गूगल देगा नौकरी | What is Google Kormo Jobs app Hindi

जैसा कि हम सब जानते है कि दुनिया ने पिछले साल भयानक महामारी का सामना किया। पूरा देश इससे लड़ने के लिए घरो में कैद हो गया था. इस महामारी की वजह से लाखो लोगो की जान गयी. लोगो को बहुत सी परेशानियों का सामना किया. यहाँ तक देश को काफी लम्बे समय तक लॉकडाउन भी किया गया था. लॉकडाउन की वजह से लोगों की नौकरियां चली गई हैं. जिसकी वजह से बेरोजगारी की समस्या भी उत्पन्न हो गई है. लॉकडाउन की वजह से देश आर्थिक रूप से कमजोर पड़ रहा है.

कई लोग नौकरी की तलाश कर रहे है इस समय लोग Online Internet का यूज़ बड़ी संख्या में कर रहे है और नौकरी ढूंढ रहे है 

ऐसी भयानक स्थिति में बेरोजगारी से लड़ने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन/टेक कंपनी Google सामने आया और उसने Google Kormo Jobs app को लांच किया है. जिसके जरिये से हम सब जॉब पा सकते है. आज की इस पोस्ट में हम समझेंगे कि Google Kormo Jobs app क्या है, (What is Google Kormo Jobs app Hindi), ये कैसे काम करता है कैसे आप इसकी मदद से नौकरी पा सकते है, Google Korma jobs app में Job के लिए Apply कैसे करें, चलिए समझते है.

Google Kormo Jobs app क्या है (What is Google Kormo Jobs app in Hindi)

Google Kormo Jobs app एक जॉब पोर्टल / जॉब वेबसाइट है. जहा लोगो को नौकरी प्रोवाइड करवाई जाती है. यहाँ पर कोई भी अपने इंटरेस्ट के हिसाब से नौकरी सर्च कर सकता है और उसके लिए अप्लाई कर सकता है. लेकिन उससे पहले आपको यहाँ पर अपना अकाउंट Create करने की जरुरत होती है फिर आपको प्रोफाइल अपडेट करनी होगी.

See also  ऐसे करे गूगल सर्च – Google Searching Tricks in Hindi!!

एक अच्छी नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको अपना नाम, पता, एजुकेशन, मोबाइल नंबर, ईमेल और सबसे जरुरी CV (Curriculum vitae) जैसे Important document को अपलोड करना होता है, आप अपनी पसंदीदा Location सेट कर सकते हो. इसके बाद आपके द्वारा डाली गयी Details के अनुसार सभी job आपके सामने आ जाएगी. आप उनमे से कोई भी job को चुन सकते हो और उसके लिए अप्लाई कर सकते हो.

इसके बाद आपकी Application उस कंपनी के पास जाएगी. फिर वो आपको contact करेंगे। इस तरह आप Google Kormo Jobs app से नौकरी प्राप्त कर सकते है. गूगल के ये Kormo Jobs ऐप माइक्रोसॉफ्ट के लिंक्डइन (जॉब प्लेटफॉर्म) के साथ-साथ भारत के जॉब सर्च पोर्टल्स जैसे Naukri, Shine.com और TimesJobs  को कड़ी टक्कर दे रहा है. 

Kormo Jobs App अभी सिर्फ Mobile Application में मौजूद है यह एप्प सिर्फ 3 देश इंडोनेशिया, बांग्लादेश और भारत के लिए उपलब्ध है. कोरमो जॉब्स को पहली बार 2018 में बांग्लादेश में लॉन्च किया गया था, और फिर 2019 में इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था और भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है

Bickey Russell

Bickey Russell

 Regional Manager- Google kormo jobs

कोरमो जॉब्स के क्षेत्रीय प्रबंधक और संचालन प्रमुख बिकी रसेल ने कहा कि कंपनी भविष्य में ऐप में नई सुविधाओं और नौकरियों को लाने के लिए निवेश करना जारी रखेगी।

Google Kormo Jobs app को कैसे डाउनलोड करे

Google Kormo Jobs app को आप Google play store से डाउनलोड कर सकते है.

  • play store को ओपन करे और “Kormo Jobs app” सर्च करे.
  • फिर app को डाउनलोड करे.
  • या आप नीचे दिए गए Link पर क्लिक करके app को डाउनलोड कर सकते है.
See also  Google Discover क्या है? मोबाइल पर कैसे देखे?

Google Kormo Jobs app को कैसे यूज़ करे

  • App को डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करे.
  • जिस भी Email को यूज़ करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे.
  • आप जिस भी टाइप की जॉब सर्च कर रहे है उसे सेलेक्ट करे.
  • यहाँ पर आपको कई कैटेगरी मिल जाती है जैसे Design, cooking, administrative work, management, serve customer, driving, manual work, computer, IT support आदि.
  • इसके बाद Location चुने. जहा भी आप नौकरी करना चाहते है.
  • अब App का Homepage ओपन हो जायेगा, जहा आपको आपकी Details से रिलेटेड job शो होने लग जाएगी.
  • लेकिन job चुनने से पहले अपनी Profile को अपडेट कर ले.
  • इसके बाद आप अपने लिए एक अच्छी सी जॉब चुन सकते है और उसके लिए अप्लाई कर सकते है.
  • Application Submit करने के बाद आपको कंपनी के द्वारा कांटेक्ट किया जायेगा.
  • आगे के प्रोसेस को complete करने के बाद आपको जॉब मिल जाएगी.

इस तरह आप इस app का यूज़ कर सकते है.

Google Kormo Jobs app में प्रोफाइल कैसे अपडेट करे?

  • App को ओपन करे, ऊपर राइट साइड में दिख रहे ‘प्रोफाइल’ बटन पर क्लिक करे.
  • जहा आप बेसिक इनफार्मेशन जैसे नाम, लोकेशन, कांटेक्ट, Education, Past job experience, References, mobile number आदि भर सकते है.

Google-Kormo-jobs-App-ko-kaise-use-kare-25282-2529-300x188

  • CV (Resume) अपलोड कर सकते है.
  • आप चाहे तो Digital Resume भी बना सकते है.
  • Google-Kormo-jobs-App-ko-kaise-use-kare-25283-2529-300x188

    Google Korma jobs app में Job के लिए Apply कैसे करें

    जब आप एक अच्छी job चुन लेते है. तब उस पर क्लिक करे. सबसे पहले उसकी डिटेल को पढ़े जैसे Job title, लोकेशन, Job description, Qualifications, last date for apply, सैलरी, Interview date etc.

    See also  Google ने लॉन्च की कमाल की वीडियो सर्विस| What is Google threadit in Hindi

    Google-Kormo-jobs-App-me-job-ke-liye-kaise-apply-kare-300x188

    सब कुछ आपके हिसाब से परफेक्ट होने के बाद उसके लिए अप्लाई करे।

    Google-Kormo-jobs-App-me-job-ke-liye-kaise-apply-kare-25281-2529-300x188

    लेकिन एक बात हमेशा याद रखे जब भी एक जॉब चुने। उसके बाद उस कंपनी से रिलेटेड कुछ जरुरी गूगल सर्च जरूर करे। जैसे कंपनी क्या है, कहा है, उसका पास्ट कैसा रहा है, उसका काम क्या है, उनके employee का experience कैसा रहा है, वो क्या सोचते है कंपनी के बारे में?

    इन सबके जवाब जरूर जानिए ये एक अच्छी और Secure जॉब चुनने के कुछ बेहतरीन तरीके है.

    नोट:Job देने के लिए यदि कोई कंपनी आपसे पैसे मांगती है तो सतर्क रहे उन्हें पैसे बिल्कुल भी न दे। क्युकि ये सब Fraud / scame होते है. आज के समय में जिस तरह चीजे Digitally होती जा रही है उसी तरह scame भी Digitally किये जा रहे है. जिसका सबसे फेमस तरीका जॉब देने के बदले पैसे लेना है लॉक डाउन के बाद ये चीजे बहुत बढ़ चुकी है इसलिए सतर्क रहे.

    Korma jobs app में डिज़ाइन, कुकिंग, Administrative Work, Management, Serve Customers, Speak to Clients, Driving, Work with IT, Research and Analysis, Manual Work, Machine Operation, Computer/IT Support आदि क्षेत्रों में नौकरी उपलब्ध है.

    Conclusion

    आज की इस पोस्ट में हमने Google Kormo Jobs app क्या है, (What is Google Kormo Jobs app in Hindi), हम सब इसमें Job कैसे प्राप्त कर सकते है, step to step पूरी जानकारी प्राप्त की है.

    उम्मीद है- आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी. इसे शेयर जरूर करे. पोस्ट कैसी लगी और आपके मन में पोस्ट से रिलेटेड कोई प्रश्न या सुझाव है तो कमेंट करके जरूर बताये.

    Leave a Comment

    Share via
    Copy link
    Powered by Social Snap