आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है कि Crowdfunding Platforms क्या होते हैं?, 9+ Top crowdfunding platform in India, World’s Best Crowdfunding Platforms कौन से है। सबसे महत्वपूर्णकि crowdfunding fundraiser campaign कैसे start करे
मैंने अपनी पोस्ट में बताया है Crowdfunding क्या है? जिसमे मैंने कुछ Important topic को cover किया है
जैसे: Crowdfunding क्या है? इसकी भारत में शुरुआतकब हुई? Crowdfuding का इतिहास क्या है? Types fo Crowdfunding क्या होती है
Rewards-based crowdfunding, Donation-based crowdfunding, Equity-based crowdfunding, Debt-based crowdfunding क्या है यदि आपने उस post को नहीं पढ़ा है तो please उसे जरूर पढ़े.
Table of Contents
Crowdfunding Platforms क्या होते हैं?
Crowdfunding Platforms in hindi एक ऐसे platform होते है जहा आप लोगो से connect हो सकते हो उन्हें contact कर सकते हो फिर उन्हेंअपना project दिखा सकते हो.
Project पसंद आने पर वो आपको fund दे सकते है ये सब काम आप Crowdfunding Platforms पर आसानी से कर सकते हो.
Crowdfunding Platforms में आपको investors औरentrepreneurs एक साथ देखने को मिल जाते है ज्यादातर Nonprofit organisations दान या चंदा collectकरने के लिए इन platformका यूज़ करती है. निम्न कुछCrowdfunding Platforms है जो famous और Trustedहै जिन्हेआप use कर सकते है.
भारत में कुछ Crowdfunding Platforms है जो बहुत अच्छा काम कर रहे है वही भारत के बाहर भी Best Crowdfunding Platforms है इन दोनों के बारे में हम आगे बात करेंगे
Top crowdfunding platform in india
Ketto
एक भारतीयकंपनी है जिसका HQ,Mumbai, Maharashtra, India में स्थित है इसकी शरुआत वरुण शेठ, कुणाल कपूर, ज़हीर अदनवाला ने 12 December 2012 में की।
इसने अभी तक 800 करोड़ से अधिक का फंड collect किया है Ketto पहला donation पर आधारित peer to peer platform है
Ketto asia कीसबसे Trusted crowdfunding platform में से एक है इसकी वेबसाइट पर हर महीने करीब 15 लाख लोग visit करते है Ketto, Top crowdfunding platform in India लिस्ट में नंबर 1 पर आता है
Milaap
Milaap Crowdfunding platform India में ज्यादा famous है इसकी शुरुआत 2010 में young और passionate entrepreneurs द्वारा की गयी थी।
Milaap देश में Health care, education, sports, disaster relief और अन्य व्यक्तिगत कारणोंके लिए धन जुटानेका काम करता है Milaap, Top crowdfunding platform in India लिस्ट में नंबर 2 पर आता है
मिलाप ने ग्रामीण क्षेत्रोंमें लोगों को micro-loan देनेके लिए एक Crowdfunding Platformशुरू किया इसने अब तक $15 मिलियनकी fundingकी है इसने अब तक 50,000 से अधिक Successful funding compaingn किये है Milaap Successful funding compaingn होने पर धन का 5-8% commission लेताहै
Impact Guru
Impact Guru की स्थापना2014 में खुशबू जैन और पीयूष जैन ने मुंबई में की थी. खासकर ये non-profit organisations के लिए crowdfunding करने का काम करता है
Impact Guru, Successful crowd fundingcompaingn होने पर धन का 5% commission लेताहै Impact Guru Top crowdfunding platform in India लिस्टमें नंबर 3 पर आता है
FuelADream
FuelADream इस कंपनी की स्थापनारंगनाथ थोता ने अप्रैल 2016 को बेंगलुरु में की थी। यह एक donation पर आधारितcrowdfunding platform है
FuelADream platform AON (All or Nothing) और KWYG (Keep What You Get) policy के आधार पर काम करता है यह भी एक Successful crowd funding compaingn रन करने के 10% commission लेता है।
यह महीने में लगभग 20 अलग तरह की campaigns को रन करता है FuelADream Top crowdfunding platform in India लिस्ट में नंबर 4 पर आता है
Faircent
Faircent एक भारतीय कंपनी है इसकी स्थापनारजत गांधी, विनय मैथ्यूज, नितिन गुप्ता ने की थी जिसका Head-quarter गुड़गांव में स्थित है इसकी website पर हर महीने लगभग 15 लाख लोग visit करते है
अब तक इसमें 6000 से अधिक Investors ने निवेश किया है Faircent Top crowdfunding platform in India लिस्टमें नंबर 5 पर आता है
Catapooolt
Catapooolt की स्थापनासतीश कटारियाने जुलाई 2013 में की थी इसमें अभी तक 5000 अधिक Investorsने निवेश किया है
इसने अब तक $30 Million Dollars का fund जुटाने में मदद की है Catapooolt Top crowdfunding platform in India लिस्टमें नंबर 6 पर आता है
ये दुनिया का एक मात्र crowding platform है जिसके 20+ Media Partners है Catapooolt Successful crowdfunding compaingn होने पर 10-15% commission लेता है
Rang-de
Rang-de – इस platformकी स्थापना स्मिता राम और राम एन के ने 2008 में बेंगलुरु में की थी। यह Internetपर आधारित Peer-to-peer micro-lending platform है
जो भारत के लोगो को सूक्ष्मया कम लागत वाले ऋण की सुविधा प्रदानकरता है। इसमें लाभ पाने वालो में लगभग 93% से अधिक महिलाये है
यह एक Non-for-profit crowdfunding portal है जो अब तक लगभग 15000 investors कोआकर्षित कर चुका है Rang-de ने$7 मिलियन का fund collect करने में सफलता पायी है साथ ही इन्होनेलोगो को कर्ज भी दिया है
इन लोगो में खासकर वो लोग है जिनको दूसरी जगह से loan मिलने की असफलता हाथ लगी है इनकी ब्याज दर 4.5% से 10% के बीच रही है
Rang-de देश के करीब 20 राज्योंमें फैला हुआ है देश भर में इसकी 30 से अधिक ब्रांच मौजूद है Rang-de Top crowdfunding platform in India लिस्ट में नंबर 7 पर आता है
Wishberry
Wishberry एक भारतीय कंपनी है जिसकी शुरुआत2010 में प्रियंका अग्रवाल, अंशुलिका दुबे द्वारा मुंबई में की गयी थी यह एक FuelADream की तरह दान पर आधारित crowdfunding platform है
इसमें लगभग 60 से अधिक देशो से 11000 ने अधिक इन्वेस्टरने निवेश किया है जब यह एक Successful crowdfunding कर लेता है तब ही केवल 10% commission लेता है
Wishberry ‘All Or Nothing’ पॉलिसी पर काम करता है जिसके कारण ये एक Successfulcrowdfunding प्लेटफॉर्म बना है Wishberry Top crowdfunding platform in India लिस्ट में नंबर 8 पर आता है
Bitgiving
इसकी स्थापना2013 में इशिता आनंद ने नई दिल्लीमें की थी इसके 15% crowdfundingcompaingn सिर्फ medical treatment से सम्बंधित है
यह अब तक 1000 से अधिक Successful compaingn रनकर चुका है Bitgiving Successful compaingn होने पर धन का 6-10% commission लेता है Bitgiving Top crowdfunding platform in India लिस्टमें नंबर 9 पर आता है.
World’s Best Crowdfunding Platforms
पुरे विश्व की crowdfunding platform ने पिछले कुछ वर्षो में लगभग $40 बिलियनका fund collect किया है।
Kickstarter
Kickstarter एक public benefit corporation हैजो ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में स्थित है इस कंपनी को 28 अप्रैल, 2009 में Perry Chen, Yancey Strickler और Charles adler द्वारा लॉन्च किया गया था।
इसने अब तक लगभग 2 billion डॉलर (1,51,36,10,00,000.00 Indian Rupee) तक की Collect fundingकी है यदि आप इस Platfromसे Successful fund, collectकरते हो तो धन का 5% शुल्कKickstarter लेता है
यदि किसी कारणवशआपका crowdfunding compaign, fail हो जाता है तो Kickstarter कोई commission चार्ज नहीं करता है World’s Best Crowdfunding Platforms की लिस्ट में Kickstarter नंबर 1 पर आता है
GoFundMe
GoFundMe एक अमेरिकनकंपनी है जिसका मुख्यालय Redwood City, California, United States में है इस कंपनी की शुरुआतMay 10, 2010 में Brad Damphousse और Andrew Ballester द्वारा की गयी थी
इससे पहले इन दोनों ने Paygr नाम की कंपनी की खोज की इस कंपनी की website के जरिये लोग अपनी serviceदुसरो को भेज सकते थे और मुनाफा कमा सकते थे World’s Best Crowdfunding Platforms की लिस्ट में GoFundMe नंबर 2 पर आता है
Brad Damphousse और Andrew Ballester ने 2008 में CreateAFund नाम की website बनाई थी बाद में इसका नाम बदलकर GoFundMe नाम कर दिया और साथ ही कुछ फीचर भी जोड़े इसने अब तक 5 बिलियन डॉलर से अधिक का फण्ड जुटाया है
ये USA में चलने वाले compaign के लिए कोई भी commission चार्ज नही करता है जबकि दूसरे देशो में चलने वाले compaign के लिए धन का 5% चार्ज करता है GoFundMe 19 देशोमें Collect funds करने का काम करता है
Indiegogo
Indiegogo एक अमेरिकनकंपनी है जिसका मुख्यालयSan Francisco, California, United States में है इस कंपनी की शुरुआतSlava Rubin, Danae Ringelmann, Eric Schell में January 2008 मेंकी थी
ये websiteदुनिया की सबसे पहले crowd funding स्टार्ट करने वाली website में से एक है ये ठीक बाकि सब की तरह funding compaign के लिए धन का 5% चार्ज करती है इसकी websiteपर करीब 14 मिलियन लोग/Month visit करते है
Indiegogo अभी तक करीब $2 बिलियनका funding compaign करने में सफलता पायी है World’s Best Crowdfunding Platforms कीलिस्ट में Indiegogo नंबर 3 पर आता है
CircleUp
CircleUp कीशुरुआत Ryan Caldbeck और Rory Eakin ने April 2011 में की थी ये एक अमेरिकन कंपनी है इसको Official तौर पर launch 2012 में किया गया था जिसका Head-Quarter, San Francisco, California, United States में स्थित है
इसकी website पर 25 हजार लोग/ मंथ विजिट करते है इसने अब तक $350 मिलियनका Fund collect किया है World’s Best Crowdfunding Platforms की लिस्ट में CircleUp नंबर 4 पर आता है
Patreon
Patreon ये एक अमेरिकन कंपनी है जिसकी शुरुआत संगीतकार Jack Conte और Sam Yam ने May 2013 में की थी जिसका Head-Quarter, San Francisco, California, United States में स्थित है World’s Best Crowdfunding Platforms की लिस्ट में Patreon नंबर 5 पर आता है.
इसकी websiteपर 100 मिलियनलोग/Month visit करते है Patreon के पास 3 Million monthly active patrons यूजर है जैसा कि आप जानते है Jack Conte एकसंगीतकार है.
ये एक ऐसी कंपनी की खोज कर रहे थे जो एक कलाकारको उनकी कला के लिए पैसो का भुगतानकरे तब उन्होंने Patreon कंपनी की शुरुआत की। कंपनी की शुरुआत होने के मात्र 3 महीने के अंदर अगस्त 2013 में इसने $2.1 मिलियन collect कर लिए थे.
Crowdfunding Fundraiser Campaign कैसे start करे
आप ऊपर दिए गए किसी भी Crowdfunding platform in india/ World’s Best Crowdfunding Platforms को चुन सकते है
मैं Milaap को चुनता हु इसके आधार पर मैं आपको बताऊंगाकि कैसे आप fundraiser campaign को start कर सकते हो और अपने लिए धन collect कर सकते हो सभी india’s crowdfunding platforms में लगभग एक जैसा ही तरीका होता है fundraiser campaign को startकरने का।
इसलिए आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है यही step आप बाकी crowdfunding platform में भी follow कर सकते हो।
चरण 1- सबसे पहले Milaap की Official websiteपर जाये
चरण 2- Start a fundraiser पर click करे
चरण 3-अपना एक Accountबनाये
चरण 4- जो भी detailsआपसे पूछी गयी है उसे एकदम सही सही fill करे
चरण 5- यदि आपका milaap पर पहले से कोई accountहै तो Login करे।
चरण 6- Login करने के लिए आप Facebook, google की मदद ले सकते है
चरण 7- यदि आप अपने लिए Fundraiser करनाचाहते है तो Myself पर click करे
चरण 8- यदि आप अपनी Family या relatives के लिए fundraiser करनाचाहते है तो Family या relativesके नीचे show हो रहे Individual/Group पर click करे
चरण 9- यदि आप Friend/classmate/known people के लिए fundraiser करना चाहते है तोFriend/classmate/other people केनीचे show हो रहेIndividual/Group पर click करे
चरण 10- यदि आप other people केलिए fundraiser करनाचाहते है तो Other (Everone/Everyone Else) पर click करे
चरण 11- यदि आप NGO (Non Governmental Organization) / (Non Profit Organisations) के लिए fundraiser करना चाहते है Registered NGO पर click करे
चरण 12- इसके बाद जो भी detailsआपसे पूछी जा रही है उसे एक दम सही सही fill करे
चरण 13- जितना भी आप fundraiser करना चाहते है उसे fill करे और End date fill करे -जब आप अपना fundraiser campaign रन करना चाहते है।
चरण 14-fundraiser campaign का title लिखे और अपनी storyबताये
चरण 15- storyमें आप क्यों, कैसे और किसके लिए fundraiser करनाचाहते है ये सब include कर सकते है
चरण 16– इसके बाद आपको कुछ प्रश्नोके उत्तर देने होंगे.
चरण 17– सब कुछ सही से करने के बाद continue पर click करे.
चरण 18– अब आपका fundraiser campaign तैयार हो चुका है और live हो चुका है
चरण 19- अब आपको Public fundraiser campaign URL मिल जायेगाआप उसे copy करके अपने पास save कर ले
चरण 20- Fundraiser campaign live होने के बाद milaap team आपके campaign को check करेगी और जरुरत पड़ने पर आपको call करेगी
चरण 21- सब कुछ सही होने पर आपके campaign को verify कर दिया जायेगा
चरण 22- आपका campaign जल्दी से verify हो जाये इसके लिए आपको कुछ additional step, followकरने होंगे।
चरण 23- Complete additional step पर click करे
चरण 24- आप जो Document upload करनाचाहते है उसे upload कर दे
चरण 25- Document upload करने के बाद आप अपने campaign को share कर सकते है
अब लोग आपको fund दे सकते है और आप उसे देख सकते है
Conclusion
आज हमने इस Post में जाना कि कि Crowdfunding Platforms क्या होते हैं?, Top crowdfunding platform in India, World’s Best Crowdfunding Platforms कौन से है, crowdfunding fundraiser campaign कैसे start करे
यदि आपको ये हमारी post पसंद आयी है तो इसे share करके अपना उत्साहजरूर दिखाए। post आपको कैसे लगी हमे comment करके जरूर बताये