कौन है बेहतर? Jiomeet vs zoom app in hindi 2023

दोस्तों आज के समय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप्प को बड़ी संख्या में यूज़ किया जा रहा है खासकर 4-5 एप्प को कुछ ज्यादा ही यूज़ किया जा रहा है ऐसे में यूजरस में मन में एक सवाल जरूर आता है कि सबसे बेस्ट एप्प कौन सा है सबसे सस्ता एप्प कौन सा है, एक छोटी, माध्यम और बड़ी कंपनी के लिए कौन सा एप्प बेस्ट है ऐसे ही कई सवाल उनके मन में आते है

इन सवालो का जवाब पाने के लिए हमे इन एप्प्स की आपस में तुलना करनी होगी और सवालों का जवाब पता करना होगा। इसलिए आज हम बात करेंगे कि जिओमीट और ज़ूम एप्प में कौन सा एप्प बेस्ट है (Jiomeet vs zoom app in hindi)

यदि आप जिओ मीट और ज़ूम का नाम पहली बार सुन रहे है या इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो मेरी आपसे रिक्वेस्ट है कि पहले इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर ले इससे जुडी मैंने पहले ही पोस्ट लिखी हुई है जिसका लिंक आपको नीचे मिल जायेगा

Jiomeet vs zoom app in hindi

भारतीय दूरसंचार ऑपरेटर Reliance Jio ने हाल ही में अपना नया Video calling app Jiomeet app को लॉन्च किया है जो इस समय बहुत चर्चा में है ऐसा इसलिए क्युकि ये एक भारतीय app है और बहुत Secure है Jio के कहने के अनुसार.

इसके लांच होने से पहले लोग ज़ूम एप्प को बड़ी संख्या में इस्तेमाल करते थे लेकिन Jiomeet app के लांच होने के बाद से ज़ूम एप्प के भारतीय यूजर में बहुत ज्यादा गिरावट देखने को मिली है ऐसा इसलिए क्युकि लोग ज़ूम एप्प और दूसरे competitor app से Jiomeet app में Shift हो गए है

लोगो से Personally पूछने पर पता चला है कि कुछ लोग Jiomeet app को Zoom app से बेहतर बता रहे है वही अब भी कुछ लोगो को Zoom app बेहतर लग रहा है.

सब अपनी अपनी जरूरतों के हिसाब से इस comparison को देखते है चलिए हम आपको बताते है कि आखिर दोनों में क्या खासियत है और दोनों में कौन दूसरे से बेहतर है जिससे आप दोनों में से किसी एक को आसानी से चुन पाए

See also  [2023] Telegram channel kaise banaye? Full Guide

Jiomeet app को Business use के लिए ध्यान में रखने के साथ साथ Personal use के लिए भी बनाया गया जब आप इसे Business use के लिए यूज़ करते है

इसमें आपको Additional Feature देखने को मिलते है साथ ही जब आप sign up करते है आपको कंपनी के Domain भी सबमिट करना होता है साथ ही ये Email id सबमिट पर भी काम करता है

यदि आप इसे सिर्फ Personal use के लिए यूज़ करते है तो आप सिर्फ JioMeet ID बनाकर इसमें register कर सकते है और अपनी EMail id का भी उपयोग कर सकते हैं। यदि आप चाहे तो इसमें अपने मोबाइल नंबर से भी register करके Login सकते है

JioMeet VS Zoom in Hindi: Jiomeet app और Zoom app दोनों में आपको एक ही बैठक में 100 participants के साथ Meeting करने की अनुमति मिलती है लेकिन सिर्फ आपको Jiomeet app में एक समूह video call पर 100 participants के साथ Meeting करने की अनुमति मिलती है आप ऐसा लगातार 24 घंटे तक बिना किसी प्रतिबंध के कर सकते है

इसी वजह से Zoom app, एक बैठक में 1000 लोगो (Paid version) के साथ Meeting करने की अनुमति देता है Zoom group app की Meetings में यदि आप 3 या उससे अधिक लोगो  के साथ Meeting करते है तो आप ऐसा सिर्फ 40 मिनट तक कर सकते है

40 मिनट के बाद आपको एक नयी Meeting, start करनी होगी ऐसा तब होता है जब आप 3 से 100 लोगो के बीच में Meeting करते है 100 से ज्यादा के साथ Meeting नहीं कर सकते है

इस comparison में Jiomeet app, Zoom app से आगे निकल जाता है क्युकि इसमें आपको 24 घंटे तक लगातार Meeting करने को मिल जाती है

Jiomeet vs zoom app in hindi

JioMeet VS Zoom: Plans

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया है Zoom app एक Paid app है App को use करने के लिए आपको पैसे देने होते है। इस App को use करने के लिए user को तीन तरह के plan दिए गए है जिसमे से वो किसी एक plan को खरीद कर इस एप्प को आसानी से यूज़ कर सकते है

इसका Free basic plan भी मौजूद है जिसमे आपको पैसे नहीं देने होते है Free basic plan में आपको बहुत कम सुविधाएं मिलती है दूसरे प्लान से तुलना करने पर. आपको चारो plans की लिस्ट नीचे मिल जाएगी

जब कि Reliance jio की तरफ से Jiomeet app को यूज़ करने के लिए किसी भी प्रकार के प्लान जारी नहीं किये गए है मतलब कि अभीतक तक ये app बिल्कुल Free है

See also  Telegram kya hai? Telegram vs Whatsapp in Hindi

इस पॉइंट पर दोनों में comparison से साफ़ पता चलता है कि Jiomeet app, Zoom app से बहुत आगे है लेकिन यदि आप बड़ी और flexible meetings चाहते है तो आपके लिए अब भी Zoom app Best है

यदि आप Zoom app का Paid plan, use करते है तो आप इसमें user की संख्या 1000 तक कर सकते है

JioMeet VS Zoom: Experience

अब बात करते है सबसे महत्वपूर्ण comparison की आखिर आपको दोनों में से किस app को यूज़ करके Comfortable feel होता है किसमे User experience अच्छा है Zoom app VS Jiomeet app in Hindi में, इन दोनों app में User experience काफी मिलता-जुलता है। दोनों का Interface भी देखने में लगभग एक जैसा ही लगता है

JioMeet सभी प्लेटफार्मों जैसे कि Android, iOS, Windows, macOS और आदि पर उपलब्ध है। यदि आप चाहे तो JioMeet को Official website से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

JioMeet में आप सुविधाओं के अनुसार, पहले से ही Meeting schedule कर सकते हैं, Password-protected meeting बना सकते हैं और Waiting room भी बना सकते हैं।

आप Jiomeet app और Zoom app दोनों app में अलग से कैमरा App (Third-party camera app) का भी उपयोग कर सकते हैं।

JioMeet VS Zoom: Encryption

अब बात करते है कौन सा App सुरक्षा के नजरिये best है किस app में आप बेहतर सुरक्षा के साथ personal और Business level की Call और Live chat कर सकते है

Reliance Jio ने ये बताया है कि Jiomeet app के माध्यम से की गयी सभी बैठके Encrypt की जाती हैं JioMeet की वीडियो कॉल में आपको Encryption की सुविधा मिलती हैं End-to-end encryption की नहीं। उन्होने इसके End-to-end encryption (E2E) का  विवरण नहीं दिया है।

Zoom अपने Paid user और साथ ही मुक्त Users दोनों को End-to-end encryption (E2E) प्रदान करता है। जो पूरी तरह से Secure है

Security के मामले में तुलना करने पर Zoom app को आगे देखा जा सकता है

लेकिन हमे ये बात भी ध्यान में रखनी चाहिए कि April 2020 में भारत सरकार ने सुरक्षा नियमो को ध्यान में रखते हुए Zoom app को सरकारी कर्मचारियों को use करने से पूरी तरह से पाबंधी लगा दी है।

आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दू कि Zoom एक अमेरिकन कंपनी है जिसका Head-quarters– San Jose, California, United States में स्थित है वही Jio एक भारतीय कंपनी है जिसका Head-quarters– Navi mumbai, maharashtra, india में है

See also  आरोग्य सेतु ऐप क्या है? क्यों हो रही है जानकारी लीक?

दोनों App में Host को सभी participants के Microphone और camera को नियंत्रित करने की अनुमति दी जाती है Host, participants का नाम भी बदल सकता है वह उन्हें Meeting में Join करा सकता है या Call से निकाल सकता है

दोनों में Waiting room की सुविधा उपलब्ध है

दोनों में Video call, Hd quality में आसानी से की जा सकती है

Jiomeet app– Multi Device, Login Support करता है इसमें आप पांच डिवाइस तक use कर सकते है आप कॉल करते समय एक दूसरे डिवाइस में switch कर सकते है

Jiomeet app में आपको सुरक्षित Driving mode मिल जाता है जिसमे आपको रास्ते के दौरान ही Meeting join करने की अनुमति मिल जाती है

Zoom app क्या है (What is Zoom app in Hindi)

Zoom app एक Cloud-based video conferencing app है जैसा कि आप जानते होंगे कि video conferencing का मतलब होता है आप इस app की मदद से दूर कही बैठे किसी दूसरे व्यक्ति से video call कर सकते है

उससे बात कर सकते है, Live chat कर सकते है इसका इस्तेमाल Business में Meeting के दौरान ज्यादा किया जाता है इसमें आप Video या Audio call कर सकते है जरुरत पड़ने पर आप Video या Audio दोनों call एक साथ कर सकते है Zoom app की मदद से आप अपनी call को record भी कर सकते है 

आगे पढ़े

JioMeet app क्या है (What is Jiomeet app in Hindi)

JioMeet एक नया Video conferencing app है। जो बिलकुल Free है जबकि इसका competitor app, Zoom app एक Paid और Free app है। इसमें आपको 100 participants को एक साथ Video calls, screen-sharing, schedule meetings आदि जैसी सुविधाएँ मिल जाती हैं।

JioMeet app को मुकेश अम्बानी जी कि कंपनी Reliance Jio द्वारा भारत में 2nd July 2020 को लांच किया गया था यह एक भारतीय app है यह एक Cross-platform service है Cross-platform का मतलब होता है यह Android, iOS, Windows 10, macOS और web सहित सभी प्रमुख Operating System पर आसानी से मौजूद है Jiomeet app भारत का Zoom app कहा जाता है

आगे पढ़े

Conclusion

आज हमने बात कि Jiomeet vs zoom app in hindi: जिओमीट और ज़ूम एप्प में कौन बेस्ट है? दोनों में क्या अंतर है, दोनों में आपको क्या सुविधाएं देखने को मिल जाती है

उम्मीद करता हु ये Post आपको पसंद आयी होगी. इसे share करना न भूले यदि आपके मन में इस पोस्ट से related कोई प्रश्न है तो Comment जरूर करे या आप मुझे Personal contact भी कर सकते है

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap