जैसा कि आप जानते है मैंने अपनी पिछली पोस्ट में बताया थी कि E-PASSPORT क्या है? इसके फीचर्स और फायदे क्या है. आज इस पोस्ट में बताऊंगा कि e-Passport के लिए कैसे अप्लाई करे? (How to apply for e-Passport in Hindi) यदि आप भी electronic passport को प्राप्त करना चाहते है तो मेरे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे।
Table of Contents
ई–पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें?(How to apply for e-Passport in Hindi)
भारत में ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की तरीका ठीक वैसा ही है जैसे एक साधारण पासपोर्ट का होता है।
- पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर जाएं
- और “Register Now” पर क्लिक करके एक नया अकाउंट बनाये या आपके पास पहले से कोई अकाउंट है तो अपनी आईडी से लॉग इन करें।
- “Apply for Fresh Passport” या “Re-issue of Passport” पर क्लिक करें।
- सभी जरुरी डिटेल्स प्रदान करें और “सबमिट करें” पर क्लिक करें।
- पेमेंट करने के लिए “Pay and Schedule Appointment” पर क्लिक करें।
- जब आप सभी उपर्युक्त स्टेप्स को कम्पलीट कर लेते है उसके बाद रसीद प्रिंट करें या PSK/POPSK/PO. पर acknowledgement का एसएमएस देखे। जो इस बात की पुष्टि करता है कि अपने ई-पासपोर्ट के लिए successfully अप्लाई कर दिया है
- ये आपके ट्रैकिंग नंबर की तरह काम करेंगे जिससे आप अपने पासपोर्ट की स्थिति जान सकेंगे
What Are the Documents Required for an e-Passport?
e-Passport के लिए भी ठीक वही डॉक्यूमेंट लगते है जो की एक साधारण पासपोर्ट को बनवाने में लगते है। यदि आप पहली बार अप्लाई कर रहे है तो आपको निम्न डॉक्यूमेंट लगेंगे।
Address proof दे – नीचे बताये गए कोई भी डॉक्यूमेंट address proof के तौर पर काम कर सकते है।
- आधार कार्ड
- टेलीफ़ोन बिल
- बिजली का बिल
- पानी का बिल
- गैस कनेक्शन का Proof
- Rent agreement
- बैंक पासबुक (किसी भी सक्रिय बैंक में मौजूद सक्रिय खाता होना चाहिए और अकाउंट किसी भी private sector, public sector, or rural, regional bank में होना चाहिए)
- पहले और अंतिम पेज में मौजूद पति या पत्नी के नाम के साथ पासपोर्ट की कॉपी। साथ ही आवेदक का वर्तमान पता पति या पत्नी के पासपोर्ट में मौजूद एड्रेस के साथ मैच होनी चाहिए।
ध्यान रखे कि सभी व्यक्तियों को उन सभी स्थानों की डिटेल देनी होगी जहां उन्होंने पिछले वर्ष निवास किया था।
Date of birth proof का दे – नीचे बताये गए कोई भी डॉक्यूमेंट birth proof के तौर पर काम कर सकते है।
- किसी वैलिड अथॉरिटी से मंजूर Birth certificate
- Matriculation, transfer, या वैलिड अथॉरिटी से मंजूर स्कूल छोड़ने का सर्टिफिकेट और शैक्षिक बोर्ड द्वारा मंजूर की गयी स्कूल जाने की अंतिम तिथि
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आई कार्ड
- आवेदक के नाम की जीवन बीमा योजना
- e-Passports को दुबारा प्राप्त करने के लिए आवेदक को निम्न डॉक्यूमेंट प्रदान करने होंगे
- ओरिजिनल पासपोर्ट
- पासपोर्ट के पहले और आखिरी पेज की कॉपी।
- Observation page
- ECR or non-ECR page
इंडिया में e-Passport, पासपोर्ट की तुलना में एक लेवल ज्यादा की सुरक्षा प्रदान करेगा। ये पासपोर्ट को उसके ओनर से बेहतर तरीके से जोड़ता है और इसे जालसाजों से प्रोटेक्ट करता है
e-Passport Eligibility 2022
- All Indian Passport holders.
- Bank Passbooks
- Matric Certificate
- Date Of Birth Certificate
- All citizens of India.
- Non Resident Indians.
- Age above 5 Years.
- Active Resident of India.
- Aadhaar Card
Apply Link for e-Passport
Other Countries with Electronic Passports
e-passport के नजरिये से भारत कई देशों का फॉलो कर रहा है जो पहले ही बायोमेट्रिक पासपोर्ट अपना चुके हैं। ई-पासपोर्ट द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के चलते कई अन्य देशो ने ई-पासपोर्ट को अपनाने की इच्छा जाहिर की है
पहले से ही 100 से अधिक देश ई-पासपोर्ट का उपयोग शुरू कर चुके है जिसमे निम्न बड़े देश शामिल है
- Australia
- Germany
- The UK
- The US
उपर्युक्त देशो में के ई-पासपोर्ट होल्डर भारत में eVisa के लिए eligible है सरकार द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप eVisa प्राप्त कर सकते है
Conclusion
आज कि इस पोस्ट में मैंने बताया कि e-Passport के लिए कैसे अप्लाई करे? (How to apply for e-Passport in Hindi) मुझे यकींन है कि यदि आप सही से बताये गए स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आप electronic passport को प्राप्त कर सकते है। यदि आप को इसमें कोई समस्या आती है तो प्लीज मुझे कमेंट सेक्शन में बताये मैं उसे सॉल्व करने में आपकी मदद करूंगा.
यदि ये पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे.
बहुत अच्छा आर्टिकल अपने शेयर किआ है.