जैसा कि आपको पता है कि महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मंगलवार, 12 मई 2020 रात 8 बजे देश को संबोधित किया था. उनकी यह स्पीच उनकी महत्वपूर्ण स्पीच में से एक थी.
जिसमे उन्होंने देश की Economic को बचाने और सुधारने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के बड़े ‘Special Economic Package’ का एलान किया था. और उन्होंने देश को आत्मनिर्भर बनने के लिए भी कहा और इस बात पर जोर देकर बताया कि कैसे 20 लाख करोड़ रुपए का ये बड़ा पैकेज देश के लोगो को आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगा.
लेकिन उनकी स्पीच के बाद एक चीज उम्मीद से हटकर हुई जो थी south india के लोगो ने google पर बहुत बड़ी मात्रा में search किया कि aatmanirbharata kya haiऔर aatmanirbhar kaise bane?
क्युकि उनके लिए ये शब्द बिल्कुल नए थे. ऐसा नहीं है कि ये चीज सिर्फ दक्षिण भारत में देखने को मिली बल्कि ऐसी चीजे उस जगह पर भी देखने को मिली जहा प्रॉपर हिंदी बोली जाती है किसी को शब्द समझ नहीं आया और किसी को इसका मतलब. खैर?
आज हम बात करेंगे कि aatmanirbhar kaise bane? How to be Self dependent in Hindi हमे कौन कौन सी चीजे और point follow करने चाहिए जो हमे आत्मनिर्भर बनने में मदद करेंगे.
यदि मैं आपको कम शब्दों में बताऊ तो आत्मनिर्भर बनने का मतलब होता है “अपने पैरो पर खड़े होना” मतलब कि स्वयं के खर्चे उठाने के काबिल बन जाना. लेकिन क्या ये इतना सरल है? जी हा ये बहुत सरल भी है और उतना मुश्किल भी क्युकि आत्मनिर्भर बनने का मतलब सिर्फ “अपने खर्चे उठाना” ही नहीं है इसमें और भी बहुत चीजों का ज्ञान होना चाहिए. आत्मनिर्भर बनना और लम्बे समय तक बने रहना ये दो अलग बाते है. उम्मीद करता हु. आपको मेरी बाते समझ आ रही है. चलिए आपको थोड़ा सरल भाषा में समझाते है.आपने अपने आस पास कई लोग देखे होंगे जो अपना खर्च उठा रहे है क्युकि वो कही न कही जॉब या बिज़नेस कर रहे है क्या वो आत्मनिर्भर है? यदि कल को उनका जॉब या बिज़नेस किसी कारण वश बंद हो जाता है तो क्या वो फिर भी आत्मनिर्भर होंगे? आप में से कई के जवाब हां और कई के ना में होंगे मैं आपको बताता हु पूर्ण आत्मनिर्भर व्यक्ति में अपना और अपने परिवार का खर्चा उठाने की क्षमता होती है. साथ में उसमे अन्य निम्नलिखित गुण भी मौजूद होते है.
Table of Contents
आत्मनिर्भर कैसे बने? (How to be Self dependent in Hindi)
लेकिन हम इस बात से इंकार नहीं कर सकते है कि यदि आप आत्मनिर्भर बनना चाहते है तो सबसे पहली बात आपके पास पैसे होने चाहिए. मैं यहाँ पर करोड़पति या अरब पति बनने के लिए नहीं बोल रहा हु. मेरा मतलब है कम से कम इतने पैसे जिससे आप अपना और अपने परिवार का पेट पाल सके.अब मैं आपके साथ अपने और कुछ एक्सपर्ट के विचार शेयर करने जा रहा हु जो एक आत्मनिर्भर व्यक्ति में जरूर होने चाहिए. हो सकता है आप इन विचारो से सहमत न हो. इसमें कोई बुरी बात नहीं है. लेकिन आप इन पर एक बार अच्छे विचार जरूर करियेगा चलिए समझते है.
aatmanirbhar kaise bane समझने के लिए, हमको अपने जीवन में कुछ जरुरी चीजों को जोड़ना होगा और कुछ चीजों को हमेशा के लिए अपनी जीवन से हटाना होगा, हो सकता है. कुछ चीजों में हमको risk भी लेना पड़े
क्युकि जब चीजे आपके लिए नयी होगी तो वाजिब है कि हमको डर लग सकता है लेकिन हमको डरना नहीं है. risk लेकर जीतना है वो कहते है न “डर के आगे जीत है” aatmanirbhar kaise bane ये कोई एक शब्द नहीं है बल्कि इसके पीछे बहुत बड़ा मतलब छिपा हुआ है. आत्मनिर्भर बनने के लिए बहुत सी चीजे होती है बहुत से step को follow करना होता है
35+ Tips | How to be Self dependent in Hindi
ध्यान रखे कि कोई भी इंसान एक दिन में आत्मनिर्भर नहीं बनता है. सबको आत्मनिर्भर बनने में टाइम लगता है. आपको इन टिप्स को फॉलो करने में भी टाइम लग सकता है यह एक सामान्य बात है.
स्वयं को स्वीकार करे.
1) सबसे पहले हम सबको अपने आप को स्वीकार करना होगा हम जैसे है
वैसे अच्छे है इस बात को समझना होगा कुछ लोग आपको शरीर के रंग, गुण, जाति, धर्म के अनुसार हमे judge करते है हमे नीचा दिखाने की कोशिश करते है
हमको मजबूत बनने से रोकते है वो नहीं चाहते कि हमारे अंदर भी आत्मविश्वास हो हम भी अपनी लड़ाई खुद लड़े और जीते। ये सब उनसे बर्दास्त नहीं होता है please ऐसे लोगो से दूर रहे और खुद को स्वीकारे.
परेशानियों से भागे नहीं उसे हल करे.
2) कही न कही हममे भी बहुत सी कमी होती है हममें से कई लोगो को अपने आप से शिकायत होती है कि time मेरे अनुसार नहीं चल रहा है situation मेरे अनुसार नहीं है
लेकिन हम भूल जाते है कि हर वो इंसान जो आज success है आत्मनिर्भर बन गया है वो भी कभी न कभी इन परेशानियों से गुजरा होगा लेकिन क्या उसने हार मानी? क्या वो रुका? नहीं वो नहीं रुका, वह लड़ा और उसने इस लड़ाई को जीता. आप भी ऐसा ही करे
अपने काम से काम रखे
3) सिर्फ अपने काम से काम रखे फालतू के चक्करो में न पड़े. यहाँ फालतू की चीजों का मतलब है वो चीजे जो आपके काम की नहीं है आपका टाइम waste करती है और फालतू की tension देती है
स्वयं को प्यार करे
4) सबसे important कि दुसरो को प्यार करने की तुलना में अपने आप से ज्यादा प्यार करे।
गलतियों से सबक ले
5) जैसा कि हम सबको पता है कि हम सब इंसान है इसलिए हमसे गलती होना कोई बड़ी बात नहीं है
लेकिन उस गलती से सबक न लेना बहुत ही गलत है इसलिए गलतियों से सबक जरूर ले और फिर उसे अपने जीवन में implement जरूर करे.
स्वयं पर विश्वास रखे
6) हमे खुद पर believe करना सीखना होगा क्युकि यदि हम खुद पर ही believe नहीं करेंगे तो कोई भी हम पर believe नहीं करेगा. जाहिर सी बात है हम अपने जीवन में बहुत सी चीजे करते है और उनमे से कुछ चीजे ऐसी होती है
जो पहले हमारे family या Relatives में किसी ने नहीं की होती है इसलिए वो हमे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे पाते है ऐसी स्थिति में हर चीज अपने हिसाब से करनी होती है
ऐसी बहुत सी situations आती है जिस में हमे काम अपने हिसाब से काम करना पड़ता है ऐसे में खुद पर विश्वास करना बहुत जरुरी होता है.
यदि हम खुद पर भरोसा नहीं करते है तो ये भी चीज देखने को मिलती है हम छोटी छोटी चीजों के लिए दुसरो की मदद लेने है जो आत्मनिर्भर बनने के खिलाफ है
घमंड को समाप्त कर दे
7) हमको aatmanirbhar kaise bane इसको समझना है इसीलिए ध्यान रखे कि हमे अपने अंदर से घमंड को खत्म करना होगा क्युकि आत्मनिर्भर लोगो के अंदर घमंड नाम की कोई चीज नहीं होती है
अच्छे बुरे की परख रखे
8) जैसे हम लोगो ने अपने जीवन में बहुत से लोग ऐसे देखे होंगे जिनकी दुनिया को देखने की विचारधारा एक जैसी होती है जैसे: वो पूरी दुनिया को सिर्फ अच्छा समझेंगे या सिर्फ ख़राब या सिर्फ मतलबी। वो कुछ ऐसी विचारधारा को अपने में रखते है
जबकि आत्मनिर्भर लोग इससे बिलकुल उल्टे होते है वो दुनिया में क्या अच्छा है, क्या बुरा है कौन मतलबी है और कौन नहीं, ये सब अलग अलग समझने की समझ रखते है इससे वो खुद की मदद करने के साथ साथ दुसरो की मदद भी करते है
मतलबी न बने
9) यदि आप दुनिया में सिर्फ अपने बारे में सोचते है मतलब कि आपका अच्छा हो भले ही उस काम से दूसरे नुकसान हो या आप दूसरे के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचते है तो ये गलत है ये चीज aatmanirbhar kaise bane इस बात को समझने वाले और मानने वालो के खिलाफ है. अपने साथ साथ दुसरो का भी ध्यान रखे
कभी भेदभाव न करे
10) हमेशा सबको एक नजर से देखे मतलब कि लड़के और लड़कियों में कभी भेदभाव न करे, आज के इस आधुनिक युग में सब एक समान है.
दुनिया को स्वीकार करे
11) जैसे मैंने आपको बताया कि अपने आप को स्वीकार करे आप जैसे है वैसे अच्छे है इस बात को स्वीकार करे ठीक उसी तरह दुनिया को भी स्वीकार करे।
दुनिया किस प्रकार की है, किस तरह के लोग है, कठिनाइयों को समझे, कार्यशैली को समझे. यहाँ हर एक इंसान दुनिया को अपने हिसाब से जीता है. इसलिए दुनिया को समझने की कोशिश जरूर करे.
100% निर्भर न हो
12) कभी किसी भी व्यक्ति पर 100% निर्भर न हो यदि आप अभी अपने माता-पिता या परिवार के सदस्यों पर थोड़ा निर्भर रहते हो या न के बराबर निर्भर रहते हो तो ये आपके लिए सही होगा लेकिन ध्यान रहे कि इसके अलावा किसी पर निर्भर न रहे aatmanirbhar kaise bane इसे समझे.
काम को न टाले
13) कई लोगो में काम को टालने वाली आदत होती है लेकिन aatmanirbhar लोगो में ये आदत नहीं होती है
aatmanirbhar लोग कबीरदास के “काल करे सो आज कर, आज करे सो अब, पल में प्रलय होएगी,बहुरि करेगा कब” दोहे को follow करते है
सफल बने
14) आत्मनिर्भर लोग दूसरे लोगो को Impress करने की तुलना में अपने आप को सफल बनाने का काम पहले करते है
मोटीवेट रहने की कोशिश करे
15) हो सकता है आप कोई job करते हो या Business. कई लोग तो इस समय Digital marketing में भी आ रहे है जैसा की हम जानते है
इन चीजों में success होने के लिए patience रखना होता है, कभी success होना का टाइम इतना ज्यादा होता है आप demotivate होने लगते है
ऐसे में आपको motivate होने की जरुरत होती है और सोचना पड़ता है कि आखिर आपने ये काम क्यों शुरू किया था आपको असल वजह याद आ जाती है और आप motivate हो जाते हो। क्युकि जब आपने start किया था तो उस समय आपका टाइम बहुत बुरा था
लेकिन आज समय पहले की तुलना में अच्छा हो गया है ऐसा क्यों हुआ? सिर्फ आपकी मेहनत और लगन की वजह से। इसलिए try करे कि खुद की inspiration खुद ही बने.
फिजूल खर्च न करे
16) आमतौर पर जरुरत से ज्यादा खर्च न करे, अकेले काम करने की आदत डाले
धैर्य रखे
17) aatmanirbhar kaise bane इस बात को समझने वालो के अंदर धैर्य (Patience) बहुत होता है
लोगो की बातो पर ध्यान न दे
18) जब आप Child life में होते है और आप job नहीं कर रहे होते है हमको पता होता है हमारे साथ घर में कैसा व्यव्हार होता है लेकिन जब हम बड़े हो जाते है job करने लगते है बाहर की दुनिया को देखने और समझने लगते है बाहर हमको वो व्यव्हार नहीं मिलता है
बाहर हमको ऐसे लोग मिलते है जो हमे वजन, काम हाइट, मोटापा, रंग, गुणों आदि के आधार पर judge करते है हमे बात-बात पर रोकने की कोशिश करते है हमे success होते नहीं देखना चाहते है लेकिन फिर भी हमे खुश रहना होता है जो इंसान ऐसा करने में सफल होते है वही लोग aatmanirbhar kaise bane के अर्थ को समझ सकते है
पक्षपात का शिकार न बने
19) दुनिया में पक्षपात का शिकार बिल्कुल न बने. क्युकि दुनिया में कुछ चीजे आपस में बटि होती है उदाहरण के लिए जैसे:लड़की है तो वो सिर्फ 10th या 12th ही करेगी या कही कही देखने को मिलता है
वो बिलकुल भी पढ़ाई नहीं करेगी तो please ऐसी चीजों से बचकर रहे ये कोई पुराना समय नहीं है आप इस युग में जो चाहे वो कर सकते है आप पूरी तरह स्वतंत्र है इस बात को समझे और दुसरो को भी समझाए.
फालतू लोगो को नजर अंदाज करे
20) हम जब दुनिया को देखना और समझना शुरू करते है तो हमको एक चीज देखने को मिलती है कई लोग हमारे बारे में अच्छा नहीं सोचते है हमारा बुरा चाहते है फिर भी हम उन लोगो को खुश रखने की try करते है वो हमारे बारे में सोच रहे इससे हमे फर्क पड़ता है
ये बहुत फालतू है उन लोगो का काम सिर्फ हमे नुकसान पहुंचना होता है ऐसे लोगो को हमे नजरअंदाज करना होगा ध्यान रहे हमे उन लोगो की सोच से कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए. हमे सिर्फ अपना काम लगन और मेहनत के साथ करते रहना है.
आप सोच रहे होंगे कि हम उनको जवाब भी दे सकते है जैसा वो हमारे साथ व्यव्हार कर रहे है हम भी उनके साथ वैसा ही व्यव्हार कर सकते है हां आप जरूर कर सकते हो,असल मैं वो भी यही चाहते है
क्युकि यदि आप उन पर focus करोगे तो आपका आपके काम से ध्यान हट जायेगा और अपने असल काम फेल हो जाओगे अब मैं आपसे पूछना चाहता हु कि क्या आप फेल होना चाहते हो? आपका जवाब होगा नहीं? इसीलिए उन लोगो को ignore करे और सिर्फ अपने काम में focus करे
कहने से ज्यादा करने पर विश्वास रखे
21) ध्यान रहे कि हमे सिर्फ लोगो को ये नहीं बताना है कि मैं सर्वश्रेस्ट हु बल्कि हमे ये साबित भी करना होगा क्युकि लोग कही हुई बात से ज्यादा खुद की आँखों से देखी हुई चीज पर विश्वास करते है
Self-confidence की कमी न होने दे
22) अपने अंदर passion और Self-confidence की कमी न होने दे क्युकि किसी भी success की शरुआत की नींव Self-confidence ही होती है
अपने ज्ञान को बढ़ाये
23) जब हम aatmanirbhar kaise bane इस विषय पर बात कर रहे है आपको एक चीज का ध्यान रखना बहुत जरुरी हो जाता है वो है आपकी Knowledge. आपको अपनी Knowledge को जितना हो सके उतना बढ़ाना होगा।
क्युकि यही आपके success और Self-confidence बनने में सबसे जरुरी equipment है आप अपनी Knowledge को इम्प्रूव करने के लिए news paper, blog, article, video, सोशल मिडिया आदि की मदद ले सकते है
मतलबी लोगो से दूर रहे
24) मतलबी लोगो से दूर रहे। कोशिश करे ऐसे लोगो से दोस्ती करे जो आपके सुख दुःख में साथ रहे. अपने अच्छे लोगो के साथ सच्चे और अच्छे बने.
मुशीबत पर काम आये
25) आप भी एक ऐसे दोस्त, रिस्तेदार और इंसान बने जो भरोसेमंद हो कोई भी आपको मुसीबत पड़ने पर सबसे पहले याद करे, Loyal बने.
पैसे से जुड़े काम स्वयं करे
26) आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनना aatmanirbhar kaise bane पोस्ट का सबसे जरुरी पहलु है आपको अपने पैसे से जुड़े काम स्वयं करने चाहिए जैसे: अपने मोबाइल खुद के पैसो से खरीदना, अपने कपडे खुद के पैसो से लेना आदि
फालतू खर्चो को बंद करे
27) फालतू खर्चो (Wasteful expenses) को बंद करे, अपने पैसो को अपने बुरे समय के लिए बचाये.
Other Tips
28) अपनी जिंदगी में ऐसे काम करे वो आपको आगे ले जाये न कि पीछे.
29) ऐसे लोगो से दूर रहे जो आपको गलत राह पर ले जाय.
30) हमेशा ऐसे रास्ते को चुने जो आपको तरक्की पर ले जाये.
31) आप जिस field में भी success होना चाहते है पहले उस फील्ड के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ले, उस field के expert से सलाह जरूर ले
32) aatmanirbhar kaise bane सक्सेस होने के लिए हमेशा उस field को चुने जिसमे आपका इंटरेस्ट हो
33) ऐसी चीजों को जरूर सीखे जो आपके लिए जरुरी है उदाहरण के लिए: जैसे आपको Digital marketing में interest है तो आप computer working, Video editing, software making, content writing, copy writing, social media marketing आदि सीखे.
34) यदि आप को local में Travel करना पड़ता है तो ऐसे में आप Vehicle चलाना जरूर सीखे इससे आप आत्मनिर्भर बनेगे
35) अपने Document जरूर बनवाये जैसे Aadhar card, PAN card, driving license आदि
36) अपने छोटे छोटे कामो को स्वयं करना सीखे बजाय दुसरो को देने के। जैसे:- खाना बनाना, कपडे धोना, अपने कमरे की सफाई करना आदि.
इस बात को समझे कि कोई भी एक दिन में आत्मनिर्भर नहीं बनता है सबको आत्मनिर्भर बनने में time लगता है यदि आपको इन step को follow करने में थोड़ा time भी लग रहा है तो कोई बड़ी बात नहीं है धीरे धीरे करके चीजों को फॉलो करे.
Conclusion
आज हमने समझा कि आत्मनिर्भर कैसे बने? How to be Self dependent in Hindi उम्मीद करते है. आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आयी है. इसे share जरूर करे.
यदि आपके पास इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल या हमारे लिए प्रश्न हो तो comment जरूर करे. जरुरत पड़ने पर आप हमे contact भी कर सकते है.
Aise hi logon Ko motivate kijiye aapki soch bahut acchi hai
Thanks 😇