपनी की परख करना भी एक व्यापारी को भली भाती आना चाहिए. इसे शेयर बाजार की दुनिया में ट्रेडिंग करना कहते है ट्रेडिंग कैसे करते है? ये जानने के लिए नीचे दी गयी पोस्ट जरूर पढ़े.

See also  कौन है बेहतर? Day Trading vs Swing Trading in Hindi

आज के समय में भारतीय शेयर बाजार बहुत प्रसिद्द है जिसमे भारतीयों के साथ साथ विदेशी निवेशक भी काफी निवेश कर रहे है जिसमे कईयो ने बहुत लाभ भी कमाया है.

स्टॉक एक्सचेंज क्या है (What is Stock Exchange in Hindi)

स्टॉक एक्सचेंज एक ऐसी जगह होती है जहा सार्वजनिक रूप से कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं। यही वो जगह होती है जगह कोई भी कंपनी अपने शेयर जारी करती है और जिस भी व्यक्ति को उनसे शेयर खरीदने की इच्छा है तो खरीद सकता है ये काम कानूनी है.

भारत में दो Main Stock Exchange है.

  • BSE (Bombay Stock Exchange)
  • NSE (National Stock Exchange)

हम ब्रोकर के जरिये स्टॉक एक्सचेंज में शेयर खरीदते और बेचते है ब्रोकर स्टॉक एक्सचेंज के सदस्य होते है. यदि आपने भी शेयर बाजार में निवेश करने का फैसला कर लिया है

तो सबसे पहले आपको एक अच्छे ब्रोकर से संपर्क करना होगा वो आपको खुद एक बेहतरीन रास्ता बताएंगे निवेश करने का। वो आपको पूरी तरह गाइड करेंगे लेकिन वो इस काम के लिए कुछ कमीशन लेते है.

आप बिना ब्रोकर के ट्रेडिंग नहीं कर सकते है.

भारत में दो मेन स्टॉक एक्सचेंज है BSE, NSE जिनके जरिये ही लोग ज्यादातर शेयर मार्किट में निवेश करते है लेकिन इन दो के अलावा

  • Calcutta Stock Exchange, 
  • India International Exchange,
  • Indian Commodity Exchange Limited,
  • Metropolitan Stock Exchange of India Ltd,
  • Multi Commodity Exchange of India Ltd,
  • National Commodity & Derivatives Exchange Ltd,
  • National Stock Exchange of India Ltd, NSE IFSC Ltd

भी स्टॉक एक्सचेंज है.

सभी व्यापारिक कंपनियों के शेयर के मूल्य स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होता है. कंपनियों के शेयरों का मूल्य उनकी लाभ कमाने की क्षमता के अनुसार घटता-बढ़ता रहता है. भारत में मौजूद सभी स्टॉक एक्सचेंज का नियंत्रण Securities and Exchange Board of India (SEBI) के पास होता है.

SEBI की अनुमति के बाद ही कोई कंपनी शेयर बाजार (Stock Market) में लिस्ट होकर अपना Initial Public Offering (IPO) जारी कर सकती है. Share market in hindi

अब BSE, NSE, SEBI के बारे में थोड़ी बेसिक जानकारी प्राप्त कर लेते है. यदि आप शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करने जा रहे है तो आपको इसकी समझ जरूर होनी चाहिए.

BSE [Bombay Stock Exchange]

BSE की स्थापना 1875 में की गई थी। BSE एशिया का पहला और सबसे तेज़ Stock exchange है, जो 6 माइक्रोसेकंड और भारत के प्रमुख exchange group में से एक है।.

पिछले 143 वर्षों में, BSE ने भारतीय Corporate sector के विकास को easy बनाने के लिए इसे एक कुशल पूंजी जुटाने का प्लेटफॉर्म बनाया है। लोकप्रिय रूप से देखा जाये तो इसे BSE के रूप में जाना जाता है, 1875 में ‘The Native Share & Stock Brokers’ Association’ के रूप में इस की स्थापना की गई थी.

2017 में BSE भारत का पहला listed stock exchange बन गया। BSE देश में पहला stock exchange बना जिसे सिक्योरिटीज कॉन्ट्रैक्ट रेगुलेशन एक्ट, 1956 के तहत स्थायी मान्यता दी गई थी। इसमें 6000 से ज्यादा कंपनी लिस्टेड है। Market capitalization के अनुसार दुनिया में इसकी 10th market है.

See also  Short selling क्या है? What is short selling in Hindi : Adani vs Hindenburg

NSE [National Stock Exchange National]

Stock Exchange भारत का सबसे बड़ा और वर्तमान तकनिकी रूप से leading stock exchange है. NSE मुंबई में स्थित है. इसकी स्थापना 1992 में हुई थी। कारोबार के लिहाज से देखा जाये तो NSE विश्व का तीसरा सबसे बड़ा stock exchange है.

NSE ने 1994 में electronic screen-based ट्रेडिंग, इंडेक्स ट्रेडिंग और 2000 में इंटरनेट ट्रेडिंग की शुरुआत की, जो भारत में इस तरह का काम करने वाला पहला कारोबार था। NSE की इंडेक्स- निफ्टी50 का उपयोग बैरोमीटर के रूप में लगभग पुरे विश्व के बाज़ारो की तुलना में बहुत ज्यादा किया जाता है.

इसके VSAT terminal भारत के लगभग 322 शहरों तक फैले हुए हैं. इसमें 1600 से ज्यादा कंपनी लिस्टेड है। Market capitalization के अनुसार दुनिया में 11th market है. डेलीटर्न ओवर के हिसाब से ये BSE से बड़ा है.

वर्तमान में Dr. N Muralidaran, NSE के Director and CEO हैं. NSE में पूरी तरह से Integrated बिजनेस मॉडल के आधार पर काम करता है।

जिसमें हमारी Exchange listing, Trading Services, Clearing and Settlement Services, Index, Market data feed, Technology solutions और Financial education भी शामिल हैं.

SEBI [Securities and Exchange Board of India]

Securities and Exchange Board of India [SEBI] की स्थापना 12 अप्रैल, 1992 को भारतीय अधिनियम और प्रावधानों के अनुसार की गई थी। SEBI का मुख्यालय मुंबई के Bandra Kurla Complex के Business district में है और इसके नई दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और अहमदाबाद में भी Regional office भी  हैं.

SEBI के अध्यक्ष (Shri G P Garg) को भारत सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है। SEBI के बाकि दो सदस्य जो केंद्रीय वित्तमंत्रालय के अधिकारी होते है। भारतीय रिज़र्व बैंक से भी एक सदस्य नियुक्त किया जाता है.शेष पाँच सदस्यों को भारत सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है, उनमें से कम से कम तीन Full time member होते है.

शेयरों बाजार के भाव में उतारचढ़ाव क्यों जाता है?

यदि हम किसी व्यक्ति से Share-Market के बारे में पूछेंगे तो हम को एक बात कॉमन जरूर देखने को मिलेगी कि Stock की कीमते अक्सर घटती बढ़ती रहती हैं, कभी-कभी एक ही कारोबारी दिन में चौंकाने वाली मात्रा में लाभ कमाता है

और शयद उसे अगली बार बहुत सारा घाटा भी सहना पड़े। क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है। क्या ऐसा कोई जान बूझ कर करता है चालिये हम आपको बताते है।

किसी कंपनी के काम काज, ऑर्डर मिलने जाने या छिन जाने पर, मन मुताबिक नतीजे बेहतर रहने, या घाटा होने पर भी शेयरों बाजार के भाव में उतार-चढ़ाव आता है।

सबसे बुनियादी स्तर की बात करे तो उतार-चढ़ाव, बाजार में स्टॉक की supply और demand कीमत निर्धारित होता है।

अगर कोई कंपनी शेयर बाजारके  agreement से जुड़ी शर्त का पालन नहीं करती, तो उस कंपनी को SEBI, BSE/NSE लिस्ट से हटा देती है।

See also  क्रेडिट स्कोर क्या होता है? What is credit score in hindi

लिस्टेड कंपनी रोज कारोबार करती रहती है और उसकी position में रोज कुछ न कुछ बदलाव होता रहता है, इसके आधार पर मांग घटने-बढ़ने से उसके शेयरों की कीमतों में उतार-चढाव आता रहता है।

Share market में निवेश की शुरूआत कैसे करे?

जैसा कि मैंने आपको बताया कि यदि आप Share-Market में इन्वेस्ट करना चाहते है तो आपको हमेशा ट्रेडिंग ब्रोकर्स के माध्यम से ही शुरू करनी चाहिए। इसके क्या फायदे है मैं आपको पहले ही बता चुका हु।

ट्रेडिंग के लिए आपको सबसे पहले किसी ब्रोकर की मदद से Demat account खुलवाना होगा  इसके बाद आपको Demat account को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा। और आपका बैंक अकाउंट savings account ही होना चाहिए।  

बैंक अकाउंट से आप अपने डीमैट अकाउंट में फंड ट्रांसफर कीजिये और ब्रोकर की मदद  से किसी कंपनी के शेयर खरीद लीजिये। इसके बाद वह शेयर आपके Demat account में ट्रांसफर हो जायेंगे। आप जब चाहें उसे किसी भी दिन में वो शेयर ब्रोकर के माध्यम से ही बेच सकते हैं।

और यदि आप चाहे तो आप स्वयं अपने बैंक जाकर Demat account खोल सकते है। ये बहुत ही आसान है। आखिर बैंक में Demat account कैसे खुलेगा? ये जानकारी आपको अपने बैंक से ही मिल जाएगी।

और आप ऑनलाइन भी Demat account ओपन कर सकते है मैं नीचे टॉप ऑनलाइन Demat account ओपन करने वाली कंपनी की लिस्ट दे रहा हु। आप इनकी मदद से  भी बहुत आसानी से Demat account खोल सकते हो।

  1. Zerodha
  2. Angel Broking
  3. Sharekhan
  4. Edelweiss
  5. 5Paisa
  6. Kotak Securities
  7. IIFL
  8. Motilal Oswal
  9. ICICI Direct
  10. Karvy

शायद आपको पता न हो, विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल Warren Buffett शेयर बाजार के एक्सपर्ट है। और शेयर बाजार (Stock Market) में ही निवेश कर अरबपति बने हैं।

कुछ महत्वपूर्ण बाते

  1. सबसे पहले इस विषय के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ले फिर आगे बढे।
  2. खुद से रिसर्च करे और एकदम सही जानकारी प्राप्त करे।
  3. Long-Term goals जरूर सेट करे।
  4. अपने रिस्क लेने की छमता को जरूर समझे।
  5. रिसर्च और प्लानिंग के साथ ही इस फील्ड में आगे बढे।
  6. इस फील्ड से जुडी छोटी से छोटी बातो को जरूर सीखे।
  7. अपने सभी पैसे एक ही शेयर को खरीदने में न लगाए।
  8. पहले शेयर मार्किट के बारे में सब कुछ जान ले फिर उसके बात में निवेश करे।
  9. किस कंपनी का शेयर बढ़ा, किस कंपनी का शेयर घटा ये जरूर जाने। आप economic times  जैसे न्यूज़ पेपर पढ़ सकते है और आप न्यूज़ चैनल की भी मदद ले सकते हो।

Conclusion

आज हमने भी जाना कि शेयर मार्किट क्या है (What is share market in Hindi) और भी कई शेयर मार्किट से जुडी जानकारी प्राप्त की.

उम्मीद करते है कि आज कि ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी। इसलिए इसे शेयर जरूर करे। और कोई हमारे लिए सुझाव या प्रश्न हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap