Top level domain फ्री में कैसे ख़रीदे?

Hello दोस्तों कैसे है आप सब, उम्मीद करता हु आप सब अच्छे होंगे. आज की यह पोस्ट खासकर नए Bloggers के लिए महत्वपूर्ण होने वाली है. क्युकि इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि एक Professional top level domain free me kaise kharide? हम सबको अक्सर ऐसे ही ऑफर का इंतज़ार रहता है. जहा से हम फ्री डोमेन बुक कर सके. लेकिन बहुत ही कम ऐसे ऑफर होते है. जहा से हम सीखते है कि top level domain kaise banaye या top level domain kya hote hai.

इस पोस्ट को पूरी पढ़ने के बाद आपको प्रोफेशनल डोमेन से रिलेटेड एक अच्छे स्तर की जानकारी हो जाएगी. क्युकि आज मैं एक ऐसे ही ऑफर को आपके लिए लेके आया हु. 

यदि आप इंटरनेट की दुनिया में नए है और नहीं जानते है कि Domain क्या होता है? तो मेरी पिछली पोस्ट Domain क्या है? (what is domain in hindi) को जरूर पढ़े. जिससे आपको Domain के बारे Basic से medium level की जानकारी मिल जाएगी.

Top level domain फ्री में कैसे ख़रीदे (How to buy top level domain in hindi)

आप सभी जानते होंगे कि इस तरह के ऑफर बहुत कम समय के लिए होते है. ये ऑफर लाइफ टाइम नहीं है. इसलिए जितना जल्दी हो सके अपना पसंदीदा डोमेन नाम बुक कर ले. जब आप डोमेन बुक कर लेंगे तो वो डोमेन आपके लिए एक साल तक एकदम फ्री रहेगा. एक साल के बाद इसको renew करने के लिए चार्ज देना होगा.

See also  15+ Tips | एक अच्छा डोमेन नाम कैसे चुने?

चलिए इस ऑफर के बारे में बारीकी से समझते है. इस ऑफर को Yahoo के लांच किया गया है. Yahoo एक web services प्रोवाइड करवाने वाली एक अमेरिकन कंपनी है. जिसका HQ – Sunnyvale, California, united states में है जिसे Jerry Yang और David Filo के द्वारा January 1994 में स्थापित किया गया था

जो आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं है. याहू ने small business को बढ़ावा देने के लिए yahoo small business (YSB) नाम का Platform / tool लांच किया गया है. जिसके जरिये से वो top level business domain एक साल के लिए एक दम फ्री में दे रहा है.

आप भी अपने बिज़नेस के हिसाब से कोई भी Top level domain बुक कर सकते है. यदि आप नहीं जानते है कि ब्लॉग के लिए डोमेन कैसे चुने तो आप मेरी पिछली पोस्ट को पढ़ सकते है. जिसमे बेहतरीन beginner domain kaise chune के बारे मेे बताया गया है.

YSB के बारे फिर कभी बात करेंगे. आज हम सिर्फ जानेंगे कि इससे Professional top level domain free me kaise? आप नीचे दिए स्टेप को फॉलो करके डोमेन बुक कर सकते है.

Professional Top level domain फ्री में कैसे ख़रीदे

  • सबसे पहले गूगल पर “Yahoo small business” सर्च करे.
  • पहली वेबसाइट पर क्लिक करे और होम पेज में दिख रहे start for free पर क्लिक करे.
  • फिर Business category फिल करे.

yahoo-se-domain-kaise-kharide

  • what’s the name of your business” में अपना डोमेन फिल करे जो भी आप खरीदना चाहते है
  • अब आप राइट साइड में देख सकते है Total amount 0₹ है. मतलब आपको एक ₹ भी नहीं देने है. लेफ्ट साइड में डिटेल फिल करे और continue करे.
See also  जानें ➔ Domain Name क्या है? Domain name meaning in Hindi

yahoo-se-free-me-top-level-domain-kaise-kharide1

  • एक साल के बाद जब आपका फ्री डोमेन expire हो जायेगा. तब आप किस तरह से renew करेंगे उसके लिए आप क्रेडिट कार्ड या Paypal अकाउंट फिल करे.

yahoo se free me top level domain kaise kharide 1

  • आपको बिल्कुल भी चिंता करने के जरुरत नहीं है. अभी आपका 1₹ भी नहीं कटेगा.
  • मैं आपको Paypal अकाउंट यूज़ करने की सलाह दूंगा. क्युकि जब आपका एक साल पूरा होने वाला हो तब आप अपने Paypal अकाउंट से डोमेन renew का ऑप्शन हटा सकते है. जिससे एक साल के बाद भी आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा.

yahoo se free me top level domain kaise kharide 2

  • इसके बाद आपका डोमेन आर्डर कम्पलीट हो जायेगा.

yahoo se free me top level domain kaise kharide 3

  • अपनी Email ID चेक करे और अकाउंट verify करे.

yahoo se free me top level domain kaise kharide 4

  • अकाउंट में Login करे, अब आपको कुछ प्रश्नो के उत्तर देने होंगे जिसके बाद Dashboard ओपन हो जायेगा.

yahoo-se-free-me-top-level-domain-kaise-kharide1

  • Home page पर claim and verify your domain का ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करे.

yahoo-se-free-me-top-level-domain-kaise-kharide1

  • आप कोई भी डोमेन चुन सकते है, फिर get it now पर क्लिक करे.

yahoo-se-free-me-top-level-domain-kaise-kharide1

  • पूछी गयी जानकारी फिल करे, अब आपका डोमेन 100% purchase हो चूका है.
  • Dashboard पर वापस आये.
  • online पर क्लिक करे। फिर domains पर क्लिक करे.

yahoo se free me top level domain kaise kharide 8

  • यहाँ आप अपने डोमेन से रिलेटेड जानकारी देख सकते है. जैसे Status, A and CNAME Records, TXT Records, MX Records, SRV Records etc.
  • कभी कभी Status, pending शो होता है. 1-2 घण्टे के बाद आपका डोमेन active हो जायेगा और आप इसे यूज़ कर सकते है. एक E-mail address पर एक ही डोमेन नाम register हो सकता है आप अलग अलग E-mail address फिल करके कई सारे डोमेन नाम खरीद सकते है.
  • इस तरह आप एक Top level domain फ्री में खरीद सकते है.
See also  15+ Tips | एक अच्छा डोमेन नाम कैसे चुने?

Conclusion

आज हमने जाना कि professional Top level domain फ्री में कैसे ख़रीदे?Yahoo se domain kaise kharide? उम्मीद करता हु आप सभी को ये पोस्ट पसंद आयी होगी. खासकर हमारे नए Bloggers को. ये पोस्ट आपकी डिमांड पर की गयी है. इसलिए इसे शेयर करना बिल्कुल भी न भूले जिससे और भी लोग इसका फायदा उठा सके.

पोस्ट से रिलेटेड कोई भी समस्या है तो कमेंट में जरूर बताये या आप मुझे Personal contact भी कर सकते है. आगे भी ऐसी ही कई अमेजिंग पोस्ट आती रहेगी. इसलिए Blog पर visit करते रहिये.

9 thoughts on “Top level domain फ्री में कैसे ख़रीदे?”

  1. Thanks sir,
    You have published very good article. Reading this article helped me a lot.
    I always read your article and share it with my friends, you work very hard in making articles

    Reply

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap