यदि आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाने का सोच रहे है. जिसके लिए आप एक अच्छी होस्टिंग की तलाश कर रहे है तो आप बिलकुल सही जगह हो. एक Hosting company जो आज कल सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से फेमस हो रही है. जो नए ब्लॉगर और वेबसाइट मेकर्स द्वारा काफी पसंद की जा रही है
कुछ प्रोफेशनल ब्लॉगर तो बड़ी बड़ी Hosting companies को छोड़कर इस Hosting company को यूज़ करने की सलाह दे रहे है.
चाहे वो बिगिनर हो या Pro. इस Hosting company का नाम है ग्रीनगीक्स . आज कि पोस्ट में हम बात करेंगे कि GreenGeeks से होस्टिंग कैसे ख़रीदे? आखिर क्यों हर कोई इस कंपनी की होस्टिंग यूज़ करने की सलाह दे रहा है? GreenGeeks review in Hindi? कैसे आप GreenGeeks होस्टिंग पर 70% Discount प्राप्त कर सकते है Full guide. पहले ग्रीनगीक्स के बारे में थोड़ी जानकारी प्राप्त कर लेते है.
Table of Contents
GreenGeeks क्या है? (Geengeeks review 2021)
ग्रीनगीक्स कंपनी की शुरुआत 2008 में Trey gardner द्वारा की गयी थी. इसका Headquarter – Agoura Hills, California में स्थित है.GreenGeeks दुनिया कि Green Energy Web Hosting Provider कंपनी है. जो आज के समय में 300,000 से अधिक website को सस्ती और High quality वाली वेब होस्टिंग प्रदान कर रही है.
ग्रीनगीक्स , Green Hosting के लिए बहुत famous है. क्योंकि यह अपने Five data centers द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली ऊर्जा को तीन गुना करता है. जो 40,000 से अधिक उपयोगकर्ताओं और 500,000 वेबसाइटों की मेजबानी करता है.
GreenGeeks | In one line
SPEED: |
451 ms (December 2019 to November 2020) |
UPTIME: |
99.95% (December 2019 to November 2020) |
SUPPORT: |
24/7 Live Chat |
DATA CENTRE: |
Chicago, US Phoenix, US Montreal, CA Amsterdam, NL |
FEATURES: |
Unlimited bandwidth, storage, and email accounts, free domain 1st year, backups, free SSL |
Greengeeks Hosting Features
ग्रीनगीक्स एक Eco-friendly, web hosting provider है. जो प्रौद्योगिकी या प्रदर्शन पर कंजूसी नहीं करता है। वे 300% ऊर्जा की खपत पर पवन ऊर्जा क्रेडिट खरीदते हैं. और जब सर्वर Response speed की बात आती है तो वे कई बड़े नाम Hosting providers को मात देते हैं.
ये 99.9% Uptime गारंटी और 30 दिन की मनी बैक गारंटी प्रदान करते है. यदि आप एक solid, सस्ती होस्टिंग विकल्प की तलाश कर रहे हैं, तो ग्रीनजीक्स आपके लिए एक आकर्षक विकल्प है. जिस पर आपको विचार जरूर करना चाहिए.
GreenGeeks के Chicago, Phoenix, Montreal और Amsterdam में डेटासेंटर हैं. इन स्थानों पर एक Wide geographic spread है, जो ग्राहकों की साइटों को तेज़ी से लोड करने में मदद करता है.
सभी डेटासेंटर में एक Dual-city power grid, battery back up और ऑनसाइट डीजल जनरेटर की सुविधा है, जो सर्वर अपटाइम सुनिश्चित करने में मदद करते हैं. वे अग्नि शमन प्रणाली भी प्रदान करते हैं और 24/7 निगरानी की जाती है. ये 150 से अधिक देशों में फैले ग्राहकों को एक बेहतर वेब होस्टिंग अनुभव प्रदान करता है.
ग्रीनजीक्स अपने ग्राहकों को सुपर फास्ट वेब अनुभव प्रदान करने के लिए भी प्रतिबद्ध है. आपकी योजना के बावजूद, आपको SSD संग्रहण भी मिलेगा, जो आपकी साइट के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए सिद्ध होता है.
आपको अपनी एप्लिकेशन को कुशलतापूर्वक सेवा देने और Cloudflare CDN Integration – आपकी साइट को गति देने के लिए बनाए गए है. सर्वश्रेष्ठ CDN नेटवर्क्स में से एक – इन -बिल्ट कैशिंग तकनीक जैसी कुछ बेहतरीन स्पीड तकनीकें भी आप प्राप्त करेंगे.
GreenGeeks Review Summary in Hindi
Greengeeks Shared Hosting features
Shared hosting (web hosting plan) एक बिगिनर के लिए बेस्ट होती है या आपकी साइट पर कम ट्रैफिक है. तब भी ये बेस्ट है. greengeeks shared hosting में आपको Unlimited – Disk Space, Bandwidth, E-mail Accounts, MySQL Databases मिल जाता है.
साथ ही 1 Website से लेकर Unlimited Websites को होस्ट करने की सुविधा, Free SSL, CloudFlare CDN, CPU Cores 2-3, Physical Memory 1-2 GB, Developer Tools, 30-Day Money-Back Guarantee आदि मिल जाते है.
WordPress Hosting features
यदि आप एक WordPress blog बनाने की सोच रहे है. तो greengeeks की WORDPRESS HOSTING आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. जिसमे आपको 3 प्लान देखने को मिलते है 1) Lite 2) Pro 3) Premium जो सभी के बजट और जरुरत के हिसाब से एकदम परफेक्ट बैठते है इसमें आपको Unlimited – Web Space, Data Transfer,
E-mail Accounts, Databases और साथ ही 30-Day Money-Back Guarantee, 1 Website से Unlimited Websites को होस्ट करने की सुविधा, 1st Year के लिए Free Domain Name, Free Nightly Backup, Free CDN, WordPress Installer/Updates, LSCache, 300% Green Energy Match आदि मिल जाता है.
आप कोई प्लान को चुन सकते है. मैं आपको Pro प्लान Recommend करूँगा. क्युकि इसमें आपको लगभग हर चीज Free या Unlimited मिल जाती है.
अन्य फीचर
- होस्ट अनलिमिटेड डोमेन (प्रो और प्रीमियम प्लान)
- मुफ्त डोमेन नाम
- फ्री वेबसाइट माइग्रेशन
- मुफ्त डेटा बैकअप और मुफ्त डेटा Restore (प्रति माह एक बार)
- Free seo और Marketing Tools
GreenGeeks Review Summary in Hindi
क्या GreenGeeks होस्टिंग बेस्ट है?
यदि आप भी ये जानना चाहते है कि GreenGeeks होस्टिंग आपके वेबसाइट या ब्लॉग के लिए एक अच्छी होस्टिंग है या नहीं? इसे जानने के लिए इसके फायदे और नुकसान के बारे में चर्चा कर लेते है.
फायदे (Advantage)
- Eco-friendly: 300% green hosting
- Excellent सर्वर प्रदर्शन: सभी परीक्षणों में Rated A
- चार सर्वर स्थानों की पसंद
- सुविधाजनक और newbies के अनुकूल
- सहायक ग्राहक सहायता और User knowledge-base
नुकसान (DisAdvantage)
- सेटअप शुल्क (15 डॉलर) जो किसी भी शर्त में वापिस नहीं किया जायेगा।
- Renewal के दौरान मूल्य में वृद्धि
इसके फायदे और नुकसान को देखने के बाद मैं आपको ग्रीनगीक्स होस्टिंग जरूर रेकमंड करूँगा. यदि आप फिर भी कंफ्यूज है. तो आप इस वेबसाइट को चेक कर सकते है
जो greengeeks पर होस्ट है.https://www.hostscore10.xyz/
Greengeeks होस्टिंग कैसे ख़रीदे?
70% का डिस्काउंट प्राप्त करने के लिए सबसे पहले ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे. जिससे आप ग्रीनगीक्स की साइट पर रेडिऐक्ट हो जायेंगे।
आपको इनके पास 4 टाइप के होस्टिंग मिल जाती है.
1) Web Hosting 2) WordPress Hosting 3) VPS Hosting 4) Reseller hosting
यदि आपके पास बजट कम है या आपने अपनी वेबसाइट अभी अभी शुरू की है. इसलिए उस पर ट्रैफिक भी कम होगा. इसलिए आप Web Hosting Plan को चुन सकते हो. जिसे shared hosting plan भी कहते है.
यदि आप WordPress पर Blog शुरू करना चाहते हो तो इनके पास इसके लिए एक बेस्ट प्लान मौजूद है. जिसे WordPress Hosting प्लान नाम दिया गया है.
VPS Hosting और Reseller hosting को बारीकी समझने के लिए मेरी पिछली पोस्ट पढ़े. अभी मैं आपको शार्ट में बताता हु. यदि आपकी साइट पर ज्यादा ट्रैफिक है या आप अपनी होस्टिंग में फुल कण्ट्रोल चाहते है. तो आप VPS Hosting को चुन सकते है.
Reseller web hosting की मदद से आप web hosting provider बन सकते हैं. Reseller Hosting से आप दूसरे डोमेन के लिए एक शेयर्ड होस्टिंग प्रोवाइडर कर सकते हैं, इस होस्टिंग की मदद से आप अपना खुद का एक छोटा Hosting Company बना सकते हैं, जिसमें आप दूसरे लोगों को shared hosting प्रोवाइड करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.
हर प्लान के अंदर आपको सभी के जरुरत के हिसाब से 3 अलग प्लान मिल जाते है. आप भी जरूरतानुसार कोई प्लान चुन सकते है. आप में से बहुत से लोग वर्डप्रेस पर ब्लॉग या वेबसाइट शुरू करना चाहते होंगे.
इसलिए मैं आपको बताता हु कैसे आप WordPress hosting खरीद सकते है. ठीक ऐसे ही स्टेप को follow करके आप किसी दूसरे प्लान को भी चुन सकते है.
- आप सभी Plan details में देख चुके होंगे कि ग्रीनगीक्स आपको होस्टिंग के साथ में फ्री डोमेन प्रोवाइड करवाता है. आप कोई भी डोमेन नाम चुन सकते है या आपके पास पहले से कोई डोमेन नाम है तो उसे एंटर करे.
- इस तरह आप होस्टिंग खरीद सकते है.
- Hosting details आपको ग्रीनगीक्स द्वारा ईमेल कर दी जाएगी.
- जिसके बाद आप अपने अकाउंट में लॉगिन करके अपनी होस्टिंग को यूज़ कर सकते है.
Conclusion
आज हमने जाना कि GreenGeeks से होस्टिंग कैसे ख़रीदे? (GreenGeeks review)उम्मीद करता हु. आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी. इसलिए इसे शेयर जरूर करे.