Hello दोस्तों,
आपका स्वागत है इस हिंदी ब्लॉग में.
मेरा नाम रोहित शुक्ला है. मैं एक सॉफ्टवेयर डेवलपर और एक पार्ट टाइम ब्लॉगर हूँ. शुरू से ही मुझे टेक से जुडी नयी चीजे सीखने का और उन्हें दुसरो को सीखाने का शौक रहा है. इसी सोच के साथ मैंने 2020 में मेरा पहला ब्लॉग rohitKing.com शुरू किया.
जिसका उद्देश्य हिंदी भाषा में Tech, Blogging, SEO, Google ranking, Traffic, Make money online tips, stock market, Adsense और ट्रेंडिंग टॉपिक के बारे प्रामाणिक जानकारी प्रदान करना है.
मैं अक्सर इन टॉपिक से जुडी पोस्ट शेयर करता रहता हूँ इसलिए आप मेरे ब्लॉग को फॉलो कर सकते है. ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते है. जिससे नयी पोस्ट की जानकारी सीधे आपको ईमेल पर मिल जाएगी.
Thanks for reading