दोस्तों, आज मैं आपको Google maps की कुछ ऐसी ताबड़तोड़ टिप्स/ ट्रिक्स बताऊंगा, जिसको सुनकर आपके मुँह से बस एक बात निकलेगी “WOW Man”.
Google maps, Google के द्वारा बनाई गयी एक अद्भुत चीज है। शायद ये Google का एक ऐसा app है जिसे traveller बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते है। जब वो कभी बाहर घूमने जाते है, बाहर से मेरा मतलब है की किसी दूसरे देश, शहर।
तब वो Google maps का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते है क्युकी उनको उनको किसी देश, शहर में वहा का Address नहीं पता होता है। हम आम लोग भी Google maps कुछ कम यूज़ नहीं करते है बल्कि हम भी इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते है। Let’s start Google map searching tips.
Table of Contents
Google map searching tricks in Hindi
आज कल लोग किसी Local area में जाने के लिए भी इसका इस्तेमाल करते है। जो की एक बहुत अच्छी बात है इसमे आप को हमेशा एक भरोसे मंद जानकारी मिलती है। और एक अच्छी बात ये है की Google maps समय-समय पर update भी होता रहता है
जिससे आपका Google maps को यूज़ करने का मज़ा बरक़रार रहता है। इसमें कुछ मजेदार ट्रिक्स है जिनके बारे में बहुत लोगो को नहीं पता होता है। और 98% लोग सिर्फ गूगल मैप का इस्तेमाल सिर्फ Address, direction खोजने के लिए करते है लेकिन इस app में उससे भी बहुत ज्यादा features मौजूद है
लेकिन ये बाते सिर्फ कुछ प्रतिशत लोगो को ही पता होती है आज मैं इन ट्रिक्स के बारे में आपको बताऊंगा जिनको समझने के बाद आप Google maps के expert हो जाओगे। और आपका Google maps को यूज़ करने का मज़ा और भी बढ़ जायेगा।
OFFLINE MAP
Google maps में पहला feature जो आता है वो है”Offline maps”. शायद आप में से कुछ लोगो को ही इस feature बारे में पता हो। आप इसके यूज़ से किसी area के मैप को Offline download करके save कर सकते हो। बाद में इसको देखने के लिए आपको इंटरनेट की आवश्यकता नहीं है।
“Online maps” और”Offline maps” में एक अंतर होता है जो की है ‘Traffic’, Online maps में आप लाइव traffic चेक कर सकते है लेकिन”Offline maps” में आप ऐसा नहीं कर सकते है
बाकि Offline maps और Online maps में कोई अंतर नहीं होता है। Offline maps को download करने के लिए आपको नीचे दिए गए step को फॉलो करना है।
- सबसे पहले Google maps को open करे, फिर ऊपर दिख रहे search box में अपना Destination place लिखे और सर्च करे।
- स्क्रीन में नीचे देखे, और place या address के नाम परclick करें।
- ऊपर Right side में three-dot menu पर click करें।
- Download Offline maps पर click करें।
- Offline maps, Downlaod हो जायेगा।
Booking Cab
यदि आप Cab का ज्यादा इस्तेमाल करते हो ये ट्रिक आपके लिए बहुत अच्छी है. आप Google maps में cab book कर सकते हो। cab book करने के लिए नीचे दिए गए step को follow करे।
- Google maps app open करे।
- फिर ऊपर दिख रहे search box में अपना Destination place लिखे और सर्च करे।
- ‘Car icon’ nevigate बटन टैप करें।
- Taxi tab पर टैप करें – (वह जो एक हाथ पकड़े हुए व्यक्ति की तरह दिखता है।)
- Ola और uber के किराए को देखने के लिए, उसके icon परclick करें।
- uber बुक करने के लिए, जिस कार को आप चाहते हैं उसकी class पर click करें, फिर request पर click करें।
- यदि पहली बार जब आप ऐसा करते हैं, तो यह एक window के pop up में खुलेगा। जहां आपको उबर को अपने Google A/c से लिंक करना होगा।
- अपने Google A/c पर click करें, और फिर link करें। Google A/c कोlink आपको सिर्फ पहली बार ही करना होगा।
- अगली स्क्रीन में, यह आपको किराया(rent) दिखाएगा। बुकिंग पूरी करने के लिए, बुक पर click करें।
- ठीक इसी तरह आप Ola से भी Cab book कर सकते है।
- यदि आप अपने मोबाइल फ़ोन से cab बुक कर रहे है तो सबसे पहले ola/uberapp जरूर डाउनलोड कर ले।
Local Guide
आप गूगल मैप पर Local guide भी बन सकते हो। कैसे? चलिए जानते है- यदि कोई Missing place है जिसका नाम Google maps पर नहीं है।
तो आप उसे Google maps पर डाल सकते हो जिसमे आप photos, mobile number और बाकि details का भी यूज़ कर सकते हो। इससे आप Google maps को अच्छा बनाने में मदद करते हो, जिससे गूगल आपको rewards और points भी देता है।
यदि आप भी एक Local guide बनना चाहते हो तो आप नीचे दिए गए step को फॉलो कर सकते हो।
आपको केवल एक Local Guide बनने के लिए Google maps में Missing place जोड़ने की जरुरत है इसके लिए आपके पास एक Google A/c की जरुरत है। Local Guide page पर जाएं और start करने के लिए JOIN LOCAL GUIDES पर click करे।
अपने शहर को चुने और इसके बाद sign up पर क्लिक करे। जब एक बार आप अपना A/c बना लेते हैं, तो Google maps वेबसाइट पर जाएं या मोबाइल app को open करे।
Local Guide बनने और इसको यूज़ करने के कुछ तरीके है। आप खुद उन जगह को ढूंढ सकते है जो आपके आस-पास missing है।
उस जगह को गूगल मैप में add करे आप फोटो का भी प्रयोग कर सकते है या फिर आप उन लोगो की पोस्ट का जवाब दे सकते है जिन्होंने missing प्लेस को Google maps पर ऐड कर दिया है।
जब आपके द्वारा add की गयी जगह Google maps में publish हो जाएगी तब Google maps आपको E-mail के द्वारा बता देगा।
हो सके तो Google maps में ऐसी जगह जरूर डाले जो लोगो की मदद सकती है। लेकिन कोई भी गलत जानकारी को मत add करे। यदि आपको किसी स्थान की जानकारी नहीं है तो पहले उस स्थान के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ले उसके बाद में ही Google maps में जगह add करे।
और ज्यादा जानकारी के लिए आप Google कीLocal Guide website पर जा सकते है।
Location Sharing
Location share करने का option Whatsapp में भी होता है। लेकिन बहुत कम लोगो को ये पता होता है, Google maps में भी ये option होता है। गूगल मैप में आप कोई place, business, area, area की फोटो भी share कर सकते हो। यदि आप भी Location share करना चाहते हो तो आप नीचे दिए गए step को फॉलो कर सकते हो।
- अपने Android फ़ोन या टेबलेट पर Google मैप्स app open करे।
- सबसे पहले आप गूगल मैप पर कोई जगह को सर्च करे। और पिन को कुछ देर दबा कर रखे।
- अब सबसे नीचे place या address परclick करें।
- Share पर click करें। अब कई सारे app आपके सामने show हो जायेंगे।
- उस app को चुनें जहां आप Location का link- share करना चाहते हैं।
Set your Commute
गूगल मैप पर अपने office और home की location भी सेव कर सकते है। इससे फायदा ये होगा की जब आप अपने home से office के लिए निकलेंगे तो Google maps आपको कहा पर traffic है बताएगा और office तक आपको short-cut रास्ता भी बता देगा जिससे आपका बहुत टाइम बच सकता है। यदि आप भी ऐसा करना चाहते हो तो आप नीचे दिए गए step को फॉलो कर सकते हो।
- अपने Android फ़ोन या टेबलेट पर, Google maps app open करे।
- सबसे पहले Saved Locations पर click करे, उसके बाद labels पर click करे।
- अपना Home और Office location को चुने और Google maps पर save करे।
- अब आपका काम हो गया।
Save parking location
ये एक New feature आया है जिसमे आप अपनी parking location भी save कर सकते है। जिसकी जरुरत आपको वहा पड़ती है जब आप किसी बड़े mall में जाओ या किसी ऐसी जगह जाओ जहा ज्यादा लोग आते हो।
वहा अक्सर पार्किंग की बहुत प्रॉब्लम होती है।, वहा आप अपनी Bike या car की पार्किंग करके उसकी लोकेशन सेट कर सकते है। जिससे आपको अपनी Bike या car को ढूंढने में प्रॉब्लम नहीं होगी। इससे आपका टाइम बच सकता है।
यदि आप भी अपनी Bike या car के साथ ये कमाल का feature इस्तेमाल करना चाहते हो तो तो आप नीचे दिए गए step को फॉलो कर सकते हो।
- अपने Android फ़ोन या टेबलेट पर, Google maps app open करे।
- स्क्रीन में नीचे की और देखे, और direction पर click करें।
- सबसे नीचे steps और parking पर click करें।
- destination के पास parking search करें और click करें।
- parking place चुनें और parking add करें और click करें।
- शुरू करने के लिए सबसे नीचे, start पर click करें।
Speedometer
गूगल मैप में एक और कमाल का फीचर है जिसका नाम है Speedometer. जिसका इस्तेमाल आप बाइक को चलाते समय कर सकते हो। जो GPS के द्वारा पता करता है की आप कितनी speed से bike चला रहे हो। और ये एक live Speedometer है। यदि आप भी गूगल स्पीडोमीटर का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए step को फॉलो कर सकते हो।
- सबसे पहले Google maps app open करे।
- सबसे ऊपर three dot menu पर click करें।
- अब Settings पर click करें।
- Settings page में नेविगेशन सेट परclick करें।
- driving option तक नीचे जाएं और Speedometer पर click करें।
- अब अपने destination place में एंटर करें और नेविगेट करना start करें।
- एक बार जब आप आगे बढ़ना शुरू करते हैं तो आपकी driving speed दिखनी शुरू हो जाती है।
Add multiple stops
यदि आप को बार बार Travel करना पड़ता है तो आप नीचे दिए गए step को फॉलो करके कई stops को add कर सकते है। जिससे गूगल मैप आपको आपके stops तक पहुंचने में मदद कर सकता है।
- अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर, Google maps app open करे।
- Guidelines पर click करें।
- Google maps में एक address लिखें, या एक place का नाम जोड़ें।
- इनमे से किसी एक को चुनें: Driving, Transit, Walking, Cycling, Flight
- एक starting point और एक destination जोड़ें।
- आप destination को left side पर देख सकते है। उसके नीचे add पर click करके कई destination को add कर सकते है।
- आप इसी तरह से अपने स्टॉप और destination को जोड़ सकते है।
Use CarPlay to find stops on your route
इस फीचर के लिए आपको Iphone, IOS और Google maps के latest version की जरुरत है। जैसा की आपको पता है कि CarPlay का उपयोग करके आप अपने मार्ग पर stop को पता कर सकते है। यदि आप भी जानना चाहते है की ये कैसे काम करता है तो आप नीचे दिए गए step को फॉलो कर सकते हो।
CarPlay के माध्यम से नेविगेट कैसे करें:-
- अपने CarPlay app या गूगल मैप app open करे।
- Next step में अपनी destination को जोड़े और add पर click करे।
- एक destination को चुने और सर्च करे।
नेविगेशन के दौरान स्टॉप की खोज करें:-
- जब आप CarPlay में नेविगेट करते हैं, तो टॉप मेनू बार को देखने के लिए स्क्रीन पर कहीं भी टैप करें।
- उसके बाद शीर्ष मेनू बार में स्टॉप जोड़ें पर क्लिक करें।
- एक गंतव्य का चयन करें। और इनमे से किसी पर एक टैप करें: Gas stations, restaurants, Grocery stores, Coffe shops.
- और सर्च करे।
- फिर उसके बाद स्टॉप को जोड़े।
स्टॉप को कैसे हटाए?
- अपने CarPlay पर सबसे ऊपर दाईं ओर, Exit पर क्लिक करें और फिर Remove stop पर क्लिक करे।
- iPhone पर CarPlay हटाने के लिए: जिस स्टॉप को आप हटाना चाहते हैं, उसके बगल में दिख रहे X पर क्लिक करें।
Conclusion
आज हमने भी जाना कि Google map trciks in hindi, Google map searching tricks in Hindi, Booking Cab, और कैसे आप Local Guide बन सकते है और भी कुछ। उम्मीद करते है कि आज कि ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी।
यदि आपको हमारी ये जानकारी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे। और कोई हमारे लिए सुझाव या प्रश्न हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।