ऐसे बदले आधार कार्ड की फोटो!! Aadhar Card me photo kaise change kare

हमे समय समय पर आधार कार्ड में अपडेट करने की जरुरत पड़ सकती है. इसके ज्यादातर कारण हो सकते है. जैसे शादी के बाद लड़कियों का सरनेम बदलना, लोगो का पता, नाम, मोबाइल  नंबर बदलना या मृत्यु आदि कई कारण हो सकते है. समय के साथ हमारी बायोमेट्रिक जानकारी जैसे चेहरे, फिंगर प्रिंट, रेटिना में भी बदलाव आते रहते है.

इसलिए हमे इन्हे आधार कार्ड में अपडेट करते रहना है. आज मैं आपको बताऊंगा कैसे आप आधार से जुडी जानकारी बदल सकते है आज हम जानेंगे कि aadhar card ki photo kaise change kare इसलिए पोस्ट को लास्ट तक पढ़े.

Table of Contents

आधार कार्ड की फोटो कैसे चेंज करे (Aadhar Card me photo kaise change kare)

आप आधार कार्ड को सिर्फ ऑफलाइन तरीके से ही बदलवा सकते है ऑनलाइन बदलवाने का कोई तरीका अभी तक uidai ने लांच नहीं किया है ऑफलाइन तरीके में आप आधार कार्ड की फोटो दो तरीको से बदलवा सकते है सबसे पहला तरीका है 

आप अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर में जाये वहां आपको इस काम के 50 या 100 देने होंगे और वो आपका ये काम कर देंगे जिसे आधार फोटो करेक्शन चार्ज कहते है या आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में भी जाकर भी ये काम करवा सकते है

See also  चैतन्य महाप्रभु 2023 जयंती |Who is Chaitanya Mahaprabhu Hindi

लेकिन ध्यान रहे आपका ये काम तुरंत हाथो हाथ होना मुश्किल है आपको वहाँ कुछ घंटो का इंतज़ार भी करना पड़ सकता है यहाँ आप ऑपरेटर की मदद से जनसांख्यिकीय / बायोमेट्रिक जानकारी के साथ साथ फोटो, आधार कार्ड की भाषा को भी बदल सकते हैं।

ऐसे में वो आपके कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेंगे और आपको दुबारा से बायोमेट्रिक जानकारी देनी होगी उसके बाद आपका आधार अपडेट हो जायेगा

आप चाहे तो तुरंत आधार की नेट कॉपी ले सकते है या कुछ ही दिनों में आपका अपडेट किया हुआ आधार पोस्ट द्वारा आपके घर पर आ जायेगा।

आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके समझ सकते है AADHAR CARD ME PHOTO CHANGE KAISE KARE

चरण 1: सबसे पहले नजदीकी आधार नामांकन केंद्र / आधार सेवा केंद्र पर जाएँ

चरण 2: यूआईडीएआई की वेबसाइट से आधार नामांकन / सुधार / अपडेट फॉर्म डाउनलोड करें या आपको ये फॉर्म आधार सेवा केंद्र में भी मिल जायेगा

चरण 3: अपनी जानकारी को सही सही भरें

चरण 4: अपने फॉर्म को एग्जीक्यूटिव को भेजें और दुबारा से बायोमेट्रिक विवरण प्रदान करें

चरण 5: अब, कर्मचारी आपकी लाइव तस्वीर लेगा

चरण 6: इसके लिए आपको 50 – 100 रुपया देने होंगे

चरण 7: अब वो आपको एकनॉलेजमेन्ट स्लिप देंगे जिसमे Update Request Number (URN)  होगा

चरण 8: URN के जरिये आप आधार कार्ड स्टेटस देख सकते है

चरण 9: इस तरह आप आधार कार्ड में फोटो बदलवा सकते है

दूसरा तरीका है UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालय के जरिये फोटो चेंज करना.

आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके समझ सकते है AADHAR CARD ME PHOTO CHANGE KAISE KARE

चरण 1: सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये और ‘Aadhaar Card Update Correction’ फॉर्म  डाउनलोड कर ले

चरण 2: अब इसे सही सही भरे

चरण 3: अब नजदीकी UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालय में जाये और फोटो को अपडेट करवाने के लिए एक पत्र लिखें.

चरण 4: जिसमे Self attested photo अटैच करे और UIDAI के ऑफिस के पते पर पत्र को पोस्ट कर दें.

चरण 5: दो हफ्ते के अंदर आपको नई फोटोग्राफ के साथ नया आधार कार्ड मिल जाएगा.

See also  11+ Helpful Smartphone saving tips in Hindi

चरण 6: आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से नजदीकी क्षेत्रीय कार्यालय का पता प्राप्त कर सकते हो.

अपडेटेड आधार कार्ड को कैसे डाउनलोड करे?

  • आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
  • ‘My Aadhaar’ सेक्शन पर जाएँ.
  • आधार डाउनलोड करने के लिए ‘Download Aadhaar’ ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • अब आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे Aadhar card, Enrolment ID(EID), Virtual Id(VID) दिखेंगे आप इनमे से किसी एक को सेलेक्ट करके आधार डाउनलोड कर सकते है. मैं आपको Aadhar card सेलेक्ट करने के लिए बोलूंगा क्युकि Aadhar card नंबर सबके पास होता है वो इससे जल्दी आधार डाउनलोड कर सकता है.
  • Aadhar card ऑप्शन सेलेक्ट करे.
  • 12-डिजिट आधार नंबर दर्ज करे.
  • ‘I Want a Masked Aadhaar?’ ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा उसे भरे.
  • आप आपका एक सर्वे होगा जिसमे आपको कुछ प्रश्नो के जवाब देंगे होंगे.
  • इसके बाद आप आधार डाउनलोड कर लेंगे.

आधार कार्ड क्या है (What is Aadhar card in Hindi)

आधार भारत सरकार द्वारा जारी किया गया भारत के लोगो के लिए व्यक्तिगत पहचान पत्र होता है जिसे भारत सरकार की संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने जारी किया है. इसमें 12 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है जो सभी लोगो के लिए अलग अलग होता है और ये उनकी पहचान को बताता है.

इसे आधार कार्ड नंबर कहते है. यह नंबर भारतीय लोगो के लिए देश में कही भी पहचान और पते के प्रमाण के रूप में काम करता है. कोई भी नागरिक आधार बनवा सकता है.

चाहे वो किसी भी जाति, धर्म, उम्र, लिंग का ही क्यों न हो. आधार नंबर एक रेंडम नंबर होता है जिसे किसी भी व्यक्ति के रंग, गुण, धर्म, जाति, आय, भूगोल और स्वास्थ्य को देखकर नहीं बनाया जाता है.

आधार कार्ड को बनवाने के लिए हमे जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक जानकारी देनी होती है. जनसांख्यिकीय जानकारी का मतलब है जैसे आपका नाम, पता, माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि / आयु, लिंग, ईमेल पता, रिलेशनशिप स्थिती आदि. बायोमेट्रिक जानकारी का मतलब है.

शरीर की माप जैसे आखो की रेटिना स्कैन, चेहरे की बनावट, अगुंलियों के निशान आदि. आधार नामांकन केवल एक बार किया जाता है और पूरे जीवन के लिए मान्य होता है.

See also  Virtual Box क्या है? What is Virtual Box in Hindi

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण को अंग्रेजी में Unique Identification Authority(UIDAI) कहते है. UIDAI की असल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ है.

क्या मैं आधार कार्ड में अपना फोटो अपडेट / बदल सकता हूं?

हां, आप आधार कार्ड में अपना फोटो अपडेट / बदल सकते है मैंने इस पोस्ट में पूरा प्रोसेस बताया है. जरूर पढ़े.

आधार कार्ड में फोटो अपडेट करने के कितने दिन बाद मुझे नया आधार मिल जायेगा

आधार कार्ड में फोटो अपडेट करने के 90 दिन बाद आपको नया आधार मिल जायेगा.

क्या आधार कार्ड में मेरी तस्वीर बदलना अनिवार्य है?

हा ये जरुरी है, आपके आधार कार्ड के सभी जानकारी सही और अपडेटेड होनी चाहिए.

आधार कार्ड में फोटोग्राफ अपडेट करने के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?

वैसे तो आधार कार्ड में फोटोग्राफ बदलवाने के लिए कोई भी दस्तावेज की जरुरत नहीं होती लेकिन कई बार आपसे दस्तावेज मांगे जा सकते है. जो आधार कार्ड में किसी भी प्रकार के बदलाव के लिए जरुरी होते है ये दस्तावेज नीचे बताये गए है. डाउनलोड करे.

क्या मैं आधार कार्ड में अपनी तस्वीर ऑनलाइन अपडेट कर सकता हूं?

नहीं, आप केवल अपने जनसांख्यिकीय जानकारी (जैसे नाम, पता, DoB, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल) को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. आधार में बायोमेट्रिक्स (फिंगरप्रिंट, आइरिस और फोटोग्राफ) के लिए, आपको आधार नामांकन / अपडेट सेंटर पर जाना होगा.

आधार कार्ड में अपनी तस्वीर बदलने / अपडेट करने के लिए मुझे आधार सुधार फॉर्म कहां मिलेगा ?

वैसे तो आधार करेक्शन फॉर्म, आधार अपडेट सेंटर में मिल जाता है या आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से इस फॉर्म को डाउनलोड भी कर सकते है

आधार कार्ड में फोटोग्राफ को अपडेट करने के लिए कितने रुपया लगेंगे

UIDAI ने बताया है कि आधार कार्ड में फोटोग्राफ को अपडेट करने के लिए सिर्फ 50 रुपया लगेंगे लेकिन कई बार इससे ज्यादा भी लग सकते है. क्युकि ये आपके नजदीकी आधार अपडेट सेंटर पर निर्भर करता है.

क्या हमें 18 के बाद अपने आधार कार्ड को अपडेट करना होगा?

हा, UIDAI के दिशानिर्देशों के अनुसार, आधार कार्ड को हर 10 साल बाद अपडेट किया जाना चाहिए. यदि किसी बच्चे की आयु 5 वर्ष से कम है तो उसे 5 वर्ष का होने के बाद से फिर डिटेल्स अपडेट करवाना होगा. 

यदि किसी बच्चे की आयु 15 वर्ष से कम है तो उसे 15 वर्ष का होने के बाद से फिर डिटेल्स अपडेट करवाना होगा. और यदि कोई 15 वर्ष से ज्यादा है तो उसे हर 10 वर्ष में अपने डिटेल्स अपडेट करवानी होगी.

Conclusion

आज हमने जाना कि Aadhar Card me photo kaise change kare यदि आपको ये पोस्ट पसंद आयी है तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे.

1 thought on “ऐसे बदले आधार कार्ड की फोटो!! Aadhar Card me photo kaise change kare”

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap