Day trading क्या है? Day trading कैसे शुरू करें? 2023

दोस्तों, क्या आप Day tradingकरना चाहते है और इससे पैसे कमाना चाहते है?

आज कि इस Post में हम जानना चाहते है कि Day trading kya hai (Day trading in hindi), क्या आपको Day trading शुरू करनी चाहिए?, Day trading tips in hindi, भारत में डे ट्रेडिंग कैसे शुरू करें 2020, Top Day Trading Brokers in India 2020

जैसा कि आप और मैं जानते है कि बहुत समय पहले सिर्फ वही लोग Share market में निवेश करते थे जो Share market से जुड़े हुए होते थे या उसके जानकार होते थे वो भी उस समय अपने लिए Share market में निवेश नहीं करते थे

बल्कि वो बड़े वित्तीय संस्थानों, ब्रोकरेज और Trading हाउस के लिए काम कर रहे थे। धीरे धीरे समय बीतता गया और देश में Internet का आगमन हुआ समय के साथ online trading होने लगी जिसके द्वारा Stock market में निवेश करना और भी आसान हो गया

जैसे जैसे और समय बीता लोगो के बीच में डे ट्रेडिंग हिंदी में काफी तेजी से फेमस हुई यहां तक कि लोग इसमें अपना Carrier देखने लगे।

Day trading Share market expert के लिए बहुत मददगार शाबित हुई लेकिन Beginners के लिए Day trading अब भी बहुत कठिन है।

ऐसा नहीं है कि यदि आप Share market expert है तो 100% Day trading में सफल होंगे कुल मिलकर यदि आप Day trading in hindi में सफल होना चाहते है तो आपको सुनियोजित रणनीति तैयार करनी होगी, अपनी गलतियों से सीखना होगा और उसे implement करना होगा

अपने अनुभव को बढ़ाना होगा यदि आप प्रॉपर हर एक step को follow करते है तो आप Day trading में जरूर सफल होंगे

ऐसा देखा गया है कि कई बार Expert को भी मुशीबतों का सामना करना होता है जिससे कभी कभी उनको भी बड़ा नुकसान हो जाता है चलिए थोड़ा बारीकी से समझते है कि Day trading क्या है और यह कैसे काम करता है?

डे ट्रेडिंग क्या है (Day trading in hindi)

यदि मैं आपको एक शब्द में बताने की कोशिश करू कि डे ट्रेडिंग क्या है? जब आप Share market में एक दिन में ही share को खरीदते है या बेचते है उसे डे ट्रेडिंग हिंदी में कहते है

ऐसा नहीं है कि चीजों को खरीदना और बेचना एक दिन में किया जाये। ऐसा सिर्फ Share market में किया जाता है बल्कि आप ये चीजे किसी भी बाजार में देख सकते है

See also  निफ़्टी (Nifty) क्या है? Nifty और Sensex में क्या अंतर है?

Day trading in Hindi, जिसका हिंदी में मतलब “दिन का व्यापार” होता है ऐसा देखा गया है कि डे ट्रेडिंग में ट्रेडिंग करने वाले ज्यादातर व्यापारी अच्छी तरह से शिक्षित और अनुभव से भरे हुए होते है

उनके पास ट्रेडिंग के हिसाब से पैसो की भी कमी नहीं होती है ये व्यापारी जल्दी पैसा कमाने वाली strategies अपनाते है और अपना अधिकतर पैसा वहां निवेश करते है जहा ज्यादा मात्रा में return मिलने की उम्मीद होती है

Day traders कई Intraday strategies का उपयोग करते हैं। इन रणनीतियों में शामिल हैं:

जैसा कि मैंने आपको बताया कि ये व्यापारी उन जगहों पर निवेश करना ज्यादा पसंद करते है जहा कम कीमत पर ज्यादा मुनाफा प्राप्त होता हो इसे Scalping कहते है

ये खरीद और बिक्री करने के निर्णय करते है जिसमे ये समर्थन और प्रतिरोध स्तरों का उपयोग करते है इसे Range trading कहते है।

इन व्यापारियों द्वारा Share market में समाचार घटनाओं के आसपास होने वाली अस्थिरता से भी व्यापार किया जाता है जिसे News-based trading कहते है

ऐसा व्यापार जो छोटे या अल्पकालिक बाजार की अक्षमताओं का फायदा उठाकर की जाती है इसे High-frequency trading (HFT) कहते है जिसमे sophisticated algorithms का उपयोग किया जाता है

Day trading tips in Hindi

यदि आप एक लाभदायक रणनीति बनाते हो और सोचते हो कि आप एक अच्छा ट्रेड कर सकते हो तो ऐसा नहीं है आपको लाभदायक रणनीति + अनुशासन दोनों को साथ लेकर चलने की जरुरत होगी

यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आपको बहुत नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है आपके सारे पैसे खत्म हो सकते है

Day traders, स्टॉक को भी पसंद करते हैं उन्हें stock की कीमत में बदलाव किए बिना अपनी स्थिति बदलने का मौका मिलता है। ये stock भारी तरल होते हैं

यदि एक share की कीमत अधिक हो जाती है, तो व्यापारी एक खरीद स्थिति ले सकते हैं। यदि कीमत कम हो जाती है, तो एक व्यापारी Short sale का फैसला कर सकता है ताकि वह गिर जाने पर लाभ कमा सके।

व्यापारी हमेशा एक Slogan को follow करते है “व्यापार की योजना बनाएं और योजना का व्यापार करें” लेकिन साथ में आपको अनुशासन follow करने की जरुरत है तब ही आप सफल हो सकते हो।

यदि आप ट्रेड में निरंतर रहना चाहते है तो कोशिश करे आप प्रत्येक दिन समान घंटों के दौरान व्यापार करे

ज्यादातर व्यापारी प्रति दिन केवल दो से तीन घंटे का व्यापार करते है इन घंटो के दौरान वे अपना पूरा ध्यान केंद्रित करते है

यदि आप भी Day trading in Hindi करना चाहते है और अपने लिए दिन का कुछ सबसे अच्छा टाइम चुने। ऐसा देखा गया है कि शेयर मार्किट खुलने के बाद पहले एक से दो घंटे और अंतिम घंटे से पहले अच्छा समय होता है।

See also  Swing Trading क्या है? Best Swing Trading platform | Swing Trading in Hindi

Indian Time Zone के हिसाब से 12am (midnight) से 2am के बीच का टाइम दिन का सबसे अस्थिर समय है जिसमे आप बहुत ज्यादा लाभ कमा सकते है

how-to-start-day-trading-in-hindi

क्या आपको डे ट्रेडिंग शुरू करनी चाहिए?

यदि आप Day trading को एक Carrier के रूप में देखते है तो इसमें आपको काफी फोकस करने की जरुरत होती है जिससे आपको काफी कठिनाइयों और चुनोतियो का सामना भी करना पड़ सकता है

यदि आप Day trading in Hindi के लिए तैयार है तो मैं आपको बताना चाहता हु कि सबसे पहले आप शेयर मार्किट और Day tradingसे related कुछ ज्ञान जरूर प्राप्त कर लीजिये

इसमें उपस्थित जोखिम, पूंजी और अपने लक्ष्यों के बारे में जरूर जान लीजिये। चलिए समझते है कि आखिर क्या आपको डे ट्रेडिंग शुरू करनी चाहिए?

यदि आप चाहे तो Day tradingको अपने Carrier के रूप में चुन सकते है इसमे आपको बहुत टाइम देने की जरुरत होती है और ज्यादा focus करना होता है आपको अपनी रणनीतियों को बेहतर और पूरा करने की जरुरत होती है

Day trading in Hindi में आपको निश्चित रूप से अभ्यास करना होता है जब आप इससे पैसा कमाने लगते है तो इसमें आपको और ज्यादा समय देने की जरुरत होती है

यदि आप Day trading tips in hindi में निवेश करने का निर्णय लेते है तो हमेशा ध्यान रखे आपको छोटी राशि से शुरू करना चाहिए थोड़ा Experience होने के बाद आप राशि को बढ़ा सकते है

Share Market में share पर ध्यान दे कि उनमे कब बढ़त और कब गिरावट होती है उस प्रकार पहले से ही अपने आप को तैयार रखने की कोशिश करे यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है

यदि आप पूरी तरह से All out हो जाते है तो आपको अपनी Trading strategy बदलने की जरुरत होती है अंत में, शांत रहें

यदि आप ऊपर दिए गए निर्देशों को follow कर सकते है तो आपको Day trading in hindi जरूर शुरू करनी चाहिए।

भारत में डे ट्रेडिंग कैसे शुरू करें 2020

1.3 बिलियन से अधिक की आबादी के बावजूद, भारत में केवल 20 मिलियन सक्रिय व्यापारिक खाते हैं। उनमे से Sudarshan Sukhani और Rakesh Jhunjhunwala जैसे प्रसिद्ध व्यापारी प्रत्येक वर्ष लाखों रुपए कमाते हैं समय के अनुसार भारत में Day trading in hindi तेजी से बढ़ रही है.

यदि आप अभी-अभी Day tradingin Hindi में आये है तो मैं आपको सबसे पहले suggest करूँगा की आप शुरूआती ज्ञान जरूर प्राप्त कर ले जिसमे आप Internet पर उपस्थित Video’s और Article की मदद ले सकते है

जो पुराने व्यापारी है और वो इससे काफी अच्छा कमा रहे है आप उनके Business life को analiyze जरूर करे जिससे आपको काफी कुछ सिखने को मिलेगा.

See also  सीखे : Stock market क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए?

उनसे Guidance जरूर ले जब आप व्यापार करने के तैयार हो जाते है तो सबसे पहले हमको Day Trading Brokers की जरुरत पड़ती है.

Day Trading Brokers के बारे में हम आगे बात करेंगे कि भारत में उपस्थित Top Day Trading Brokers in India कौन से है जब आप एक अच्छे broker को चुन लेते है वो आपको बाजार के बारे में बताएगा। भारत में वर्तमान में लगभग 70 Day Trading Brokers है.

एक अच्छा ब्रोकर कैसे चुने?

एक अच्छा Broker चुनने के लिए आपको निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए:

Regulatory compliance  

सुनिश्चित करें कि आपका Broker विनियमित है। यदि वो विनियमित है तो वे आपके वित्तीय हितों की रक्षा के लिए कानूनी रूप से बाध्य होंगे।

Speed of execution  

एक दिन में आपके द्वारा किए जाने वाले ट्रेडों की अधिक संख्या के कारण, निष्पादन की गति को एक कारक खेलना चाहिए।

Support 

आपकी Day tradingकी रणनीति कितनी भी अच्छी क्यों ना हो फिर भी आपको, आपको कुछ बिंदु पर सहायता की आवश्यकता होगी, इसलिए त्वरित प्रतिक्रिया समय और मजबूत ग्राहक सहायता के साथ Online Broker की तलाश करें।

Costs 

कम शुल्क और कमीशन दरें देखे, जितना अधिक लाभ आप घर ले जा सके उतना अच्छा होगा, और यदि ऐसा नहीं होता है तो उनमे से कई अपने कमीशन को कम कर देंगे अब आप जितना अधिक व्यापार चाहे कर सकते है।

Spreads

एक Day tradingtips in hindi के रूप में आपको प्रतिस्पर्धी प्रसार की मांग करनी होगी। ऐसे Broker के साथ ट्रेडिंग जरूर करे जो कम पैसो में भी अच्छी ट्रेडिंग कर  सकते है मेरी बात मानिये आपका Bank balance आपको इसके लिए धन्यवाद देगा।

Top Day Trading Brokers in India

  1. ExpertOption
  2. BitMex
  3. Binomo
  4. Videforex
  5. Binary.com
  6. SpreadEx
  7. FXTM
  8. XM.com
  9. IQ option
  10. Nord Fx
  11. FXCM
  12. Fusion markets
  13. Forex.com
  14. Etoro
  15. Trading 212
  16. Alpari
  17. AxiTrader

आप ऊपर दिए गए किसी भी Top Day Trading Brokers in India को चुन सकते है और अपनी day trading india स्टार्ट कर सकते है यदि आपको इन Day Trading Brokers के बारे में और ज्यादा जानना है तो आप इन की Official website पर जान सकते है

Conclusion

आज की इस Post में हमने जाना कि डे ट्रेडिंग क्या है (Day trading in hindi), क्या आपको डे ट्रेडिंग शुरू करनी चाहिए?, Day trading tips in hindi, भारत में डे ट्रेडिंग – कैसे शुरू करें, Top Day Trading Brokers in India

यदि आपको आज कि ये Post पसंद आयी है तो Please इसे अपने दोस्तों के साथ share जरूर करे खासकर उन लोगो के साथ में जो Day trading in hindi से पैसे कमाना चाहते है, Post कैसी लगी हमे comment करके जरूर बताये

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap