यदि आप ब्लॉग्गिंग शुरू करने का सोच रहे है या अभी इस क्षेत्र में नए है तो अक्सर देखा गया है कि शुरुआती दिनों में कई ब्लोग्गेर्स को पैसो की प्रॉब्लम आती है जो कि स्वाभाविक है। ब्लोग्गेर्स को शुरुआत में इन्वेस्ट करने की जरुरत होती है चाहे वो डोमेन हो, होस्टिंग हो, थीम हो या फिर अन्य रिसोर्स। जिसमे उनका अच्छा खासा पैसा लग जाता है।
क्या हो अगर मैं आपकी इस समस्या को इस पोस्ट की मदद से कम कर दू? जी हां मैं आपके वेब होस्टिंग में लगने वाले पैसो को एक दम फ्री कर दूंगा। इस पोस्ट में हम बात करने वाले है GoogieHost की जो कि एक फ्री वेबहोस्टिंग प्रोवाइडर है।
Internet की दुनिया में GoogieHost एक बहुत ही popular free web hosting कंपनी है। जो अन्य फ्री वेब होस्टिंग कंपनी की तुलना मैं यूजर के इस्तमाल करने में बहुत ही आसन और उपयोगी है. GoogieHost की शुरूआत 2012 में हुई, जिससे बहुत सारे लोगो की परेशानी दूर हो गयी, जो की उस समय बहुत से लोगो की तलाश थी.
ये फ्री और पेड दोनों प्रकार की होस्टिंग प्रोवाइड करते है. शुरूआती समय में आप फ्री होस्टिंग चुन सकते है लेकिन समयानुसार ब्लॉग पॉपुलर होने या ट्रैफिक बढ़ने पर आप को पेड होस्टिंग चुननी चाहिए. यदि आपकी कोडिंग स्किल 0 है तब भी आप इसे आसानी से प्रयोग कर सकते है.
Blogging की फील्ड मैं अधिकतर नए Blogger को पता नहीं होता है कि कौन सी होस्टिंग बेस्ट है? या उसका बेहतर यूज़ कैसे करे? जिससे उन्हें बहुत सारी परेशानियाँ का सामना करना पड़ता है।
लेकिन Googiehost का Interface बहुत ही Easy To Use है, आप वहां पर आसानी से अपनी website को manage कर सकते है।
GoogieHost की Uptime and security
Googiehost लगभग 99% का अपटाइम प्रोवाइड करता है और ये अपनी होस्टिंग की जरिये होस्टेड वेबसाइट में लगभग पूर्ण सुरक्षा की गारंटी देते है साथ ही ये फ्री SSL सर्टिफिकेट भी प्रोवाइड करते है.
GoogieHost के Features
वैसे तो GoogieHost मैं बहुत सारे Features हैं। कुछ इस प्रकार है.
● फ्री वेब होस्टिंग
● फ्री साईट प्रो वेबसाइट बिल्डर
● C पैनल इस्तेमाल करने का आसन तरीका
● फ्री सौफ्टाकुलौस ऑटो इंस्टालर
● 24/7 ग्राहक सेवा
● क्लाउड फ्लेयर
● बैंडविड्थ
● SSL सर्टिफिकेट
● बिसिनेस ईमेल
● NVMe SSD Based Web Hosting
GoogieHost Pricing and Plans
जैसा कि मैंने आपको बताया कि इनके पास free और paid दोनों प्रकार की होस्टिंग है जिसे आप इनकी वेबसाइट पर विजिट करके देख सकते है फ्री होस्टिंग के प्लान इस प्रकार है.
GoogieHost Support
GoogieHost का Customer Support बहुत ही अच्छा माना जाता है. यदि आपको कोई भी प्रॉब्लम आती है तो आप इन्हे कांटेक्ट कर सकते है ये जल्द से जल्द इसका समाधान करने का वादा करते है। पेड होस्टिंग लेने पर आप इनका 24*7 प्रीमियम सपोर्ट प्राप्त करेंगे.
ये mail और call के जरिये सपोर्ट प्रोवाइड करते है.
GoogieHost से फ्री होस्टिंग कैसे ख़रीदे ?
निम्न स्टेप को फॉलो करके आप इनकी होस्टिंग खरीद सकते है.
- सबसे पहले आप GoogieHost पर क्लिक करे या गूगल पर www.googiehost.com टाइप करे.
- जिससे आप इनके मेन पेज पे आ जायेंगे.
- इसके बाद होस्टिंग के आप्शन पर क्लिक करे और आगे बढे.
- इसके बाद आप एक डोमेन नाम चुने जो भी आप रजिस्टर करना चाहते है ये आपको गूगिहोस्ट फ्री में देता है.
- अगर आपके पास पहले से कोई डोमेन है तो आप उसे भी यहाँ होस्ट कर सकते है.
- डोमेन लेने के बाद आगे बढे और अपनी पर्सनल डिटेल्स भरे.
- पर्सनल डिटेल भरने के बाद आर्डर प्लेस कर दे.
- कुछ समय बाद आपका होस्टिंग अकाउंट तैयार हो जायेगा.
हमेशा सही डिटेल्स भरे जिससे आपको फ्री होस्टिंग लेने में कोई प्रॉब्लम न हो.
GoogieHost के फायदे और नुकसान
हर होस्टिंग के अपने कुछ फायदे और नुकसान होते है GoogieHost के कुछ इस प्रकार है.
फायदे
- ये फ्री SSL सर्टिफिकेट प्रोवाइड करते है.
- ये आपको फ्री होस्टिंग लाइफ टाइम के लिए देते है.
- यहाँ आपको 24/7 सपोर्ट मिलता है जिससे की यूजर कभी भी, किसी भी टाइम अपनी समस्या से रिलेटेड सपोर्ट ले सकते है.
- ये आपको फ्री टेम्पलेट प्रोवाइड करते है जिससे की आप अपनी वेबसाइट को अपने हिसाब से सुंदर बना सकते है.
नुकसान
● GoogieHost मैं आपको इंटरनेशनल कॉल सपोर्ट नहीं मिलता है.
Conclusion
उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी मेरा उदेश्य आपको बताना था कि GoogieHost Web Hosting Review In Hindi, Review Free Web Hosting : GoogieHost
यदि आपको इससे कुछ सीखने को मिला है. तो इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे जिससे सभी तक ये जानकारी पहुंच सके.