कौन है बेहतर? Day Trading vs Swing Trading in Hindi

दोस्तों आज कि इस पोस्ट में हम जानने वाले है कि Day trading और Swing trading में क्या अंतर है (Day Trading vs Swing Trading in hindi) Difference between Day trading vs Swing trading in hindi. यदि आपने मेरी पिछली Post को नहीं पढ़ा तो उसे जरूर पढ़े जिसमे मैंने Day tradingvsSwing trading in Hindi के बारे में बारीकी से बताया था.

इसे पढ़ने के बाद आपको Day trading और Swing trading के बारे में बहुत सी चीजे सिखने को मिलेंगी Link नीचे है चलिए आगे बढ़ते है

Day Trading vs Swing Trading in Hindi

ज्यादातर व्यापारी खुद अपने आप को दो हिस्सों में बांटना पसंद करते है

  • Day trader 
  • Swing trader

ये चीज भी देखी गयी है कि दोनों Short term investment करने में ज्यादा interest रखते है Long term investmentकरने के बजाय। क्या आपने कभी सोचा है कि दोनों टाइप के trader में क्या अंतर है?

उनकी strategy में क्या अंतर है? कौन सा ट्रेडर अपनी strategy को यूज़ करके ज्यादा लाभ कमाता है? आज कल कौन सी strategy ज्यादा प्रसिद्ध है? चलिए जानते है इन प्रश्नो के उत्तर

शुरू करने से पहले मैं आपको बताना चाहूंगा कि जिस तरह हर Business, job या किसी दूसरी चीज को करने में लाभ या हानि होती है ठीक उसी तरह Day Trading और Swing Trading के भी लाभ व हानि है उनको भी जानेंगे

Day trading जैसा मैंने अपनी पोस्ट में बताया था इसमें Technical analysis और परिष्कृत चार्टिंग सिस्टम के आधार पर एक ही दिन में दर्जनों ट्रेडों को शामिल किया जाता है

Swing trading का उपयोग stocks, commodities और currencies में Swing को पहचानने के लिए किया जाता है ऐसा करने के लिए इन्हे कुछ दिनों का समय लगता है

See also  Day trading क्या है? Day trading कैसे शुरू करें? 2023

Difference between Day trading vs Swing trading in hindi

Day trading और Swing trading में कौन बेहतर है?

Day tradingvs Swing trading in Hindi में कौन बेहतर है? ये कहना थोड़ा मुश्किल है क्युकि Day trading vsSwing trading in Hindi में कौन बेहतर है? ये चीज सिर्फ आप पर निर्भर करती है कि आप किस तरह कि Trading करना पसंद करते है

क्युकि लाभ और हानि आपको दोनों तरफ देखने को मिलेंगे. किस तरह के लाभ से आपको फर्क पड़ता है और किस तरह की हानि को आप ignore करते है ये आपका निर्णय है. लेकिन निर्णय लेने से पहले आप नीचे दी गयी बातो को पढ़े और उन पर गौर जरूर करे.

Day trading और Swing tradingके बीच में एक को चुनने से पहले आपको अपने आप को पहचानना होगा। अपनी skills, preferences और lifestyle को समझिये कि आपके लिए कौन परफेक्ट है.

जिनके अंदर Decisiveness, अनुशासन और लगन है और जो लोग फुल टाइम Trading करना चाहते है तो उनके लिए Day trading अच्छी रहेगी क्युकि ये चीजे सफल Trading करने के लिए बहुत जरुरी होती है

Day tradingin Hindi करने के लिए आपको Technical trading और Charting की समझ जरूर होनी चाहिए क्युकि Day trading में competition ज्यादा देखने को मिलता है जिससे Day trading तीव्र और तनावपूर्ण होती है.

यदि आपको ज्यादा गुस्सा आ जाता है तो शायद आपको Trading करने में बहुत समस्या का सामना करना पड़ सकता है क्युकि यहाँ व्यापारियों को शांत रहना होता है अपनी भावनाओं को नियंत्रित रखना होता है.

ऐसा इसलिए क्युकि कभी कभी यहाँ व्यापारियों को 100% नुकसान का सामना करना पड़ सकता है

यदि Swing trading से Day trading की तुलना की जाये तो उसमे आपके अंदर decisiveness, अनुशासन और लगन की थोड़ी कमी भी है तो भी आपका काम चल जायेगा क्युकि इसमें आपको Day tradingin Hindi की तरह ज्यादा eligibility की आवश्यकता नहीं होती है

See also  Share Market में ट्रेडिंग कैसे करे? Trade meaning in Hindi

Swing Trading में आप कुछ पूंजी निवेश करके भी Trading कर सकते है इसमें आपको ज्यादा तनाव लेने की जरुरत नहीं होती है पूरी तरह ध्यान देने की जरुरत नहीं होती है

यदि आप पार्ट टाइम Trading करना चाहते है तो आपके लिए Swing trading सबसे बेस्ट रहेगी. जैसा कि मैंने आपको बताया कि इसमें आपको ज्यादा ध्यान देने की जरुरत नहीं होती है इसका मतलब ये नहीं कि आप इसमें मेहनत ही न करे.

ध्यान रखे कि जितना भी समय आप Swing tradingin Hindi में दे उस समय अपना 100% जरूर दे इसके लिए आपको fundamental और technical analysis का ज्ञान जरूर होना चाहिए

Day trading में प्रति दिन कई ट्रेड करें और वही Swing trading में प्रति सप्ताह कई ट्रेड करें.

Swing Trading में broker फीस लेता है.

Day tradingin Hindi में Position घंटों से दिनों तक रहती है। वही Swing trading में Position दिनों से हफ्तों तक रहती है.

दोनों Trading में concentration और perseverance की आवश्यकता होती है

Swing tradingin Hindi में आर्थिक, राजनीतिक और प्राकृतिक आपदाएँ आपके होने वाले लाभ को खत्म कर सकती है

Day trading को आप Full time job की तरह कर सकते है वही Swing trading को आप Part time भी कर सकते है.

Day trading में कारोबारी दिन के अंत में, Day traders सब कुछ बेच देते हैं।

Swing trading in Hindi में आम तौर पर एक दिन में दो-तीन घंटे का व्यापार होता है। शेष दिन free होता है.

Day trading में व्यापारी द्वारा पहले दिन की गई कमाई का इस्तेमाल अगले दिन बड़े ट्रेडों के लिए किया जा सकता है.

Swing trading की तुलना में Day trading में कम पूंजी की आवश्यकता होती है।

See also  Mutual Funds क्या है? इसमें कैसे निवेश करते है?

दोनों में एक चीज देखने को मिलती है दोनों कम समय लेकिन अधिक लाभ या हानि पर काम करते है

Day tradingin Hindi में अधिक लाभ की संभावना है

Day trading को Swing tradingकी तुलना में अधिक समय की आवश्यकता होती है

Swing trading में व्यापारी अपने टारगेट तक पहुंचने के लिए सप्ताह से लेकर महीनो तक का समय लेते है और फिर अपनी position को बंद करते है यदि आप इतने समय तक इंतज़ार नहीं कर सकते है आपके अंदर धैर्य नहीं है तो आपको बहुत समस्या का सामना करना पड़ सकता है

Day tradingin Hindi में यदि आपके पास छोटे आकार के trading खाते है तो आप उसमे भी कम से कम प्रतिशत के हिसाब से लाभ कमा सकते है.

यदि आप कम तनाव चाहते है और आपके पास कम समय है तो आपके लिए Swing tradingin Hindi सबसे बेस्ट रहेगी.

आपके दिमाग में आ रहे बाकि प्रश्नो के उत्तर Day trading और Swing trading से related पिछली post को पढ़ने के बाद मिल जायेंगे

conclusion

आज हमने जाना कि Day trading और Swing trading में क्या अंतर है (Day Trading vs Swing Trading in hindi) Difference between Day trading vs Swing trading in hindi.

ध्यान रखे कि आप मेरी पिछली post जरूर पढ़े जिसमे मैंने Day trading और Swing trading के बारे में बारीकी से बताया था Link ऊपर है

उम्मीद करते है आपको ये comparison पसंद आया होगा और बहुत कुछ नया सिखने को मिला होगा यदि ऐसा है तो आप इस post को अपने दोस्तों के साथ और social media पर share जरूर करे.

1 thought on “कौन है बेहतर? Day Trading vs Swing Trading in Hindi”

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap