Internet Explorer क्या है? What is Internet Explorer in Hindi

Internet Explorer (IE), एक ऐसा वेब ब्राउज़र जो 2000 के दशक के शुरुआत में 90% हिस्सेदारी रखता था इसकी पॉपुलरटी के आस पास भी कोई ब्राउज़र नहीं था. लेकिन आज के समय में इसे कोई भी यूज़ नहीं करता है. आज Google क्रोम और मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स जैसे ब्राउज़र ने लोगो के दिलो में कब्ज़ा कर लिया है. एक समय पर इतना फेमस होने के बावजूद भी लोगो ने इसे यूज़ करना क्यू बंद कर दिया है ? आज हम जानेंगे कि Internet Explorer की अर्श से फर्श तक की कहानी। इस पोस्ट में हम जानने वाले है Internet Explorer क्या है (What is Internet Explorer in Hindi), kya internet explorer ko use krna safe hai? यदि हां तो internet explorer ko kaise use kareचलिए समझते है.

Internet Explorer क्या है? (What is Internet Explorer in Hindi)

Internet Explorer एक इंटरनेट वेब-ब्राउज़र है. जिसे Microsoft Internet Explorer के नाम से भी जाना जाता है. जिस तरह आप Google Chrome, Mozilla Firefox का यूज़ करते है ठीक उसी तरह ये भी इंटरनेट पर सर्च करके वेब पेज देखने के लिए यूज़ किया जाता है.

यूजर स्ट्रीमिंग content को सुनने और देखने, ऑनलाइन बैंकिंग करने, इंटरनेट पर खरीदारी करने और बहुत से कामो को करने के लिए Internet Explorer का उपयोग कर सकते थे.

Internet Explorer Windows 8.1 या उससे पहले के Windows कंप्यूटर और टैबलेट के लिए डिफ़ॉल्ट वेब ब्राउज़र था. हालाँकि, Internet Explorer 11 IE इसका last version था. Windows 11 के लिए, डिफ़ॉल्ट वेब ब्राउज़र Microsoft edge है.

Internet Explorer की शुरुआत कब हुई

चलिए समझते है कि Internet Explorer को क्यों बंद किया गया. Internet Explorer को 16 August 1995 में Officially Microsoft द्वारा लांच किया गया था. ये 95 languages को सपोर्ट करता था. Internet Explorer प्रोजेक्ट को 1994 की गर्मियों में Thomas Reardon द्वारा शुरू किया गया था.

See also  Operating system क्या है? What is Operating system in Hindi

सन्न 2003 तक वेब ब्राउज़र इंड्रस्टी में Internet Explorer लगभग 90-95% उपयोग की हिस्सेदारी रखता था. 1990 के दशक में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला वेब ब्राउज़र “Netscape” था.

जिसको कम्पलीट करने के लिए Microsoft ने Internet Explorer को लांच किया था. Internet Explorer ने Netscape के मार्किट को लगभग पूरी तरह से खत्म कर दिया था और नंबर 1 वेब ब्राउज़र बन गया था.

सन्न 2003 के बाद धीरे धीरे Explorer की लोकप्रियता में कमी आने लगी क्युकि 2004 में फ़ायरफ़ॉक्स को और 2008 में Google Chrome को लांच किया गया. ज़ब एंड्रॉइड और आईओएस जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम लांच हुआ. तो वो उसमे Internet Explorer सपोर्ट नहीं करता था इसलिए इसकी लोकप्रियता और ज्यादा कम होती गयी Internet Explorer, Trident layout engine को यूज़ करता है.

इसलिए January 21, 2015 में Microsoft द्वारा Microsoft Edge को लांच किया गया जिसे Windows 10 के default browser के लिए यूज़ किया गया. इससे पहले window के पुराने सभी Version में Internet Explorer, default browser हुआ करता था.

अभी भी Windows 10 में Internet Explorer इनस्टॉल है. जिसका उपयोग intranet sites और पुरानी वेबसाइट को यूज़ करने के लिए किया जाता है.

Internet Explorer को कैसे डाउनलोड करे

यदि आप Windows का उपयोग करते है. तो मैं आपको बताना चाहुगा कि उसमे पहले से ही Internet Explorer इनस्टॉल आता है यदि किसी कारणवश आपके कंप्यूटर में IE नहीं है. तो आप इसे Microsoft की Official website से डाउनलोड कर सकते है यहाँ से आप IE के सभी Version को भी डाउनलोड कर सकते है.

See also  OSI model क्या है? What is OSI Model in Hindi

Internet Explorer को सिर्फ windows के लिए तैयार किया गया था. सिर्फ windows यूजर ही इसे यूज़ कर सकते थे.

Microsoft Official website – CLICK HERE

Internet Explorer को कैसे Update करे?

जैसा मैंने आपको बताया कि Internet explorer को आप सिर्फ Windows में यूज़ कर सकते है. इसलिए Internet explorer को अपडेट करने के लिए Microsoft की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये.

Download/ Update Microsoft Internet explorer – CLICK HERE

Version of Internet Explorer in Hindi

आज तक जितने Internet Explorer के Version आये है उन्हें नीचे, उनकी रिलीज़ डेट के साथ दिया गया है.

  • Internet Explorer 1 (IE 1) – Released in 1995.
  • Internet Explorer 1.5 (IE 1.5) – Released in 1995 for Windows NT.
  • Internet Explorer 2 (IE 2) – Released on November 22, 1995, for PC and later in 1996 for the Mac.
  • Internet Explorer 3 (IE 3) – Released on August 13, 1996, for PC and Mac.
  • Internet Explorer 4 (IE 4) – Released in September 1997 for PC and Mac.
  • Internet Explorer 4.5 (IE 4.5) – Released in 1999 for the Mac
  • Internet Explorer 5 (IE 5) – Released in 1999 for the PC and Mac.
  • Internet Explorer 5.5 (IE 5.5) – Released in July 2000.
  • Internet Explorer 6 (IE 6) – Released on August 27, 2001.
  • Internet Explorer 7 (IE 7) – Released on October 18, 2006.
  • Internet Explorer 8 (IE 8) – Released on March 19, 2009.
  • Internet Explorer 9 (IE 9) – Released on March 14, 2011.
  • Internet Explorer 10 (IE 10) – Released on October 26, 2012.
  • Internet Explorer 11 (IE 11) – Released on October 17, 2013.
कैसे पता करे हमारे पास Internet Explorer का कौन सा Version है

अपने Browser में जाये, Settings पर जाएँ, About Internet Explorer पर क्लिक करे. वहा पर आपको Clearly दिख जायेगा कि आपका Internet Explorer का कौन सा Version है?

See also  9+ Shocking Computer life saving tips in hindi

Internet Explorer को क्यों बंद किया गया?

Internet Explorer के पुराने Version में सुरक्षा समस्याएं देखने को मिली थी. जो कभी भी ठीक नहीं होंगी और इसका उपयोग करने से आप इंटरनेट पर पूरी तरह से असुरक्षित हो सकते है. अपने महत्वपूर्ण डेटा को खो सकते है इसलिए इसे बंद कर दिया गया.

Microsoft ने एक नए Web browser को develop किया है. जिसे “Microsoft Edge” कहा जाता है हम बोल सकते है कि ये Internet Explorer का Updated Version है जो भी समस्याएं आपको Internet Explorer में देखने को मिल रही थी.

वो इसमें नहीं है ये Explorer से फ़ास्ट और secure है इसमें वो सभी चीजे आसानी से कर सकते है जो आपको Google Chrome में देखने को मिलती है इसमें आप उन सभी Extension को यूज़ कर सकते है जो आप Google Chrome में मिलती है.

मैं यदि आपको Microsoft Edge का Personal experience बताऊ तो ये मुझे बाकि सभी ब्राउजर से बेस्ट लगा.

Internet Explorer की हिस्ट्री को कैसे एक्सेस या डिलीट करे और Microsoft Edge को कैसे यूज़ करे – जानने के लिए “यहाँ क्लिक करे

क्या Internet Explorer को यूज़ करना सेफ है ?

नहीं, Internet Explorer की निर्माता कंपनी Microsoft ने जून 2022 से इंटरनेट एक्सप्लोरर के सभी वर्शन का सपोर्ट पूरी तरह से बंद कर दिया था. इसलिए अब आपको इसे यूज़ नहीं करना चाहिए. अब आप दूसरे Browser जैसे Microsoft Edge, Google Chrome, Mozilla Firefox का यूज़ कर सकते है.

Conclusion

आज हमने जाना कि Internet Explorer क्या है (What is Internet Explorer in Hindi) और इसके बारे में बारीकी से चर्चा की है.

उम्मीद है आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी. इसे शेयर जरूर करे. कमेंट करके जरूर बताये आपकी इस पोस्ट को लेकर क्या राय है.

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap